पिपलोदाकार्यवाहीरतलाम

प्रशासन कि अतिक्रमणकारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराई

प्रशासन कि अतिक्रमणकारी के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, करोड़ों रुपए की शासकीय भूमि अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराई

रतलाम मनोज जोशी

जिले के ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि सर्वे क्रमांक 8 रकबा 0.240 हेक्टेयर व भूमि सर्वे क्रमांक 7 रकबा 1.550 हेक्टेयर भूमि जो कि वर्तमान राजस्व रिकार्ड में मंदिर श्री कालिका माता वाके,  प्रबंधक कलेक्टर, जिला रतलाम म.प्र. शासन के नाम राजस्व रिकार्ड में दर्ज है।

उक्त भूमि पर पर अतिक्रमणकर्ता सईदा बी बेवा अब्दुल हमीद नि. शैरानीपुरा रतलाम, अशरफ पिता अब्दुल हामिद नि. शैरानीपुरा रतलाम, सत्तार पिता वकील खान नि. मिल्लतनगर रतलाम, रईसा पति अकरम खान नि. शैरानीपुरा रतलाम के द्वारा गेंहू की फसल बौकर अतिक्रमण किया गया था।

उक्त संबंध में नियम अनुसार कार्यवाही की जाकर ग्राम सुराखेडी स्थित शासकीय भूमि अतिक्रमणकर्ताओं से मुक्त कराकर श्री कालिका मंदिर के पुजारी हेमंत पिता चण्डीप्रसाद व प्रकाश पिता अमरलालजी को सुपूर्द की गई।

उक्त शासकीय भूमि की अनुमानित कीमत रूपये 9,00,00,000/- (अक्षर में नौ करोड़ रूपये) है। उक्त कार्यवाही में राजस्व विभाग की ओर से आशीष उपाध्याय नायब तहसीलदार (पूर्वी भाग), रतलाम शहर राजस्व निरीक्षक मेहरबानसिंह मालवीय, पटवारी गिरीश शर्मा, मुकेश मरमट, अंकित परिहार, विजय मकवाना व पुलिस विभाग की ओर से सालाखेडी चौकी प्रभारी मुकेश यादव उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}