समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 10 अप्रैल 2025 शुक्रवार 2024

/////////////////////////////////
पँछी बचाओ अभियान थीम पर निःशुल्क सकोरे वितरण
राधा स्वामी सत्संग के बाहर सर्किट हाउस के पास लगी शराब दुकान को हटाने के निर्देश

==============
शिव महिमा वेयरहाउस पर समिति प्रबंधक की मनमानी सामने आई
शामगढ़ – मंदसौर जिले के शामगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम आकली दीवान सोसायटी से जुड़े शिव महिमा वेयरहाउस पर समिति प्रबंधक की मनमानी सामने आई है। खजूरी पंत निवासी किसान दुर्गा शंकर धाकड़ कल बीती रात 9 बजे स्लॉट बुक होने के बाद अपनी मसूर व चने की फसल लेकर आकली दीवान वेयरहाउस पहुंचे थे। यहां प्रबंधक संजय चौहान द्वारा शाम को 4:00 बजे कहा कि चने की फसल सोमवार को लेकर आईये क्योंकि बारदान खत्म हो गए हैं। जब प्रबंधक संजय चौहान से फोन पर चर्चा की गई तो उनका कहना था कि संबंधित किसन का मसूर तोल दिया गया है लेकिन चने के लिए बारदान नहीं है। इधर जब किसान दुर्गा शंकर धाकड़ ने बारदान का जायजा लिया तो जानकारी है सामने ही की एक कमरा बारदान से भरा पड़ा है।
सरकार से जुड़े नुमाइंदे किसानों को बेवजह परेशान कर रहे हैं।कल रात 9 बजे चने की फसल लेकर आया किसान यदि आज शाम को 4:00 बजे वापस घर जाएगा और सोमवार को वापस आएगा तो उसकी है मालिक कौन देगा। उसकी फसल लागत का खर्च कैसे निकल पाएगा।
एक सवाल प्रबंधक संजय चौहान से यह पूछना लाजमी है कि यदि बारदान सुबह ही खत्म होने वाले थे तो किसानों को बेवजह क्यों रोका गया?
================
प्रतियोगी परीक्षा के चयन के लिए समय प्रबंधन आवश्यक
उत्कृष्ट विद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन कार्याशाला आयोजित हुई
मंदसौर 09 अप्रेल 2025/ लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट उमावि, मंदसौर में कैरियर मार्गदर्शन कार्याशाला आयोजन हुआ। कार्यशाला के दौरान विचार विकासखंड शिक्षा अधिकारी मंदसौर श्री आनंद डाबर, संस्था प्राचार्य डॉक्टर विनीता प्रधान, कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी श्रीमती सुरभि शर्मा, श्री बाबूलाल जोशी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
विद्यार्थियों को अभी से अपने लक्ष्य तय करने तथा इसी के आधार पर विषय चयन करने को कहा। प्रतिदिन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छोटे-छोटे आयाम तय करें, जिसको जीवन में उतार कर सफलता का मार्ग प्रशस्त किया जा सकता है, प्रतिदिन समाचार पत्र के साथ सोशल मीडिया का अध्ययन करके अपने ज्ञान को अपडेट रखना चाहिए, लिखित परीक्षा में साक्षात्कार के लिए अलग से योजना बनाना होती है, जिस क्षेत्र में कार्य करना है उसके प्रत्येक पहलू का अध्ययन करना होगा।
कार्यक्रम में जिला स्तरीय ‘परीक्षा पर चर्चा-2025’ के कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरुष्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने कैरियर मार्गदर्शन के संबंध में अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अतिथि के सम्मुख प्रश्न किए। जिनका समाधान कारक उत्तर द्वारा दिया गया। साथ ही अकादमिक सत्र 2025-26 में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने हेतु आपने विद्यार्थियों को प्रेरित किया।
==============
कलश यात्रा निकाल कर दिया महिलाओं ने जल संरक्षण का संदेश
मंदसौर 9 अप्रैल 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहा है। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम जिले कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे है। वही कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है। उसी श्रंखला में कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा निकालकर लोगों जागरूक किया l जल की पूजा अर्चना कर जल की महत्ता बताने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभिनव प्रयास किए गया।
==============
मप्र जन अभियान परिषद मल्हारगढ़ द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान और डिजिटल फ्राड के अंतर्गत पहेडा़ ग्राम में जागरूकता कार्यक्रम
मन्दसौर 8 अप्रेल 25/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड मल्हारगढ़ गांव पहेडा में ब्लॉक समन्वयक श्रीमती अर्चना भट्ट के मार्गदर्शन में नवांकुर संस्था प्रीतम शिक्षा एवं समाज कल्याण सेवा समिति छोटी गुड़भेली संस्था के सहयोग से डिजिटल फ्राड और जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से ग्रामीणों को जल संरक्षण और संवर्धन के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ जन सहभागिता को आगे बढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत रात्रिकालीन चौपाल में ग्रामीणों को जल संवर्धन और संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जागरूकता कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों को जल शपथ दिलाई गई।
================
ग्रीष्म ऋतु में पशुओं का हीट स्ट्रोक से बचाव
मंदसौर 9 अप्रैल 25/ उपसंचालक पशुपालन विभाग द्वारा बताया गया है कि ग्रीष्म ऋतु में माह अप्रैल, मई जुन में अत्यधिक तापमान होने से पशुओं पर इसका सीधा असर होता है। हीट स्ट्रोक होने पर पशु सुस्त हो जाते है, पशु सिर नीचे रखते हुये मुँह खोल कर साँस लेते है। पशु के शरीर का तापमान बढ जाता है पशु के मुँह से लार गिरती है श्वांस गति बढ़ जाती है एवं नाक व नथुने सुख जाते है। पशु का दुग्ध उत्पादन अचानक कम हो जाता है। हीट स्ट्रोक से बचाव हेतु पशुओं को चारा दाना सुबह जल्दी एवं देर शाम को दे क्योंकि इनके पाचन से शरीर में उष्मा पैदा होती हैं। दिन में पशुओं को हरा चारा देवे इससे आवश्यक खनिज तत्व एव पानी की पूर्ति होगी। पशुओं को स्वच्छ ठंडा जल दिन में चार से पांच बार पिलाये । पशुओं को रखने का स्थान साफ एवं खुला हवादार होना चाहिये। पशुशाला में टाट बोरिया आदि भिगोकर लगा सकते है। पशुशाला में पखे एवं पानी के फव्वारे भी उपयोग कर सकते हैं। पशुओं को सुबह शाम ठंडे पानी से नहलाये ।
प्रदेश में निरंतर बढ़ रहा है सिंचाई का रकबा
मल्हारगढ़ (शिवना) दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को मंत्रिपरिषद की स्वीकृति
मंदसौर 9 अप्रेल 2025/ जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा है कि प्रदेश में बेहतर जल प्रबंधन, जल संरक्षण एवं विभिन्न सिंचाई योजनाओं के माध्यम से सिंचाई का रकबा निरंतर बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न मंत्रि-परिषद की बैठक में पार्वती-कालीसिंध-चम्बल लिंक परियोजना अंतर्गत मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ (शिवना) दाबयुक्त सूक्ष्म सिंचाई परियोजना लागत राशि 2932 करोड़ 30 लाख रूपये, सैंच्य क्षेत्र 60 हजार हैक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत परियोजना से मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील के 32 ग्राम एवं मंदसौर तहसील के 115 ग्राम लाभान्वित होंगे।
जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि इस परियोजना की कुल लागत 3104 करोड़ 60 लाख रूपये है तथा इससे मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ एवं मंदसौर तहसील के 60 हजार हेक्टेयर भूमि में सिंचाई होगी एवं 147 ग्रामों के लगभग 35 हजार किसान परिवार लाभान्वित होंगे। परियोजना अंतर्गत शिवना नदी में बैराज का निर्माण कर वर्षा ऋतु में पम्पिंग के माध्यम से जल उद्वहन कर ग्राम पीथाखेड़ी जागीर में बैलेसिंग रिजर्वायर में जल का संग्रहण कर 44 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में और गांधी सागर बांध में जल उद्वहन कर काकासाहेब गाडगिल में जल प्रवाहित करते हुए 15 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में इस प्रकार कुल 60 हजार हैक्टेयर में सिंचाई की जाएगी। परियोजना में 133.22 हैक्टेयर निजी भूमि, 42.50 हैक्टेयर वन एवं 630.28 हैक्टेयर शासकीय भूमि प्रभावित होगी। मंत्री श्री सिलावट ने बताया कि परियोजना के तहत बैराज, इंटेकवेल, पंप हाउस, राजिंग मैन, पाईप नेटवर्क, वितरण प्रणाली एवं स्काडा कार्य प्रस्तावित है।
==================
प्रदेश के विद्यालयों में अवकाश अवधि घोषित
स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किये आदेश
मंदसौर 9 अप्रेल 2025/ स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र वर्ष 2025-26 के लिये समस्त विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रों के लिये अवकाश अवधि घोषित की है। इस संबंध आज स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किये है। ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून 2025 तक अवकाश विद्यार्थियों के लिये, 1 मई से 31 मई 2025 तक़ अवकाश शिक्षकों के लिये, दशहरा अवकाश 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 तक अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये, दीपावली अवकाश 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 तक अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये, शीतकालीन अवकाश 31 दिसम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक अवकाश विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये होगा ।
============
प्रदेश में ट्रांसमिशन लाइनों एवं एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब स्टेशनों की हो रही है असेट मेपिंग
मंदसौर 9 अप्रेल 2025/ मध्यप्रदेश पॉवर ट्रांसमिशन कंपनी(एम.पी. ट्रांसको) प्रदेश की अपनी ट्रांसमिशन लाइनों एवं एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब स्टेशनों की असेट मेपिंग करवा रहा है। इससे जहां ट्रांसमिशन एलीमेंटस का डिजीटल डाटा एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगा ,वहीं किसी भी इमरजेंसी के समय मटेरियल मैनेजमेंट टाइम और व्यवधान को न्यूनतम करने में सहायता मिलेगी। एम.पी. ट्रांसको के मुख्य अभियंता श्री आर.के. मिश्रा ने बताया प्रदेश की 27900 कि.मी. लाइनों एवं 416 सब स्टेशनों में यह असेट मेपिंग का कार्य चल रहा है। इसके लिये सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेशबोर्ड के निर्माण का कार्य भी करना है। अलग-अलग मॉडयूल में जानकारी संरक्षित की जा रही है। ट्रांसमिशन कंपनी के लाइन मेंटनेन्स कार्मिकों के साथ सबस्टेशन प्रभारी के मोबाईल पर ऐप से यह पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी।
सर्वे ऑफ इंडिया के मैप पर की जा रही है मेपिंग
ट्रांसमिशन एलीमेंट्स की मैपिंग सर्वे ऑफ इंडिया के मैप को आधार बनाकर की जा रही है जिससे डेटा की सटीक प्रमाणिकता रहेगी।
जीपीएस प्रणाली के उन्नत संस्करण
डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम(डीजीपीएस) के उपयोग से 1 सेंटीमीटर से 1 मीटर तक के स्थान में सटीकता से मैपिंग हो रही है।
यह हैं फायदे
असेट मैपिंग से ट्रांसमिशन टॉवरों में कोई समस्या आने पर टॉवर की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी त्वरित मिल जायेगी। ट्रांसमिशन कंपनी के सभी एलीमेंटस का डिजीटाइजेशन होने से व्यवस्थित रिकार्ड रखने में आसानी रहेगी, साथ ही मोबाईल ऐप पर भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। इस मैपिंग में ट्रांसमिशन कंपनी की भूमि का भी रिकार्ड उपलब्ध रहेगा।डेशबोर्ड पर विस्तृत जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगी।जरूरत के पार्टस, उपकरण आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलने से सुधार कार्य और मटेरियल के इंतजामों में लगने वाले समय में कमी आयेगी। सर्वे ऑफ इंडिया के मेप पर की जा रही मैपिंग के अलावा कंपनी सर्वे एवं सॉफ्टवेयर डेवलप करने का कार्य भी कर रही है।
==============
बलात्कार के झूठे मामले में फसाने की धमकी देकर लूटपाट करने वाले आरोपियों को न्यायालय ने सुनाई सजा
अपर लोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा द्वारा बताया गया कि मामला वर्ष 2020 का होकर फरियादी नंदकिशोर ने पुलिस थाना मल्हारगढ़ जिला मंदसौर पर इस आशय की मौखिक रिपोर्ट की कि वह एलआईसी एजेंट का काम करता है दिनांक 10.11.2020 को उसके मोबाइल पर एक महिला का कॉल आया, जिसने उसे एल.आई.सी की पॉलिसी लेने के लिये मल्हारगढ़ बुलाया, तब वह दिनांक 17.11.2020 को दिन में करीब दो बजे उसकी मोटरसाईकल से मल्हारगढ़ आया जहां फोन करने वाली महिला मिली एवं उससे अन्यन्त्र चलने के लिये कहा, वह उस महिला को बिठाकर थोडा आगे नीमच रोड पर गया तो उस महिला ने आगे जंगल में चलने का कहा। उसने जंगल मे जाने से मना कर दिया तभी दो मोटरसाइकिल पर दो औरते दो आदमी आकर उसका रास्ता रोककर कहने लगे की हमारी पायल को बिगाड रहा है। उक्त सभी एक दुसरे को ममता कुशालीबाई, भय्यू व श्यामलाल नाम से बोल रहे थे। इन लोगों ने उसकी जेब से मोबाइल, पर्स, व उसमें रखे तीन हजार रूपये, आधार कार्ड, एलआईसी आईडी छिन लिये एवं उसके खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट लिखवाने का कहने लगे तभी उसका परिचित कारूलाल गोस्वामी आया जिसने आकर रिपोर्ट लिखाने से मना कर आपस में समझने को कहा तो चारो लोगो ने तीन लाख रूपये की मांग की। उसने इन लोगों को डर के मारे पचास हजार रूपये देने का कहा तो उसे मोटरसाइकिल से मनासा ले गए जहां उसने हरलाल से पचास हजार रूपये मंगवाकर आरोपीगण को दिये और आरोपीगण रूपये लेकर चले गए। इस रिपोर्ट पर से पुलिस थाना मल्हारगढ़ पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 242/2020 पंजीबद्ध किया गया आरोपीगण को गिरफ्तार किया गया एवं आवश्यक विवेचना उपरांत अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया है।
अभियोजन पक्ष की और से न्यायालय में कुल 12 साक्षियों के कथन कराये गये है, एवं 25 दस्तावेज प्रमाणित कराये गये अभियोजन पक्ष के तर्कों से सहमत होते हुवे माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण श्यामलाल उर्फ समरथ पिता गंगाराम मोगिया नि ग्राम सावन, गुलाम हैदर उर्फ भय्यु पिता अब्दुला अजीज शेष नि. ग्राम बादरीपुरा (रामपुरा), नाथीबाई उर्फ सुगन पुखईया पति गुलाम हैदर निवासी भारखेडी, कुशालीबाई पति श्यामलाल मोगिया नि. सावन, ममताबाई पति कारूलाल उर्फ करण गोस्वामी निवासी गोपालपुरा, पायल पति पवन राजपुत निवासी नरसिंहपुरा मंदसौर को 7 वर्ष का सश्रम कारावास एवं एक- एक हजार रूपये से दण्डित किया गया। मामले में सफल पैरवी, लोक अभियोजक तेजपालसिंह शक्तावत एवं अपरलोक अभियोजक भगवतीलाल शर्मा एवं भगवानसिंह चौहान द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन माननीय अतिथियों के द्वारा किया गया। आपके साथ संस्था प्राचार्य डॉ. विनीता प्रधान भी उपस्थित थी। अतिथियों का स्वागत संस्था प्राचार्य डॉ. विनीता प्रधान एवं विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम में जिला स्तरीय ‘‘परीक्षा पर चर्चा-2025’’ के कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में विजेता रहे विद्यार्थियों को भी अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। विद्यार्थियों ने कैरियर मार्गदर्शन के संबंध में अपनी जिज्ञासा को शांत करने के लिए अतिथि के सम्मुख प्रश्न किए, जिनका समाधान कारक उत्तर श्री डाबर द्वारा दिया गया।साथ ही अकादमिक सत्र 2025-26 में उच्च लक्ष्य निर्धारित करने हेतु आपने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कैरियर मार्गदर्शन प्रभारी श्रीमती सुरभि शर्मा ने किया तथा आभार श्री बाबूलाल जोशी ने माना।

मन्दसौर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दलोदा प्रखंड के खंड भावगढ़ की ग्राम समिति बनी द्वारा भव्य व दिव्य तरीके से शोभायात्रा निकालकर रामोउत्सव व संगठन के बोर्ड स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में उपस्थित जिला सत्संग प्रमुख कन्हैयालाल धनगर द्वारा विधि विधान से संगठन के बोट की पूजा अर्चना की गई इसके पश्चात बोर्ड स्थापित किया गया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन भी किया गया।
भव्य एवं दिव्या शोभायात्रा शाम 7 बजे से श्री रामजानकी पक्का मंदिर बनी से प्रारंभ होकर बस स्टेंड होते हुए गांव के मुख्य चौराहे से नगर भ्रमण कर पुनः श्री रामजानकी पक्का मंदिर आकर महा आरती के पश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ।
कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे प्रखंड सह सुरक्षा प्रमुख मनीष कुमावत, भावगढ़ खंड पालक लखन माली, दलोदा खंड मंत्री राहुल प्रजापत, बेहपुर खंड संयोजक लखन बैरागी, बेहपुर खंड सहसंयोजक अर्जुन माली, पाल्या लालमुहा ग्राम अध्यक्ष रामेश्वर धनगर, के साथ ग्राम समिति बनी अध्यक्ष शांतिलाल माली, मंत्री विक्रम लोहार, संयोजक मनीष धनगर, सहसंयोजक राजवीरसिंह सिसोदिया, सत्संग प्रमुख कुलदीप धनगर, सह सत्संग प्रमुख भरत राठौड़, मठ मंदिर प्रमुख संदीप वैष्णव, गोरक्षा प्रमुख यशवंत राठौड़, विद्यार्थी प्रमुख यशवंत धाकड़, सुरक्षा प्रमुख लखन राठौड़, प्रचार प्रसार प्रमुख सुनील धाकड़, के साथ गांव के कई कार्यकर्ता व मातृशक्ति, दुर्गा वाहिनी की बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। आभार ग्राम समिति बनी द्वारा माना गया।