मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 06 अप्रैल 2025 शनिवार

///////////////////////////////

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेले का शुभारंभ किया

पुस्तक मेला 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक चलेगा

निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को रियायती दर पर मिलेगी पुस्तकें और शैक्षणिक सामग्री

मंदसौर 5 अप्रैल 25/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने संजय गांधी उद्यान मंदसौर में पुस्तक मेले का शुभारंभ किया। निजी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है। यह मेला 5 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलेगा। मेले का समय दोपहर 12:00 बजे से सांय 08:00 बजे तक रहेगा।

पुस्तक मेले का उद्देश अभिभावकों/छात्रों को उचित मूल्य / रियायती दरों पर पुस्तके एवं अन्य शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराना है, मेले में पहली कक्षा से कक्षा 12 वीं तक के छात्रों को अन्य प्रकाशकों की पुस्तको पर प्रिंट रेट से 20 प्रतिशत कम एवं एन.सी.आर.टी. पुस्तके नेट रेट पर उपलब्ध होगी, साथ ही ए-5 कॉपीयों पर प्रिंट रेट से 40 प्रतिशत कम मुल्य पर अभिभावकों एवं छात्रों को उपलब्ध होगी।

पुस्तक मेले में निजी विद्यालयों की गणवेश, टाई, मौजो पर 10 प्रतिशत की छूट रहेगी। मंदसौर जिले में जिला प्रशासन द्वारा पहली बार आयोजित किए गए पुस्तक मेले से अभिभावक पर वित्तिय बोझ कम पड़ेगा। पुस्तक मेले में ओक्सफोर्ड, पियरसन, नवनित, नेक्स्ट एजुकेशन, मेक मिलन, ओरियंटल, ब्लेकसान, E-DAC, गुडलक प्रकाशक एवं अन्य प्रकाशको की पुस्तके केवल मेला अवधि में रियायती दरो पर उपलब्ध रहेगी। मंदसौर जिले के समस्त अभिभावक पुस्तक मेले से रियायती दरो पर पुस्तके एवं शैक्षणिक सामग्री खरीद कर लाभ उठावें।

================

कलश यात्रा निकाल कर दिया महिलाओं ने जल संरक्षण का संदेश

जन अभियान परिषद के नवाचारी कार्य से पानी बचाने हो रहे लोग जागरूक

मंदसौर 5 अप्रैल 25/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अब जन जन का अभियान बनते जा रहा है। जहा एक और नदी तालाब पोखरण सहित जल की महत्ता को लेकर अनेकों श्रमदान और जागरूकता कार्यक्रम जिले कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के कुशल मार्गदर्शन में किए जा रहे है। वही कलेक्टर के निर्देश पर जन अभियान परिषद द्वारा ग्रामीण अंचलो सहित शहर में भी अनेकों जल संगोष्ठी जल शुद्धिकरण हेतु श्रमदान जैसे कार्य किए जा रहे है। उसी श्रंखला में गरोठ विकासखंड के ग्राम बालोदा में कलश यात्रा निकालकर जल का महत्व बताया। जल की पूजा अर्चना कर जल की महत्ता बताने में मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा अभिनव प्रयास किए गया। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल यात्रा, कलश यात्रा एवं संगोष्ठी क़र सुहागले पूजन के साथ महिलाओं ने जल संरक्षण एवं संवर्धन की शपथ ली। जल गंगा संवर्धन अभियान में सक्रिय सहभागिता के साथ पानी के महत्व का जन जन तक संदेश देने का कार्य समस्त मातृ शक्तियों ने किया।

=======================

जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत कवला में दीवार लेखन किया गया

मंदसौर 5 अप्रैल 25/ जन अभियान परिषद ने जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गरोठ विकासखंड के ग्राम कवला में दीवार लेखन का कार्य किया गया। जल गंगा संवर्धन अभियान में जन जागरूकता हेतु दीवार लेखन का कार्य किया जा रहा है। भविष्य में जल संकट से निपटने और नागरिकों को जल का महत्व बताने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सहित जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं। इस अभियान में जनप्रतिनिधि, अधिकारी- कर्मचारी, स्वैच्छिक संगठन हीं नहीं बल्कि आम नागरिक भी इसमें अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान को और प्रभावी बनाने के लिए जिले में प्रतिनिधि जल संरक्षण व संवर्धन के कार्य किये जा रहे हैं।

===============

जिले के संपूर्ण क्षेत्र में नलकूप खनन पर 30 जनू तक प्रतिबंध

मंदसौर 5 अप्रेल 2025/ कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मध्य प्रदेश पेयजल परिक्षण अधिनियम 1986 की धारा 3 संशोधित अधिनियम 2002 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत सम्‍पूर्ण जिले में अशासकीय व निजी नलकूप खनन करने पर 30 जून 2025 तक प्रतिबंध लगाया गया है।

मंदसौर जिले में कोई भी व्यक्ति बिना अनुज्ञा के नलकूप खनन नहीं कर सकेगा । जो व्यक्ति इस आदेश का उल्लंघन करेगा वह अधिनियम की धारा -3 या धारा -4 के उपबंध का उल्‍लंघन करने पर दो हजार रू के जुर्माने तथा दो वर्ष तक के कारावास या दोनों से दण्डित किया गया जायेगा। शासकीय योजना के अंतर्गत किये जाने वाले नलकू उत्‍खनन पर यह आदेश लागू नहीं होगा। इस हेतु अनुज्ञा प्राप्‍त किया जाना आवश्‍यक नहीं होगा।

===============

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण में चौकीदार पद हेतु आवेदन 29 अप्रेल तक आमंत्रित

मंदसौर 5 अप्रेल 2025/ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग, मन्दसौर जिला मन्दसौर में चौकीदार का एक पद आगामी माह में रिक्त हो रहा है। इस हेतु इच्छुक उम्मीदवार जो इस पद हेतु रूचि रखते हों. के आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं। आवेदन पत्र आमंत्रित करने की अंतिम तिथि 29 अप्रैल 2025 निर्धारित की गयी है। उक्त पद हेतु साक्षात्कार 2 मई 2025 को रखा गया है तथा इच्छुक उम्मीदवार स्वयं अपने समस्त उपलब्ध दस्तावेजों सहित साक्षात्कार 2 मई 2025 को कार्यालय समय सुबह11 बजे उपस्थित रहे।

============

संतों का संग ही प्रथम भक्ति के लक्षण है
दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन में स्वामी श्री अनन्तदेवजी महाराज ने कहा

मन्दसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में चैत्र नवरात्र महोत्सव के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय श्री वामदेवज्योतिर्मठ संस्थान वृन्दावन के अनन्त विभूषित परम पूज्यपाद महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अनन्तदेवगिरीजी महाराज के प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से 10 बजे तक दिव्य आध्यात्मिक प्रवचन हो रहे है।
स्वामीजी ने नवरात्रि के षष्टम दिवस अपने आशीर्वचन में कहा कि संत उसे कहते है जो हमेशा सम रहता है। संतों का संग ही प्रथम भक्ति के लक्षण है। आपने कहा कि शरीर जैसे-जैसे कमजोर होता है मन संसार में उतना अधिक आसक्त होता जाता है। यही आसक्ति संतों के संग में हो जाये तो जीव मुक्त (धन्य) हो जाता है।
आपने कहा कि ज्ञान, कर्म, भक्ति ये तीन ही मार्ग है, जो अपने आपको जानने में मुख्य है। ज्ञान योग-वैराग्यवान ही ज्ञान योग का अधिकारी है। जैसा शरीर है वैसी आत्मा नहीं है यह ज्ञान है। शरीर अपवित्र है, आत्मा शुद्ध है, आत्मा नित्य, शुद्ध, बुद्ध, मुक्त है यही ज्ञान है।
स्वामीजी ने कहा कि ‘‘ब्रह्म सत्यं जगन्मिथ्या जीव ब्रह्म नापराः’’ यही ब्रह्म का स्वरूप है।  भगवान से भगवान का नाम बड़ा है। आपने कहा कि आप जैसा ईश्वर की सृष्टि में दूसरा कोई नहीं। यही सत्य है।
स्वामीजी ने कहा कि गोपियों की अभिलाषा है कि नन्दरायजी के बेटे हमें पति रूप में प्राप्त हो यह शास्त्रीय मर्यादा है। पुरुष द्वारा पत्नी प्राप्ति की कामना, स्त्री द्वारा पति प्राप्ति की कामना यह पुण्य कार्य है। लेकिन पुरूष द्वारा स्त्री की चाह या स्त्री द्वारा पुरूष की चाह यह पाप है। यही सनातन संस्कृति की मर्यादा की विशेषता है।
इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीश सेठिया, गुलाबचंद उदिया, कमल देवड़ा, संतोष जोशी, रमेशचन्द्र चन्द्रे, आर.सी. पंवार, राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
=======
क्षत्रिय कुमावत समाज द्वारा रामनवमी रामजन्मोत्सव पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा…..
मंदसौर।क्षत्रिय कुमावत समाज नरसिंहपुरा,नयागांव, रामटेकरी के तत्वाधान मे भव्य राम जन्मोत्सव मनाया जायेगा। दिनांक 5 अप्रैल शनिवार को राम जानकी मंदिर से विशाल वाहन रैली निकाली गयी। व 6 अप्रैल रविवार को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसमें घोड़े, बैंड- बाजे,अखाड़े,31 ढोल के साथ शोभायात्रा नगर में निकलेगी।तत्पश्चात 6 अप्रैल को ही 12:00 बजे आतिशबाजी व ढ़ोल ताशों के साथ भव्य महाआरती नरसिंहपुरा के राम जानकी मंदिर में की जावेगी।मंदसौर मे शोभायात्रा का मार्ग राम टेकरी,महाराणा प्रताप चौराहा,बीपीएल चौराहा, गांधी चौराहा, बसस्टैंड, घंटाघर,शुक्ला चौक, नयापुरा रोड से वापसी नरसिंहपुरा पहुंचेगी। इस अवसर पर अध्यक्ष राधेश्याम बरानिया,सचिव मोहनलाल मारिवार,उपाध्यक्ष राजेंद्र घोड़ेला,नटवर बाथरा , लोकेंद्र कुमावत, गोवर्धन कुमावत,मांगीलाल कुमावत,सत्यनारायण मंडलिया,नानालाल जाजपुरा,चांदमल मंडलिया,गणपत मंडलिया मांडेला आदि उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}