मंदसौरमंदसौर जिला

गौ आरोग्य सेवा समिति ने बेसहारा पशुओं के पेयजल हेतु नगर में लगाई 51 पानी की कुण्डी

गौ आरोग्य सेवा समिति ने बेसहारा पशुओं के पेयजल हेतु नगर में लगाई 51 पानी की कुण्डी

मन्दसौर। बेजुबान पशु पक्षियों हेतु कार्यरत संस्था गौ आरोग्य सेवा समिति मंदसौर द्वारा जनसहयोग से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बेसहारा मुक पशुओं के पेयजल हेतु 51 पानी की कुण्डीया (खेर) रखी गई।

समिति के अध्यक्ष पशु प्रेमी ओम बड़ोदिया ने बताया कि गर्मी प्रतिदिन बढ़ती जा रही है ऐसे में मनुष्य के पेयजल हेतु अनेक स्त्रोत है, प्याऊ खोली जा रही है लेकिन बेजुबान जानवर के पानी और आहार के लिये व्यवस्था नहीं है ऐसे में वह भटकते रहते है। कई जगह गायों को नाली का पानी पीते और कचरे के ढेर से खाना ढूंढते हुए देखा जाता है। हमारा कर्तव्य है कि जिस गाय को हमने माता नाम दिया है व उसके आहार व पेयजल की व्यवस्था करे। गौ आरोग्य समिति ने गाय सहित विचरण करने वाले पशुओं हेतु मंदसौर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में 51 पानी की कुण्डीया (खेर) रखी गई। साथ ही इन कुण्डीयां रखने वाले स्थानों के आसपास के रहवासियों से आग्रह किया है कि वे प्रतिदिन इन खेर में पानी डाले साथ ही पशुओं हेतु आहार की व्यवस्था भी करे।

ओम बड़ोदिया ने समाजसेवियों से आग्रह किया है कि जो भी नगर में पशुओं हेतु कुण्डी (खेर) रखवाना चाहते है वे मोबाइल नं. 7999778926 या 9424034388 पर सम्पर्क कर सकते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}