समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 12 अप्रैल 2025 शनिवार

//////////////////////
सायबर धोखाधड़ी एवं डिजिटल साक्षरता का जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
मंदसौर। मल्हारगढ़ के ग्राम पहेड़ा में संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति द्वारा आईशर फाउण्डेशन के वित्तीय सहयोग से डिजिटल साक्षरता एवं डिजिटल साईबर फ्राड विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मॉस्टर ट्रेनर आई. एच. मुन्सरी, रिटायर्ड जिला सहकारी बैंक अधिकारी, नोडल आॅफिसर नाबार्ड वित्तीय साक्षरता द्वारा डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं साइबर फाड विषय पर उपस्थित ग्रामीण जनो को विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि किस प्रकार साइबर ठग आपकी जमा पूंजी को विभिन्न आधुनिक तरीके से ठग सकते है। इसके लिये सर्तकता जरूरी है। डिजिटल सर्तकता रहेगी तो, कोई भी आपको नुकसान नहीं पहुचा पायेगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ पहेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश लौहार द्वारा सरस्वती पूजन के साथ किया गया। संस्था के ट्रेनर श्री प्रवीण शर्मा द्वारा उपस्थित जनो को साईबर फाड व सोशल मिडिया प्लेटफार्म, आॅनलाईन पेमेन्ट, फर्जी वेबसाईट आदि के बारे में उदाहरण सहित रोचक जानकारी से अवगत कराकर सावधान रहने हेतु जानकारी दी गई। कार्यशाला में मॉस्टर ट्रेनर श्री प्रवीण शर्मा द्वारा वर्तमान समय में मोबाईल से होने वाली वित्तीय धोखाधड़ी की सत्य घटनाओ से ग्रामीण जन को बताकर जागरूक रहने को कहा किसी भी प्रकार का ओटीपी या लिंक शेयर नहीं करना नही तो आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है, सर्तकता ही बचाव है एवं डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई कानुन नहीं होता है। ऐसा कोई भी अधिकारी नही कर सकता है, जानकारी दी गई। संस्था के श्री भरत रामनानी द्वारा उपस्थित जनो का रजीस्ट्रेशन किया गया एवं सर्तकता किट दी गई, जिसमे साईबर जागरूकता पेम्पलेट, बजट डायरी, पेन दिये गये । संस्था के ट्रेनर श्री राजेश जोशी द्वारा साईबर जागरूकता के बारे में बताते हुए उपस्थित जनो से सवाल जवाब किए गए सही उत्तर देने वाले को इनाम भी दिया गया। पहेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि श्री मुकेश लौहार द्वारा सभी उपस्थित जन को साईबर ठगी के बारे में बताकर साईबर ठगी से सावधान रहने को कहा साथ ही उनके द्वारा आईशर फाउण्डेशन एवं संस्था अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति का आभार व्यक्त किया एवं कहा की आगे भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किय जाये ।
नरवाई के उचित प्रबंधन हेतु कृषकों में जागरूकता लाने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मंदसौर 11 अप्रेल 2025/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि जनपद अध्यक्ष श्री बसन्त शर्मा एवं उप संचालक कृषि श्रीमती अनिता धाकड़ द्वारा कृषि कार्यालय परिसर से फसल अवशेष/ नरवाई प्रबंधन हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न ग्रामों में पहुँचेगा, जहाँ किसानों को नरवाई में आग लगाने से होने वाले नुकसानो और नरवाई प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी जाएगी | साथ ही किसानों को नरवाई प्रबंधन हेतु हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर सहित नरवाई प्रबंधन में सहायक अन्य उपायों के बारे में बताया जायेगा |
कृषक भाईयों से अपील है कि वे गेंहू फसल कटाई उपरांत फसल अवशेष को ना जलायें तथा इसका उचित प्रबंधन कर मिट्टी की उपजाउ क्षमता को बनाये रखने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर कृषि अभियांत्रिकी सहीत कृषि विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
==============
जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण हेतु तालाब गहरीकरण हेतु लगातार किया जा रहा श्रम दान
मंदसौर 11 अप्रेल 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहा है। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम जिले कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे है। वही कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है। उसी श्रंखला में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत ब्लॉक सीतामऊ कयामपुर में प्राचीन ओखाजी की बावड़ी पर सफाई और सरंक्षण हेतु ,जनअभियान परिसद के नावांकुर संस्थान, प्रस्फुटन सी एम सी एल डी पी छात्र,सरपंच,व वरिष्ठ सामाजिक संगठन व कार्यकर्ताओं द्वारा श्रम दान कर सफाई कर शपथ ली गयी जल की पूजा अर्चना कर जल की महत्ता बताने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभिनव प्रयास किए गया।
============
ग्राम निपानिया मे तुमबड़ नदी के किनारे श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया
मंदसौर 11 अप्रेल 25/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मंदसौर के धुंधडका सेक्टर में जिला समन्वयक तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति लामगरी द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान को लेकर विभिन्न गतिविधि आयोजित की गई। जिसके तहत अंबाजी धाम निपानिया मे तुमबड़ नदी के किनारे श्रमदान कर जागरूकता का संदेश दिया इस अवसर पर सभी से जलदूत बनने एवं इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया ।
================
स्लॉट बुक होने के बाद ही उपार्जन केंद्र पर अपनी उपज को विक्रय करने हेतु उपार्जन केंद्र पर लाए
गेंहू खरीदी का कार्य 5 मई तक किया जायेगा
मंदसौर 11 अप्रेल 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर शासन के निर्देशानुसार पंजीकृत किसानो से गेंहू खरीदी का कार्य प्रचलित है। गेंहू खरीदी का कार्य 5 मई 2025 तक किया जायेगा। समस्त किसान बंधु धैर्य रखते हुए स्लॉट बुक होने के बाद ही उपार्जन केंद्र पर अपनी उपज को विक्रय करने हेतु उपार्जन केंद्र पर लाए ताकि आपको किसी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही सभी किसान बंधु किसी भी प्रकार की जल्दबाजी नहीं करें एंव किसी भी बिचोलिए/ दलाल को किसी प्रकार का कोई भुगतान नहीं करें एंव बारदाना का वजन शासन के नियमानुसार 580 ग्राम प्रति बैग (बोरे) के मान से तय किया गया है इससे अधिक तोल नहीं करवाए।
==================
सभी पात्र हितग्राहियों ईकेवायसी 30 अप्रेल 25 तक अनिवार्य रूप से करवायें – जिला आपूर्ति अधिकारी
मंदसौर 11 अप्रेल 25/ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा बताया कि भारत शासन द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी 30 अप्रेल 25 तक किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुए है।
मंदसौर जिले में 247754 परिवारों के 1016349 सदस्यों द्वारा वर्तमान में राशन प्राप्त किया जा रहा है, जिसमे से 860016 सदस्यों द्वारा अपनी ई के वाय सी करवाई गई है। शेष रहे 156333 सदस्यों की ईकेवायसी 30 अप्रेल 25 तक जिले में विशेष अभियान चलाकर ईकेवायसी का र्का किया जा रहा है। शासन के निर्देशानुसार समय सीमा में समस्त पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी नहीं होने पर वितरित किया जा रहे खाद्यान से वंचित हो सकते है । समस्त पात्र हितग्राही 30 अप्रेल 25 तक ई के वाय सी विशेष अभियान में अपनी ईकेवायसी करवाए एंव राशन बंद होने जेसी असुविधा से बचे।
=================
एक बार पुनः पुस्तक मेला का आयोजन 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित होगा
अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के उत्साह और डिमांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय
मंदसौर 11 अप्रैल 25/ डीपीसी श्री शुक्ला द्वारा बताया गया कि, एक बार पुनः पुस्तक मेला का आयोजन 13 अप्रैल से 14 अप्रैल तक संजय गांधी उद्यान मंदसौर में आयोजित होगा। अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के उत्साह और डिमांड को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय लिया है। कलेक्टर ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण एजेंसी से चर्चा कर कार्यों का निरीक्षण किया
विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रेल कोआयोजित होगा
मंदसौर 11 अप्रैल 25/ विद्युत विभाग अधीक्षणयंत्री द्वारा बताया गया कि विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों के निराकरण हेतु वृत्त स्तर पर न्यायिक शिविर 16 अप्रेल को आयोजित होगा। शिविर श्रम कल्याण केंद्र, चंबल कॉलोनी, मंदसौर में दोपहर 03:00 बजे से 05:00 बजे तक एक न्यायिक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में मंदसौर, मल्हारगढ़, गरोठ एवं सीतामऊ संभागों के विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा प्रस्तुत लिखित परिवादों की सुनवाई फोरम सदस्यों की उपस्थिति में की जाएगी।
शिकायत पंजीयन हेतु आवेदन पत्र उपभोक्ताओं को कार्यालयों में निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे हैं,शिकायतें 16 अप्रैल 2025 को शिविर स्थल पर भी स्वीकार की जाएंगी। संबंधित सभी विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि वे अपनी लंबित शिकायतों का निराकरण हेतु समय पर उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाएं।
=================
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 11 अप्रैल 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच, राज्यमार्ग एस एच, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (एस एच) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है। इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
=================