WCRMS शाखा शामगढ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 96 यूनिट रक्तदान हुआ

WCRMS शाखा शामगढ द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 96 यूनिट रक्तदान हुआ
शामगढ। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदुर संघ शाखा शामगढ़ के तत्वावधान में 02 अप्रेल बुधवार को सुबह से ही रेलवे अस्पताल शामगढ़ मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे WCRMS के कार्यकर्ताओं सहित आलोट , सुवासरा, नाथुखेड़ी , गरोठ , भवानीमंडी , धुँआखेड़ी के रेल कर्मचारियों ने बढ चढकर हिस्सा लिया और 96 रक्तवीरो ने रक्तदान किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि WCRMS मंडल सचिव अब्दुल खालिक (कोटा) , डॉ. अमित धनोतिया , शामगढ सृजन समाज सेवा समिति से नितिन चौधरी , दृश्यम फाउंडेशन से निर्मल सोनी मंचासीन रहे रक्त संग्रहण भवानीमंडी की रक्तिमा ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया। ब्लड बैंक टीम से अमीत कुमार , विष्णु बालोदिया , संदीप पोरवाल , नंदनी मीणा , नारायण सिंह , दशरथसिंह , गोरा पठान उपस्थित रहे। इस मौके पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश चौहान , शाखा शामगढ अध्यक्ष राजेंद्रसिंह चौहान , सचिव अब्दुल रईस खान एवं यूनियन पदाधिकारीगण जयंतसिंह , उमेश यादव , चुन्नीलाल धाकड़ , शब्बीर एहमद , अशोक प्रजापति , सामन्त सूर्यवंशी , अशोक राठौर , जगदीश मीणा , सुमित , उमेश , सहित आलोट ब्रांच से समयसिंह मीणा , अमित पाल , शकील खान , मनमोहन मीणा सहित यूनियन के अन्य सदस्यगण मौजूद रहे। वही कार्यक्रम का सफल संचालन मुस्कान खान द्वारा किया गया।