खड़ावदा में एकादशी पर बाल गोपाल वेवाण में विराजमान होकर निकले, भक्तों ने भजनों के साथ नृत्य किया और लगाए जयकारे

******************
खड़ावदा । खड़ावदा में श्री कृष्ण भगवान के जन्मोत्सव के उपलक्ष में ढोल ग्यारस एकादशी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मंदिरों में सुबह से सजावट व विधुत सज्जा की जा रही थी मंदिरों में भगवान की झांकी (वेवाण) सजाये जा रहे थे भक्त जनों की दिनभर मंदिरों में अपार भीड़ थी खड़ावदा में श्री राम मंदिर श्री राम मंदिर बानियाखेड़ी चारभुजा मंदिर (पंडित जी का मंदिर) चारभुजा मंदिर (पोरवाल मंदिर) में वेवाड आकर्षक साज सज्जा से सजाये गये सर्वप्रथम श्री राम मंदिर से वेवाड ढोल के साथ माताजी चौक होते हुए चारभुजा मंदिर पहुंचे यहां पर बानियाखेड़ी से श्री राम मंदिर का वेवाण चारभुजा मंदिर पहुंचे यहां से तीनों मंदिर के वेवाड में रोड होते हुए श्री चारभुजा मंदिर (पोरवाल मंदिर) पहुंचे यहां से चारों मंदिर के वेवाड एक साथ में रोड गरोठ रोड होते हुए अस्पताल चौराहा होते हुए सरकारी स्कूल पर चारों मंदिर के वेवाण में विराजे बाल गोपाल भगवान को पुजारी यशवंत जोशी रामप्रसाद शर्मा बाबू भाई जोशी श्री राम बैरागी ने स्नान कराकर महा आरती का आयोजन किया गया ।फिर मंशा पूर्ण हनुमान जी के मंदिर आरती कर महाप्रसादी जी का वितरण किया गया।