नगरीय क्षेत्र के हाथ ठेला एवं छोटे रेहडी हितग्राहियों की महापंचायत के अंतर्गत ऋण वितरण

**************************
शामगढ ।नगर परिषद शामगढ़ में हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता नरेंद्र यादव मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुरेश यादव नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र राजू भाई यादव भाजपा नेता एवं समाजसेवी सुरेश चौधरी बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर शर्मा जी रहे
भोपाल में आयोजित हाथ ठेला हितग्राही सम्मेलन में मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए गए मध्यप्रदेश में हितग्राही सम्मेलन के टीवी माध्यम से मुख्यमंत्री के उद्बोधन को भी सुना परिषद में हितग्राहियों को स्वीकृत ऋण प्रकरण दिए गए जिसमें सभी हितग्राही हितग्राहियों को ऋण वितरण किए गए नगर अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने नगर वासियों को शासन की विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।
आज शामगढ़ नगर परिषद की PYC की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से नगर में 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाने एवं नगर के मुख्य मार्गों पर तीन जगह हाई मास्ट लाइट लगाने का भी प्रस्ताव पारित हुआ। इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष कर्मचारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।