मंदसौरमंदसौर जिलाराजनीति
कांग्रेस पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह गुर्जर का दौरा कार्यक्रम

मंदसौर । कांग्रेस पार्टी के मंदसौर नीमच जावरा संसदीय क्षेत्र के लोकप्रिय उम्मीदवार श्री दिलीप सिंह गुर्जर दिनांक 10 अप्रैल 2024 बुधवार को धुंधडका ब्लॉक के विभिन्न गांव में मतदाताओं के बीच पहुंचकर मतदाताओं का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क की शुरुआत करेंगे।
विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि श्री दिलीप गुर्जर धुंधडका ब्लॉक के गांव डिगांव में प्रातः 9 बजे, माल्या खेरखेड़ा 9.30 बजे, जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़) 10 बजे, सूरी 10.30 बजे, लोध 11 बजे, रठाना 11.30 बजे, चिरमोलिया दोपहर 12 बजे, नेतावली 12.30 बजे, बासाखेड़ी 12.45 बजे, गुर्जरबरडिया 1 बजे, चिपलाना 1.30 बजे, रिंडा 2 बजे, भाटरेवास 2.15 बजे, अफजलपुर 2.30 बजे, गुदीयाना 3 बजे, झावल 3.15 बजे, सेमलिया काजी 3.30 बजे,कुंचड़ोद शाम 4 बजे, रातीखेड़ी 4.30 बजे,जोगीखेडा 4.45 बजे, निपनिया अफजलपुर 5 बजे, ,हतूनिया 5.15 बजे,धमनार 5.30 बजे,गुलियाना 6 बजे, धुंधड़का 6.15 बजे, बाबरेचा फन्टा 6.45 बजे, लदुसा 7 बजे आदि गांव में जनसंपर्क करेंगे स श्री दिलीप गुर्जर के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन लोकसभा प्रभारी श्री नरेंद्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया, धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा आदि दौरे में साथ रहेंगे।
श्री लाड़ ने क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से आव्हान किया है कि अपने लाड़ले प्रत्याशी श्री गुर्जर का भव्य स्वागत करें।
विस्तृत जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने बताया कि श्री दिलीप गुर्जर धुंधडका ब्लॉक के गांव डिगांव में प्रातः 9 बजे, माल्या खेरखेड़ा 9.30 बजे, जग्गाखेड़ी (नाहरगढ़) 10 बजे, सूरी 10.30 बजे, लोध 11 बजे, रठाना 11.30 बजे, चिरमोलिया दोपहर 12 बजे, नेतावली 12.30 बजे, बासाखेड़ी 12.45 बजे, गुर्जरबरडिया 1 बजे, चिपलाना 1.30 बजे, रिंडा 2 बजे, भाटरेवास 2.15 बजे, अफजलपुर 2.30 बजे, गुदीयाना 3 बजे, झावल 3.15 बजे, सेमलिया काजी 3.30 बजे,कुंचड़ोद शाम 4 बजे, रातीखेड़ी 4.30 बजे,जोगीखेडा 4.45 बजे, निपनिया अफजलपुर 5 बजे, ,हतूनिया 5.15 बजे,धमनार 5.30 बजे,गुलियाना 6 बजे, धुंधड़का 6.15 बजे, बाबरेचा फन्टा 6.45 बजे, लदुसा 7 बजे आदि गांव में जनसंपर्क करेंगे स श्री दिलीप गुर्जर के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जैन लोकसभा प्रभारी श्री नरेंद्र नाहटा, पूर्व विधायक श्री नवकृष्ण पाटिल, विधानसभा प्रत्याशी परशुराम सिसोदिया, धुंधडका ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा आदि दौरे में साथ रहेंगे।
श्री लाड़ ने क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं व आम नागरिकों से आव्हान किया है कि अपने लाड़ले प्रत्याशी श्री गुर्जर का भव्य स्वागत करें।