नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 अप्रैल 2025 शनिवार

//////////////////////////////////////////////

ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ पर जगद्गुरु शंकराचार्य के सानिध्य में यज्ञोपवीत संस्कार २ मई को

नीमच-आद्य शंकराचार्य जयंती के पुनीत अवसर पर ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ मध्य प्रदेश पर शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के पवन सानिध्य में ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार २ मई को भानपुरा में सम्पन्न होगा.
उक्त जानकारी देते हुए ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ के रूद्र पाराशर ने बताया कि पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी ज्ञानानंद जी तीर्थ के सानिध्य में दिनांक २८ अप्रेल सोमवार से आयोजित होने वाले शंकराचार्य जयंती महोत्सव के मध्य २ मई शुक्रवार आद्य शंकराचार्य जयंती के पुनीत अवसर पर ब्राह्मण बालकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार आयोजित किया गया है, जिसमे मालवा, हाड़ौती सहित अन्य क्षेत्रों / राज्यों के पात्र ब्राह्मण बालक यज्ञोपवीत संस्कार कार्यक्रम में भाग लेकर इस आयोजन का लाभ उठा सकते है. इच्छुक ब्राह्मण बालकों एवं उनके अभिभावकों को एक दिन पूर्व १ मई २०२५, गुरुवार को दोपहर २ बजे तक ज्योतिर्मठ अवांतर भानपुरा पीठ मुख्यालय, भानपुरा, जिला मंदसौर पर पहुंचकर प्रायश्चित कर्म में आवश्यक रूप से उपस्थित होना अनिवार्य होगा. यज्ञोपवीत संस्कार में ऐसे युवा भी सम्मिलित हो सकते है, जो अविवाहित है. इच्छुक बालक अथवा उनके अभिभावक यज्ञोपवीत करवाने के लिए युवाचार्य स्वामी वरुणेन्द्र जी तीर्थ मोबाइल ९६९५३१२२४०, श्री यशवंत दुबे भानपुरा मोबाइल ९४०६६०८३८५, श्री प्रमोद गौतम रामगंज मंडी मोबाइल ९४१४२३०८०२, श्री रूद्र पाराशर नीमच मोबाइल ९४२४०३६५०० एवं श्री विवेक दुबे झालावाड़ मोबाइल ९८८७८८९५५५ से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है.
भानपुरा आने के समीपवर्ती रेलवे स्टेशन रामगंजमंडी, भवानी मंडी, झालावाड़ रोड (राजस्थान) पर उतरकर बस या टैक्सी से भानपुरा पंहुचा जा सकता है, सड़क मार्ग से दिल्ली – मुंबई ८ लेन एक्सप्रेस वे पर नीमच – झालावाड़ टोल उतरकर नीमथूर होते हुए भानपुरा पंहुचा जा सकता है.

==========

एडीएम श्रीमती गामड़ ने जावद में मुख्‍यमंत्री जी के कार्यक्रम तैयारियों का जायजा लिया

नीमच 5 अप्रेल 2025, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में 9 अप्रेल 2025 को जावद में सीएम राईज स्‍कूल का लोकार्पण कार्यक्रम प्रस्‍तावित है। अपर कलेक्‍टर श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ ने अधिकारियों के साथ जावद सीएम राईज स्‍कूल का निरीक्षण कर, मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्‍तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एंव प्रबंधक सुनिश्चित करने के निर्देश संब‍ंधित अधिकारियों को दिए। अपर कलेक्‍टर ने सीएम राईज स्‍कूल के लोकार्पण की तैयारियों, कार्यक्रम स्‍थल एवं पार्किंग व्‍यवस्‍था, मंच व्‍यवस्‍था एवं हेलीपेड निर्माण कार्य का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्‍यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, तहसीलदार सुश्री मयूरी जोक सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

===================

खनिज विभाग द्वारा काली मिट्टी का उत्खनन करते दो जे.सी.बी.जप्त

नीमच 5 अप्रेल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चन्द्रा के निर्देशन में खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। शनिवार को प्रातः 12:30 बजे के लगभग सूचना प्राप्त हुई की ग्राम बोरखेडी में जे.सी.बी.मशीनो द्वारा काली मिटटी का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। सूचना पर सहायक खनि अधिकारी श्री गजेन्द्र सिंह डावर, सर्वेयर श्री सुनील जाधव मय अमले के तत्काल मौके पर पहुंचे और मौके पर दो जे.सी.बी.मशीनो जिनके ईजंन नंबर H00068529 एवं इंजन नंबर H00228081 है। इनके द्वारा ग्राम बोरखेडी में मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड को स्वीकृत क्षेत्र से काली मिटट्टी का अवैध रूप से उत्खनन किया जाना पाया गया। मौके पर कुछ ट्रेक्टर भी थे, लेकिन खनिज विभाग की टीम को आता देखकर वे भागने में सफल हो गये किन्तु मौके से दोनो जे.सी.बी. जप्त कर, खनिज अमले द्वारा पुलिस चौकी नयागाँव की पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।

जिला खनिज अधिकारी, श्री आरिफ खान ने बताया, कि मेसर्स अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के प्रबंधको द्वारा यह कहा जाता रहा है कि उनके सुरक्षा कमिर्यो द्वारा अवैध मिटटी उत्खनन को रोकने का प्रयास किया जाता है किन्तु आज दिनांक तक ना तो उनके द्वारा मिटटी उत्खनन के संबंध में कोई कार्यवाही की गई और नाही इस संबंध में मौके पर उत्खनन की सूचना दी गई। खनिज विभाग द्वारा अपने सूत्रों से मौके पर कार्यवाही कर दो जे.सी.बी.जप्त की गई। प्रकरण में जांच की कार्यवाही प्रचलित है।

========================

कलेक्टर एवं एसपी ने रामपुरा में मुख्यमंत्री जी के 9 अप्रैल को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

मंच स्थल, सभा, पार्किंग एवं हेलीपैड स्थल का किया निरीक्षण

नीमच 5 अप्रैल 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंकित जायसवाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ रामपुरा का भ्रमण कर, 9 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।

कलेक्टर एवं एस.पी.ने रामपुरा के मेला ग्राउंड का अवलोकन कर, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए माध्यम द्वारा किए जा रहे, मंच निर्माण, सभा स्थल, ग्रीन रूम निर्माण, प्रदर्शनी स्थल की व्यवस्थाओं को देखा और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी रामपुरा एवं संबंधित अधिकारियों को बेरीकेटिंग्‍स करवाने, सभा स्थल पर साफ-सफाई एवं पेयजल तथा सुविधा घर एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएा करने के भी निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एस.पी.ने रामपुरा के कॉलेज के पीछे स्थित मैदान पर प्रस्तावित हेलीपैड निर्माण स्थल का निरीक्षण कर, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को हेलीपैड निर्माण स्थल पर वीआईपी पार्किंग बैरिकेटिंग्‍स करवाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर एवं एस.पी.ने रामपुरा रोड़ से खेतपाल्या रोड़ आईटीआई कॉलेज परिसर एवं पेट्रोल पंप के समीप स्थित खाली जगह पर पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं, मैदान समतलीकरण करने के निर्देश भी दिए।

इस निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया, एसडीएम श्री पवन बारिया, आरआई श्री विक्रमसिंह, तहसीलदार रामपुरा श्री राजेश सोनी, थाना प्रभारी श्री आरसी डांगी सहित लोक निर्माण, विद्युत मंडल नगर पंचायत व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

=============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}