पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में संकुल स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ

पीएम श्री नवोदय विद्यालय आलोट में संकुल स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ
किशनगढ़ ताल
ठाकुर शंभू सिंह तंवर
स्थानीय पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम 2 में नवोदय विद्यालय समिति क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल के निर्देशानुसार उज्जैन संकुल की 2 दिवसीय संकुल स्तरीय योग प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ प्राचार्य शांतिलाल तेली एवं उप प्राचार्य सुचिता खुराना की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
उज्जैन संकुल की योग प्रतिस्पर्धा के लिये 15 विद्यालयों के 130 विद्यार्थी क्रमश 14,17 एवं 19 वर्षीय समूह हेतु अपने योग एवं आसनों का प्रदर्शन करेंगे एवं क्षेत्रीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए टीम तैयार करेंगे।
योग स्पर्धा के लिये विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय धार,उज्जैन, झाबुआ, शाजापुर, अशोकनगर, दतिया,खरगोन, रतलाम, श्योपुर ,ग्वालियर, शिवपुरी, नीमच,मन्दसौर, आगर,राजगढ़ आदि स्थानों से अपने 19 मार्गरक्षी शिक्षकों के साथ पधारे है जबकि योग प्रशिक्षक एवं निर्णायक की भूमिका में देवी अहिल्या विश्व विद्यालय के योग प्रशिक्षक धर्मेंद्र मालवीय, ललित कुमार उदेनिया, दिव्या वर्मा,शीतल साहू एवं नवोदय विद्यालय के खेल शिक्षकों परवेज खान,शोभा कुमारी एवं योग शिक्षक संतोष कुमार के साथ मिलकर क्षेत्रिय स्तर की श्रेष्ठ टीम तैयार करेंगे जो जुलाई माह में झारसुगुड़ा उड़ीसा में अपना योग प्रदर्शन करेगी।