सांसद गुप्ता के प्रयासों से मंदसौर-नीमच वासियों को मिली स्पेशल ट्रेन की सौगात

गर्मियों की छुट्टियों में होगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन
मंदसौर – सांसद सुधीर गुप्ता के प्रयासों से मंदसौर और नीमच वासियों को रेलवे की एक ओर सौगात मिली। गर्मियों की छुट्टियों में साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन रेलवे द्वारा किया जा रहा है। जिसकी सुविधा मंदसौर और नीमच के यात्रियों को मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने विशेष पहल करते हुए काचीगुड़ा से हिसार और हिसार से काचीगुड़ा के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला लिया है।यह ट्रेन 6 राज्यों को जोड़ते हुए चलेगी।
सांसद गुप्ता ने बताया कि यह साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन गर्मी की छुट्टियों के दौरान चलाई जा रही है, जिससे खासकर उन यात्रियों को सुविधा मिलेगी जो अपने गृहनगर या पर्यटन स्थलों की ओर यात्रा करना चाहते हैं। गाड़ी संख्या 07717 काचीगुड़ा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 अप्रैल से 26 जून तक कुल 11 ट्रिप के लिए चलाई जाएगी। यह ट्रेन हर गुरुवार को काचीगुड़ा स्टेशन से शाम 4 बजे रवाना होकर शनिवार को दोपहर 2रू05 बजे हिसार पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 07718 हिसार-काचीगुड़ा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 अप्रैल से 29 जून तक (कुल 11 ट्रिप) चलाई जाएगी, जो हर रविवार रात 11.15 बजे हिसार से रवाना होकर मंगलवार रात 10 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी ।
मंदसौर और नीमच में होगा ठहराव
रेलवे प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 07717 (काचीगुड़ा से हिसार की ओर) मंदसौर रेलवे स्टेशन पर रात 10.46 बजे पहुंचेगी और नीमच 11.29 मिनिट पर पहुंचेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 07718 (हिसार से काचीगुड़ा की ओर) दोपहर 2 बजे नीमच और दोपहर 2.40 मिनिट पर मंदसौर पहुंचेगी, और 2 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होगी।
इस साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा को व्यापक रूप से यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में मलकाजगिरी, मडचेल, कामारेड्डी, निज़ामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड, नांदेड, पूर्ना, बसमत, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेहगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं, चिड़ावा, लोहारू और सादुलपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस स्पेशल ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे। रेलवे द्वारा कोच की संख्या और रूट चयन इस प्रकार से किया गया है जिससे अलग-अलग राज्यों के यात्रियों को इस एक ही ट्रेन से यात्रा करने का अवसर प्राप्त हो। यह रेलसेवा दक्षिण भारत (तेलंगाना) से लेकर हरियाणा के उत्तर-पश्चिमी भागों को जोड़ती है। इसके मार्ग में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान जैसे बड़े राज्यों के प्रमुख शहर और कस्बे भी शामिल हैं।
यात्रियों के लिए लाभ
गर्मियों की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को खास ट्रेनों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, क्योंकि इस समय स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टियां होने के कारण लोग अपने परिवार के साथ यात्रा पर निकलते हैं। साथ ही, यह समय पर्यटकों के लिए भी ज्यादा सक्रिय होता है।