इंदौरमध्यप्रदेश

भारत स्काउट गाइड जिला संघ द्वारा सेवानिवृत्त और कार्यरत शिक्षकों का होगा सम्मान

मंदसौर। मध्यप्रदेश भारत स्काउट गाइड जिला संघ की  आवश्यक बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर हुई। जिसमें  मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष एवं मंदसौर जिले की प्रभारी दीपिका बैरागी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त अंशुल भाई बैरागी ने की, विशेष रूप से मल्हारगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जिले की उपाध्यक्ष डॉ विजय राठौड़, उपाध्यक्ष एडवोकेट राहुल माली एवं मंदसौर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ आशीष खिमेसरा, जिला शिक्षा अधिकारी लोकेंद्र दबी उपस्थित रहे।
बैठक में निर्णय लिया कि सेवानिवृत शिक्षकों के साथ ही स्काउट गाइड में  सेवाएं दे रहे वरिष्ठ शिक्षकों एवं बेसिक स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर जिन्होंने स्मार्ट इंटरनेशनल स्कूल में प्रशिक्षण प्राप्त किया था उनके प्रमाण पत्र भोपाल से प्राप्त हुए हैं इनका सम्मान भी किया जाएगा और प्रमाण पत्र भी वितरित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में लगभग ढाई सौ शिक्षकों एवं स्काउट गाइड में प्रदेश राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके हेतु विस्तृत रूप रेखा तैयार की गई एवं विभिन्न समितियां का गठन किया गया ।
बैठक में यह रहे उपस्थित- विकास खण्ड स्काउट प्रभारी राजेश कुमार पण्डया,हरीश नामदेव, गिरधारी लाल भावसार, कमल कुमार राठौड़,सुखदेव बोरीवाल, मनोहरलाल शर्मा, विनोद जोशी, मोहनलाल सिन्धी,नन्द किशोर शर्मा,मीना चौधरी,महेश कुमावत, देवीलाल शर्मा, रामलाल प्रजापत, रोशन बाबू नीलगर, आशा अग्रवाल, पीटर भूरिया, किशोर दास बैरागी, रामनारायण बैरवा, इफ्तार खान, गोवर्धनलाल पाटीदार, कल्पना शर्मा, प्रतिभा भटनागर, आशीष गौतम, नीलम लौहार आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}
07:04