23 को सीतामऊ में श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन

सीतामऊ । छोटी काशी कि पावन धरा पर आगामी 22 दिसंबर को शाम 5 बजे ढोल डीजे इत्र पुष्प वर्षा एवं भव्य आतिशबाजी के साथ बाबा श्याम भक्तों का हालचाल जानने सुसज्जित बग्गी में विराजमान होकर नगर का भ्रमण करेंगे। दूसरे दिवस 23 दिसंबर को शाम 7.00 बजे श्री श्याम संकीर्तन का आयोजन मां हिंगलाज साउंड उदयपुर राजस्थान सुप्रसिद्ध भजन गायक भागवत जी सुथार , भजन गायक टू ब्रदर्स विशाल और कुलदीप तथा हम सबके लाड़ले पसंदीदा भजन गायक जीतू जी धोरा के द्वारा मनमोहन बाबा खाटू श्याम के चरणों में मधुर भजनों कि प्रस्तुति दी जाएगी। इस अवसर पर खाटू श्याम बाबा का भाव अलौकिक संगर छप्पन भोग तथा आनंद में श्री श्याम दरबार का आयोजन एवं पित्र पुष्प की वर्षा से धर्म में प्रांगण अलौकिक होगा।
श्री श्याम दरबार के भक्त जनों ने समस्त धर्म प्रेमी जनों से आग्रह करते हुए कहा कि 22 दिसंबर को भव्य निशान यात्रा शाम 5 बजे तथा 23 दिसंबर को शाम 7 बजे बस स्टैंड पर श्री श्याम संकीर्तन दरबार में पधार कर बाबा का आशीर्वाद एवं धर्म लाभ प्राप्त करें।