कार्यालय और जल मंदिर का हुआ उद्घाटन

देव चित्रों के प्रकाशन पर भी रोक लगाने का लिया संकल्प
मन्दसौर । सकल ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी 29 और 30 अप्रैल को परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों के संचालन हेतु कार्यालय और प्यासे कंठों की प्यास बुझाने हेतु जल मंदिर का उद्घाटन सोमवार को किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परशुराम जन्मोत्सव समिति संयोजक एवं जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश दीक्षित, आध्यात्मिक गुरु शिवकरण प्रधान और पूर्व राजस्व अधिकारी रूपनारायण जोशी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन रमेशचंद्र चन्द्रे ने किया व हितेश शुक्ला ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। आभार प्रदर्शन राजेश पाठक द्वारा व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर सकल ब्राह्मण समाज अध्यक्ष दिलीप शर्मा, अरुण शर्मा ,जितेंद्र व्यास ,राजेश शुक्ला, पं. दिलीप दुबे, ललित भारद्वाज ,कृष्णवल्लभ शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश जोशी ,घनश्याम बटवाल ,एडवोकेट अजय सिखवाल, भरत जोशी ,दीपक मिश्रा , रविन्द्र पांडे ,सनत जोशी ,जितेंद्र पांडे, दीपक शुक्ला, नरेंद्र देवा देराश्री ,पुष्कर राज शर्मा ,प्रद्युम्न शर्मा , दिनेश नागर , देवेंद्र दुबे, श्री पंचारिया, श्री अग्निहोत्री सहित मातृ शक्ति के रूप विद्या उपाध्याय ,सीमा नागर , रेखा जोशी , बिंदु चन्द्रे ,प्रियंका राजोरा उपस्थित रही ।
ब्राह्मण समाज ने इस अवसर पर जल मंदिर और कार्यालय का शुभारंभ तो किया ही साथ ही देव चित्रों के प्रकाशन पर भी रोक लगाने का संकल्प किया है । चूंकि छपे चित्रों में देवताओं का अपमान होता है इसलिए यह निर्णय लिया गया ।
इस अवसर पर बताया कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है, और यह वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम की जयंती के रूप में मनाया जाता है। परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।