दलौदामंदसौर जिला
गांव वालों के सहयोग से मौलाना को उमराह मदिना शरिफ के लिए रवाना किए

भुपेंद्र कुमावत
गांव वालों के सहयोग से मौलाना को उमराह मदिना शरिफ के लिए रवाना किए
भावगढ़ के इमाम साहब को गांव वालों के सहयोग से मौलाना अकिल शाह जिन्होने 12 साल तक भावगढ़ जामा मस्जिद में खिदमत कि इस खुशी के अवसर पर गांव वालों ने मोहब्बत के साथ उमरा के लिए रवाना किया ताकि वहा जा कर हमारे गांव व देश के लिए दुआ करेंगे मौलाना को बैण्ड बाजे से गांव के मुख्य दरगाह पर ले जाया गया जामा मस्जिद से बस स्टैण्ड दरगाह गडी दरगाह से नए पिर दरगाह गए जामा मस्जिद आए यहां पर सभी गांव वालों का सहयोग रहा ओर मौलाना को हार पहनाकर एवं एक दूसरे को गले लगाया सभी के बीच में खुशी का माहौल छाया ओर उनको उमराह के लिए मदिना शरिफ के लिए रवाना किए।