मंदसौरमंदसौर जिला

महिलाओं की सक्रियता से ही समाज सुधार संभव –श्रीमती तिवारी

महिलाओं की सक्रियता से ही समाज सुधार संभव –श्रीमती तिवारी

 मंदसौर( निप्र) श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण सुथार पंचायत चंद्रपुरा महिला मंडल का होली मिलन समारोह आयोजित किया गया इसमें महिलाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर सफल होने वाले प्रतियोगियों को महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी एवं अन्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया इस अवसर पर महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी तिवारी ने कहा कि महिला संगठन पूरी सक्रियता के साथ समाज के गतिविधियों में सहयोग कर रहा है हम सब मिलकर सामाजिक कार्यक्रम को और गति प्रदान करेंगे यही हमारा संकल्प है और संगठन बनाने का यही उद्देश्य है कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया एवं उपस्थित अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत महिला महिला मंडल के पदाधिकारी उपाध्यक्ष श्रीमती संतोष झटावा ,श्रीमती मोनिका झलो या ,कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति तिवारी ,सचिव श्रीमती शशि झलोया, सहसचिव श्रीमती वीणा तिवारी एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने किया इस अवसर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में सफल हुए बालक बालिकाओं को उपहार देकर सम्मानित किया सम्मानित किए गए बालक बालिका इस प्रकार है बैलून गेम बालिका वर्ग में कुमारी वंशिका शर्मा, कुमारी तृप्ति शर्मा ,कुमारी भव्य शर्मा, बैलून गेम में बालक वर्ग से विजित गाजवा, गौतम शर्मा, सानिध्य शर्मा, प्रथम वर्ष से 5 वर्ष तक के बच्चों की मेंढक रेस प्रतियोगिता में आर्या  शर्मा आश्वी तिवारी, अधीक झलोया अन्य खेल में कुलदीप शर्मा, आलिया शर्मा, अयांश शर्मा महिलाओं के राम-राम खेल में श्रीमती शिखा शर्मा श्रीमती भारती झटावा श्रीमती पूजा वध्रवा आदि रहे ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मोनिका झलोया एवं श्रीमती भारतीय तिवारी ने किया इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे महिला मंडल की सहसचिव श्रीमती वीणा तिवारी एवं श्रीमती ज्योति तिवारी थे।  आभार महिला मंडल के  श्रीमती पिंकी हसवार  ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}