मंदसौरमंदसौर जिला
जिम्मेदारों की उदासीनता से ट्रामा सेंटर नहीं बन सका

बंसल ने आंदोलन शुरू करने की दी चेतावनी
मन्दसौर। पार्षद और समाज सेवी सुनील बंसल ने एक वक्तव्य में कहा कि मेडिकल कालेज 400 करोड की लागत से सेकडो बीघा जमीन पर बन कर तैयार हुआ पर केवल 10 हजार वर्गफीट मतलब आधा बीघा जमीन से भी कम चाहिए मंदसौर में ट्रामा सेंटर के लिए लेकिन ये संभव नहीं हो पा रहा है जो जिम्मेदारों की उदासीनता को जाहिर करता है।
श्री बंसल ने कहा कि मंदसौर की जनता बहुत लंबे समय से ट्रामा सेंटर की लड़ाई लड़ रही है। मेडिकल कॉलेज की लड़ाई भी मिशन मन्दसौर के तहत लंबे समय से लड़ी थी। मेडिकल कॉलेज की लड़ाई को जनता ने जीता एवं स्वीकृत होकर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया परंतु ट्रामा सेंटर नहीं बन सका। टामा सेन्टर प्रसोसिंग जिला चिकित्सालय परीसर में ही है ,ओर भी अधिक जगह जिला चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध परंतु पिछले 15 से 20 सालों में अनेक भवन यहां पर बनकर तैयार हो गए परंतु जो अति आवश्यक ट्रामा सेंटर मंदसौर जिला चिकित्सालय की एक महत्वपूर्ण इकाई है उसका नहीं बन पाना निश्चित रूप से किसी न किसी की इच्छा शक्ति का अभाव है।
श्री बंसल ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में लंबे समय से ट्रामा सेंटर शुरू करने की मांग चल रही है। पूर्व में जगह भी चयनित कर ली थी किंतु अज्ञात कारणों से वहां शुरू हुआ काम रोक कर अन्य निर्माण किए गए।
श्री बसंल ने कहा कि मिशन मंदसौर के तहत इस आंदोलन को पुनः लड़ा जाएगा। उन्होंने इस आशय का एक पत्र सांसद द्वय, विधायक और जिला कलेक्टर को लिखा है कि अति शीघ्र मेडिकल का ट्रामा सेंटर के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में जगह चिन्हित कर वहां पर काम चालू कराएं ताकि गंभीर एक्सीडेंट केस में घायलों को उपचार मिल सके व लोगों की बेशकीमती जिंदगी बचाई जा सके। अगर उक्त ट्रामा सेंटर की निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ नहीं होती है तो मंदसौर की जनता द्वारा बैठक बुलाकर इस आंदोलन को तेज किया जाएगा।
श्री बंसल ने कहा कि मंदसौर की जनता बहुत लंबे समय से ट्रामा सेंटर की लड़ाई लड़ रही है। मेडिकल कॉलेज की लड़ाई भी मिशन मन्दसौर के तहत लंबे समय से लड़ी थी। मेडिकल कॉलेज की लड़ाई को जनता ने जीता एवं स्वीकृत होकर मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गया परंतु ट्रामा सेंटर नहीं बन सका। टामा सेन्टर प्रसोसिंग जिला चिकित्सालय परीसर में ही है ,ओर भी अधिक जगह जिला चिकित्सालय परिसर में उपलब्ध परंतु पिछले 15 से 20 सालों में अनेक भवन यहां पर बनकर तैयार हो गए परंतु जो अति आवश्यक ट्रामा सेंटर मंदसौर जिला चिकित्सालय की एक महत्वपूर्ण इकाई है उसका नहीं बन पाना निश्चित रूप से किसी न किसी की इच्छा शक्ति का अभाव है।
श्री बंसल ने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर में लंबे समय से ट्रामा सेंटर शुरू करने की मांग चल रही है। पूर्व में जगह भी चयनित कर ली थी किंतु अज्ञात कारणों से वहां शुरू हुआ काम रोक कर अन्य निर्माण किए गए।
श्री बसंल ने कहा कि मिशन मंदसौर के तहत इस आंदोलन को पुनः लड़ा जाएगा। उन्होंने इस आशय का एक पत्र सांसद द्वय, विधायक और जिला कलेक्टर को लिखा है कि अति शीघ्र मेडिकल का ट्रामा सेंटर के लिए जिला चिकित्सालय परिसर में जगह चिन्हित कर वहां पर काम चालू कराएं ताकि गंभीर एक्सीडेंट केस में घायलों को उपचार मिल सके व लोगों की बेशकीमती जिंदगी बचाई जा सके। अगर उक्त ट्रामा सेंटर की निर्माण की कार्रवाई प्रारंभ नहीं होती है तो मंदसौर की जनता द्वारा बैठक बुलाकर इस आंदोलन को तेज किया जाएगा।