जो ईंटों के भट्टों पर कार्य करता हो खदानों में काम करता हो गिट्टी मशीनों पर कार्य करते हो उनको एक्स -रे जरुर करवाना

कचनारा 01/01 /2025 /जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग मार्गदर्शन में 100 दिवसीय टीबी मुक्त रथ ग्राम सूठी ब्लॉक सीतामऊ तहसील सीतामऊ जिला मंदसौर मध्य प्रदेश में भ्रमण किया गया वाहन चालक जगदीश खींची द्वारा ग्राम वासियों को टीबी के बारे में जागरूक किया टीवी से कैसे बचे समझाया गांव वालों को बोला जो ईंटों के भट्टों पर कार्य करता हो खदानों में काम करता हो गिट्टी मशीनों पर कार्य करते हो उनको एक्स -रे जरुर करवाना आपके गांव में हम एक्स-रे मशीन लेकर आए हैं आप जांच जरुर करवा टीवी से घबराएं नहीं टीवी कोई घातक बीमारी नहीं है इसका इलाज है इससे मरीज ठीक हो जाते हैं दवाई समय पर लेने पर आप चिंता ना करें धूम्रपान शराब आदि सेवन करने वाले सब अपनी जांच एक्स-रे जरूर करवाए सहायक सचिव श्री चेतन पाटीदार जी ने गांव वालों को समझाई दी गांव वाले सभी अपनी जांच जरुर करवाए गांव के कहीं गणमन नागरिक उपस्थित थे।
डॉ नरेंद्र चौहान एवं आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सी एच ओ राहुल कुमार चौधरी एवं टीवी सुपरवाइजर एस टी एस रंजना डामोर एवं सुपरवाइजर संजय कुमार दुबे आदि कर्मचारी भी उपस्थित थे गांव वालों को कहा गया 70 वर्ष वाले हर व्यक्ति को आयुष्मान कार्ड जरूर बनाना हमारे कलेक्टर महोदय का कहना है कि गांव में कोई भी आयुष्मान कार्ड से वंचित न रहे इसलिए आयुष्मान कार्ड जरूर बनवावें।