समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 अप्रैल 2025 शनिवार

////////////////////////////
डोडाचूरा तस्कर को 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000 रूपये से दण्डित
मंदसौर। माननीय अतिरिक्त विशेष न्यायाधीश महोदय, (एन.डी.पी.एस.) मंदसौर द्वारा आरोपी दिलीप पिता बापूलाल, उम्र 33 वर्ष, व्यवसाय खेती/मजदूरी, निवासी- बड़कुआं, थाना मनासा, तहसील मनासा जिला-नीमच को अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा की तस्करी करने के अपराध में दोषी पाते हुए 4 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 25,000 हजार रूपये से दण्डित किया ।
अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी दीपक जमरा द्वारा घटना के संबंध में बताया कि दिनांक 24.06.2018 को थाना मल्हारगढ़ में पदस्थ स.उ.नि. एम.एल. राठौर को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि झार्डा तरफ से एक टैम्पो छोटा हाथी वाहन क्रमांक एमपी 44 जी.ए.-1386 जिसके उपर नीला त्रिपाल बंधा है, साईडों पर परमार मोटर्स बड कुआ लिखा है, जिसमें एक व्यक्ति प्लास्टिक के कट्टों में अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा लेकर आने वाला है, उक्त सूचना विश्वनीय होने से झार्डा रोड़ मनासा पामाखेड़ा के बीच पुलिया के पास नाकेबंदी की गई कुछ देर बाद मुखबिर सूचना अनुसार एक टेम्पों झार्डा तरफ से आया जिसे फोर्स की मदद से रोका, चालक का नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप पिता बापूलाल मेघवाल निवासी बड़कुआं थाना मनासा का रहना होना बताया। उक्त टैम्पों की तलाशी लेने पर उसके अंदर 6 प्लास्टिक के सफेद कट्टों में 40 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा होना पाया गया, उक्त मादक पदार्थ परिवहन के संबंध में आरोपी से पूछे जाने पर कोई वैध लाईसेंस न होना बताया मौके पर मय वाहन के उक्त मादक पदार्थ को जप्त किया जाकर अभियुक्त को गिरफतार कर थाना वापसी पर अपराध क्रमांक 138/2018 पर धारा 8/15 एन.डी.पी.एस.एक्ट की कायमी की गई। समस्त आवश्यक अनुसंधान पश्चात् अपराध प्रमाणित पाये जाने पर यह अभियोग-पत्र सक्षम विशेष न्यायालय में जॉंच/विचारण हेतु प्रस्तुत किया गया।विचारण के दौरान प्रकरण में न्यायालय के समक्ष अभियोजन द्वारा रखे गये तथ्यों एवं तर्कों से सहमत होकर माननीय न्यायालय द्वारा आरोपीगण को दोषसिद्ध किया । प्रकरण में अभियोजन का सफल संचालन विशेष लोक अभियोजक श्री दीपक जमरा द्वारा किया गया ।
==============
जल गंगा संवर्धन अभियान में जल संरक्षण हेतु तालाब गहरीकरण हेतु लगातार किया जा रहा श्रम दान
मंदसौर 4 अप्रैल 25/ जल एक सीमित और बहुमूल्य संसाधन है जो पृथ्वी पर सभी जीवन को बनाए रखता है। बढ़ती वैश्विक आबादी और मौसम के पैटर्न पर जलवायु परिवर्तन के चल रहे प्रभाव के साथ, पानी की कमी एक बढ़ती हुई चिंता बन गई है। इस चुनौती के जवाब में, जल संरक्षण भावी पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण रणनीति के रूप में उभरा है। जल गंगा संवर्धन अभियान एक महत्वपूर्ण पहल है जिसका उद्देश्य नदी, तालाब, पुरानी बावड़ी सार्वजनिक कुआ की स्वच्छता और संरक्षण को बढ़ावा देना है। ईसी कड़ी में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन ने सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति ग्राम बामणी द्वारा सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को जल संसाधनों के संरक्षण में जागरुक करना प्रमुख लक्ष्य है। जल गंगा सवर्धन अभियान 30 जुन तक चलाया जायेगा। इसी कड़ी में आज जल गंगा सवर्धन अभियान के अंतर्गत ग्राम रोज्या में तालाब की सफाई एवं गहरीकरण हेतु ग्रामीणों ने श्रमदान किया। जिसमें नवांकुर संस्था एवं ग्रामीण जनो का सहयोग रहा।
=======
लोकमाता देवी अहिल्याबाई के जीवन दर्शन एवं चिंतन पर व्याख्यान माला आयोजन 6 अप्रैल रविवार को
मन्दसाौर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मन्दसौर द्वारा लोकमाता देवी अहिल्याबाई की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन 6 अप्रैल, रविवार को दोप. 2.15 बजे से कुशाभाऊ ठाकरे ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। इस व्याख्यान माला में मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर व अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ महामंत्री डॉ. गीता भट्ट नईदिल्ली उपस्थित रहेगी जिनके द्वारा देवी अहिल्याबाई के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त किए जाएंगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में म प्र शिक्षक संघ के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री हिम्मतसिंह जैन, प्रांताध्यक्ष डॉ क्षत्रवीर सिंह राठौड़, प्रांतीय महामंत्री श्री राकेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष विनोद कुमार पुनी का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला मंदसौर द्वारा सभी शिक्षक बन्धुओं से कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
======
अज्ञात वाहन से दुर्घटना घायल होने पर 50 हजार रू. की आर्थिक सहायता स्वीककृत
मंदसौर 4 अप्रैल 25/ अज्ञात वाहन से दुर्घटना में घायल होने पर 50 हजार रू. की आर्थिक सहायता राशि की स्वीकृत कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने प्रदान की है। मोटरयान दुर्घटना पीडित प्रतिकर स्कीम 2022 के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल होने पर आर्थिक सहायता का प्रावधान है। इस प्रावधान के तहत अज्ञात वाहन से घायल होने पर अशोक पिता मोहन लाल जटिया निवासी नरसिंह पुरा मंदसौर 50 हजार रू. की आर्थिक सहायता मंजूर कि गई।
=========
हज 2025 – मुम्बई से जाने वाली फ्लाइट का शेड्यूल जारी
यात्रियों को अपनी फ्लाइट की जानकारी मैसेज के जरिए मिलेगी
उक्त जानकारी देते हुए अध्यक्ष जिला हज कमेटी मन्दसौर शाहिद निज़ामी ने बताया कि हज 2025 के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया ने फ्लाइट शेड्यूल जारी किया है, जिसमें मुम्बई एम्बार्केशन पाइंट से जाने वाली फ्लाइटों की तारीख और वक्त बताया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुंबई से कुल 73 फ्लाइटें हज के लिए रवाना होंगी, जिसमें पहली फ्लाइट 29 अप्रैल 2025 को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी। इस फ्लाइट से जाने वाले हाजियों को 27 अप्रैल सुबह 10 बजे हज कमेटी ऑफ इंडिया के मुंबई ऑफिस पर रिपोर्ट करना होगा। वहीं आखिरी फ्लाइट 30 मई 2025 को रवाना होगी। वहीं वापसी में पहली फ्लाइट 12 जून 2025 को 9 बजकर 55 मिनट पर रहेगी, जो मुम्बई 13 जून 2025 को सुबह 5 बजकर 25 मिनट में पहुंचेगी। सभी फ्लाइट सऊदी एयरलाइंस की रहेंगी।
शाहिद निज़ामी ने बताया कि जल्द ही हाजियों को मैसेज के जरिए जानकारी मिल जाएगी कि उनकी फ्लाइट किस दिन और किस वक्त रवाना होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर कव्हर नम्बर डालकर भी फ्लाइट की जानकारी ली जा सकती है। 29 अप्रैल से 15 मई तक की 30 फ्लाइट मुंबई से मदीना जाएगी 16 मई से 30 मई तक की फ्लाइट मुंबई से जदद्दा जाएगी जो लगभग 43 फ्लाइट रहेगी।
शाहिद निजामी ने बताया कि इंदौर से जाने वाले हाजियों का टाईम टेबल नहीं आया है, उम्मीद है कि वो भी एक-दो दिन में जारी हो जाएगा। हो सकता है कि इनमें कुछ संशोधन हो, लेकिन सूत्रों के मुताबिक मुम्बई से जाने वाली फ्लाइटों की यही टाईम टेबल रहेगा।
======
ग्राम गुराडियादेदा में भूमि आवंटन के संबंध में आपत्ती/ अभिमत 10 अप्रेल तक प्रस्तुत करें
मंदसौर 4 अप्रैल 25/ मंदसौर तहसीलदार ने बताया कि श्रीजी सामाजिक सेवा संस्था गुराडियादेदा द्वारा ग्राम गुराडियादेदा स्थित शासकीय भूमि सर्वे नम्बर 1424 रकबा 0.450 हेक्टेयर मे से रकबा 0.450 हेक्टेयर मद शासकीय चरागाह, खेल मैदान, हॉस्टल एवं गार्डन, डे केयर एवं हेल्थ केयर सेंटर हेतु भूमि आबंटित करने के लिए आवेदन प्रस्तुत किया है। खेल मैदान, हॉस्टल एवं गार्डन, डे केयर एवं हेल्थ केयर सेंटर निर्माण के लिए अभिमत 10 अप्रेल 2025 तक प्रस्तुत कर सकता है।
==========
जीवन अस्तित्व बचाए रखने के लिए पानी की बूंद-बूंद बचायें – श्रीमति भावसार
जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत नवांकुर संस्था के बैनर तले आम जन को जन जागरूक किया जा रहा है
मंदसौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा चलाए जा रहा है जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जिला संमन्वयक श्रीमति तृप्ती बैरागी कें निर्देशानुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के बैनर तले खिड़की माताजी मंदिर परिसर मे नवांकुर संस्था बाजखेड़ी एवं पारेश्वर युवा ग्राम विकास समिति नौगांवा द्वारा सफाई कर आमजन को जन जागरूक किया गया। नवांकुर संस्था सचिव मंजु भावसार द्वारा बताया गय कि जल संरक्षण के इस अभियान से प्रदेश के भू-जल स्तर में सुधार आएगा। मानवता ही नहीं समूची प्रति का जीवन अस्तित्व बचाए रखने के लिए पानी की बूंद-बूंद बचाने का आहवान किया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जन, जल, जंगल, जमीन और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए संकल्पित है। इस अवसर पर बानो बी, लाला भाई अजमेरी, रतनलाल चौहान, वरदिचन्द्र पंवार, फुलचन्द्र, राधेश्याम दोबड़ा, खिड़की माता मंदिर पुजारी एवं दर्शानार्थी की विशेष सहयोग रहा।
=========
धार्मिक स्थानों की गरिमा बनाए रखने का प्रयास है, शराब बंदी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मंदसौर 4 अप्रेल 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए धार्मिक स्थानों की पवित्र गरिमा को बनाए रखने के लिये शराब बंदी का प्रयास किया है, इसके लिये शासन ने भले ही राजस्व की हानि स्वीकार की है। राज्य शासन द्वारा प्रदेश के धार्मिक शहरों में शराबबंदी का निर्णय इसी दिशा में एक कदम है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 17 से अधिक शहरों में शराब बंदी की घोषणा कर उसे क्रियान्वित भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भोपाल से दतिया रवाना होने से पहले मीडिया को जारी संदेश में यह विचार रखे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सुशासन की ओर अग्रसर हो रही हमारी सरकार पर जनता की सेवा और कल्याण के लिए पीताम्बरा माई अपना आशीर्वाद बनाए रखें-यही प्रार्थना है।
=============
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वक्फ संशोधन बिल-2025 के बहुमत से पारित होने पर दी बधाई
मंदसौर 4 अप्रेल 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘वक्फ (संशोधन) बिल-2025’ के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में बहुमत से पारित होने पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गों के हितों के प्रति संवेदनशील हैं, इसी का परिणाम है कि वक्फ (संशोधन) बिल-2025 लोकसभा और राज्यसभा में बहुमत से पारित हुआ। यह बिल वक्फ संपत्तियों के कुशल प्रबंधन, पारदर्शिता और सुरक्षा को सुनिश्चित करेगा। साथ ही इस बिल से गरीब मुस्लिम भाई-बहनों के हितों की रक्षा होगी। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश में महिलाएं निरंतर सशक्त हो रही हैं। इस दिशा में यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं सहित संपूर्ण समाज को और अधिक सशक्त करेगा तथा उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह बिल निश्चित ही डिजिटलीकरण को बढ़ावा देकर वक्फ संपत्तियों में होने वाली वित्तीय गड़बड़ियों और अवैध कब्जों पर लगाम लगाकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के राजस्व में वृद्धि करेगा। निश्चित रूप से ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के संकल्प को साकार करता यह महत्वपूर्ण कदम नए, सशक्त और विकसित भारत की ओर एक नया मील का पत्थर सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा में यह बिल बहुमत से पारित हुआ। लोकतंत्र के मूल भाव के अनुसार दोनों सदनों के सम्मानीय सदस्यों के बीच विचारों का आदान-प्रदान हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अभूतपूर्व बिल के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह और केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री श्री किरन रिजिजू का आभार माना।
================
सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए हेल्पलाईन
मंदसौर 4 अप्रैल 25/ मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में त्वरित सहायता के लिए कई हेल्पलाईन संचालित की जा रही हैं। ये हेल्पलाईन 108 समस्त मार्ग ( राष्ट्रीय राजमार्ग NH, राज्यमार्ग SH, प्रमुख जिला सड़क, ग्रामीण सड़क) मध्य प्रदेश शासन द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए,1099 राज्यमार्ग (SH) पर म.प्र. सड़क निगम द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, 1033: राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा संचालित एम्बुलेंस के लिए, डॉयल 100 किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए है।
इन हेल्पलाईन के माध्यम से दुर्घटना की स्थिति में पीड़ित को तत्काल सहायता प्राप्त हो सकती है।
==============