
- पुलिसकर्मी बनकर अज्ञात बाईक सवारों ने किसान से लूटे 50 हजार रुपए
डग माडर्न युग में चोर लुटेरे ने अपनी चोरी की वारदात करने के नए नए अंदाज प्रेक्टिकल में ला रहे है, इसी तर्ज पर डग में भी एक ऐसी वारदात को अंजाम दे दिया जिससे खाकी वर्दी को भी बदनाम कर दिया,
गंगधार दरवाजे के समीप दिया वारदात को अंजाम
डग उन्हेल थाना क्षेत्र के चाड़ा निवासी किसान शिवसिंह डग बच्चे की फीस के पैसे जमा करवाने व खरीदी करने आ रहे थे, कि गंगधार गेट के पास अज्ञात 2 बाईक सवार आरोपियों ने अपने आप को पुलिस कर्मी बताकर बेग चेक कराने को कहा किसान ने बाइक सवार को झोला बताया,झोले से 50 हजार रुपए लेकर फरार हुए।
किसान शिवसिंह ने डग थाने में दी सूचना, पुलिस सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की कर रही तलाश, पुलिस के लिए यह वारदात एक चुनौती है, कि आखिर वह दो बाइक सवार लुटेरे कौन थे डग पोलिस ने प्रकरण दर्ज कर जॉच शुरू की ।
क्षेत्र में आरोपीयो ने पुलिस बनकर अपनाया ठगी का नया तरीका