नवरात्रि छठ को माताजी मंदिर पर भजन संध्या संपन्न

नवरात्रि छठ को माताजी मंदिर पर भजन संध्या संपन्न
शामगढ़।माता के आराधना पर्व पर मां ग्रुप के तत्वाधान में. मां महिषासुर मर्दिनी देवी माताजी मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या का आयोजन नवरात्रि के छठ को रखा गया, मुख्य अतिथि न.प अध्यक्ष कविता/ नरेंद्र यादव, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संध्या देवी जयसवाल, माताजी मंदिर पुजारी दिलीप नाथ,सुनिल पटेल श्रीराम, भरत शर्मा 108 ,निखिल अरोरा, द्वारा मां महिषासुर मर्दिनी देवी माताजी मंदिर के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया गया, मुख्य अतिथियों का स्वागत छोटी-छोटी बालिकाओं द्वारा तिलक ,श्रीफल देकर स्वागत किया गया, भजन संध्या में भजन गायक जूनियर शंकर सिंह लक्खा साथी कलाकारों ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी एवं कोटा भीलवाड़ा कलाकारों द्वारा मंदिर प्रांगण में आकर्षक पौराणिक कथाओं पर आधारित झांकियो का प्रदर्शन किया भजन संध्या में बड़ी संख्या में भक्त जनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई भजन संध्या प्रातः 4:00 बजे तक चली एवं तारामती की कथा के बाद समापन हुआ कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कासट ने किया व प्रसादी वितरण की गई।