नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 अगस्त 2024 शनिवार

//////////////////////////////////////

श्री नृसिंह मंदिर पर नंद उत्सव आज
नीमच। नृसिंह मंदिर महिला मण्डल के तत्वावधान में आज 31 अगस्त 2024 शनिवार को दोप. 3 बजे से नृसिंह मंदिर, घण्टाघर के पास नंद उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए मण्डल पदाधिकारियों ने बताया कि इस अवसर पर बालगोपाल भगवान श्रीकृष्ण को सुन्दर पालने में झुलाकर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की बधाईयां बांटी जाएंगी। भजन-कीर्तन और नृत्य से बालकृष्ण की स्तुति की जाएगी और आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। मण्डल पदाधिकारियों ने उत्सव में महिलाओं से कलरफुल हैवी साडी पहनकर पधारने का अनुरोध किया है।

================

एसबीजाल स्कूल की संचालिका सुश्री सुन्नु जाल नहीं रही
नीमच। पारसी परिवार की शान, नीमच शहर की जानी-मानी शक्खसियत, अनुषानसन प्रिय, दृढ संकल्प के साथ कोमल हृदय, स्नेह की प्रतिमुर्ति, षिक्षा क्षेत्र में अपनी विषेष पहचान बनाने वाली उदारमना, सेवा को समर्पित, नीमच की मदर टेरेसा, एसबीजाल प्रायमरी स्कूल की संचालिका सुश्री सुन्नु जाल का 89 वर्ष की आयु में 30 अगस्त 2024 को दोपहर 2.30 बजे करीब निधन हो गया है। आप स्व. सोराबजी बापूजी जाल की सुपुत्री, नौसिर सोराबजी जाल व स्व. फिरोज सोराबजी जाल की बहन व श्यामद नौसिर जाल, नेविल नौसिर जाल, हुजेन फिरोज जाल, याजद फिरोज जाल की बुआ एवं एसबी जाल प्रायमरी स्कूल, नीमच की प्रिंसिपल थी। सुश्री सुन्नु जाल विगत कुछ महीनों से अस्वस्थ्य चल रही थी जिनका नीमच के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था व 30 अगस्त को उन्होंने अपने घर पर अंतिम सांस ली। सुश्री जाल नीमच का विद्या का मंदिर कहा जाने वाला एसबीजाल प्रायमरी स्कूल की संचालिका और प्रिंसिपल थी और नीमच क्षेत्र में जाल मेडम के नाम से प्रसिद्ध थी। आपने विगत 38 वर्षों से जाल स्कूल का कुशलतापूर्वक संचालन करा और मूलभूत शिक्षा को न केवल मजबूत किया। आपने अपना पूर्ण जीवन षिषु वर्ग से लेकर प्रायमरी तक के बच्चों को बेहतर षिक्षा के लिए समर्पित कर दिया था। आप सरल स्वभाव, हंसमुख, मिलनसार प्रवत्ति की महिला थी। परंतु षिक्षा के क्षेत्र में हमेषा सख्त स्वभाव और बेहतर विकल्पों के चलते स्कूल का बेहतर तरीक से संचालन किया। आज आपसे षिक्षित हुए विद्यार्थी आज देश-विदेश में अच्छे पदों पर कार्यरत हैं। आपके निधन का समाचार मिलते ही नीमच अंचल ने शोक की लहर व्याप्त हो गई, क्योंकि नीमच क्षेत्र ने एक महत्वपूर्ण शिक्षाविद खो दिया है।

=============

प्रशिक्षण में अनुपस्थित 12 बीएलओ व तीन सुपरवाईजर को नोटिस जारी

नीमच 30 अगस्‍त 2024,भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, म.प्र. भोपाल एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीमच के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 का कार्यक्रम जारी किया गया है। पुनरीक्षण के पूर्व बीएलओ द्वारा डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य समय सीमा में किया जाना है। इस संबंध में विधानसभा क्षेत्र क्र. 230 जावद के बीएलओ एव बीएलओ सुपरवाईजर का प्रशिक्षण शुक्रवार को जावद, रतनगढ में आयोजित कर बीएलओ एव ‘बीएलओ सुपरवाईजर को मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा समस्त कार्य समयावधि में संपादित करने के निर्देश दिये गये। उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे 12 बीएलओ एवं 03 बीएलओ सुपरवाईजर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये है। जिनके विरूद्ध निर्वाचन आयोग के नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री राजेश शाह, तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री यशपाल मुजाल्दा, श्री शत्रुघ्न चतुर्वेदी एवं मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।

-=======================

आरटीओं कार्यालय में वाहन लगाने दरे आमत्रित

नीमच 30 अगस्‍त 2024,जिला परिवहन अधिकारी जिला नीमच में टेक्‍सी कोटे में पंजीकृत बैठक क्षमता 6+1 की दो वाहन अनुबंधित किया जाना है।जो भी वाहन स्‍वामी आपने वाहन अनुबंधित करने का इचछुक है वह आवेदन विज्ञप्ति प्रकाशन से तीन दिवस में कोटेशन बंद लिफाफे में आर.टी.ओं कार्यालय में प्रस्‍ततु कर सकता है। अनुबंधित वाहन की शार्तो शासन के नियमानुसार रहेगी तथा किराया राशि 38000/-(अड़तीस हजार रूपये) प्रतिमाह देय होगा। यह जानकारी आर.टी.ओं नीमच ने दी।

===================

गिरदौड़ा में बाल पंचायत एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न

नीमच 30 अगस्‍त 2024, विकासखण्ड नीमच की ग्राम पंचायत गिरदौड़ा में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बाल पंचायत एवं महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें 150 महिलाओं एवं 55 बालक,बालिकाओं ने भाग लिया। महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री टी.सी. मेहरा के निर्देशन में डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेन्ट ऑफ वूमन की 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के तहत प्रशासक वन स्टॉप सेन्टर श्रीमती दुर्गा शर्मा , डी.एस.पी. सुश्री वैशाली सिंह, केन्ट थाना एस.आई. शशीकलां, , प्रधान अध्यापिका श्रीमती राजमणी शर्मा, ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीलाबाई के आतिथ्य में पंचायत स्तरीय मैदानी अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति में महिलाओं,बालिकाओं को बी.एन.एस. 2023 नवीन कानूनों,घरेलू हिंसा अधिनियम,महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराध,बाल विवाह की रोकधाम, वन स्टॉप सेन्टर की जानकारी एवं विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी गई। शास.मा. विद्यालय ग्राम पंचायत गिरदौड़ा में जिला समन्वयक (ममता युनिसेफ) श्री संदिप सिंह दीखित ने बालक बालिकाओं की बालसभा का आयोजन किया। जिसमें बाल पंचायत का गठन कर बच्चों को गुड टच, बेड टच एवं उनसे जुड़े मुद्दों को पंचायत स्तर पर उठाने, जेन्डर संबंधित समझ के विकास आदि के बारे में बताया।

===============

नक्‍शा तरमीम के लिए जीरन में शिविर आज

नीमच 30 अगस्‍त 2024, राजस्व महाअभियान 2.0 के तहत समस्त ग्रामों में सीमा विवादों के निराकरण हेतु खसरा नंबरान के बटांकन नक्षों में तरमीम करने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें समस्त अविवादित बटांकन का निराकरण कर नक्षों में दर्ज,अमल कर दिया गया है। परंतु कुछ नक्षों के बटांकन अभी-भी राजस्व अभिलेख में मौका-कब्जा विवाद के कारण लंबित है।

ऐसे समस्त कृषक जिनके बटांकन लंबित है अथवा अभियान के दौरान त्रुटिपूर्ण अमल किये गये है, उनके लिये 31अगस्‍त 2024 एवं 02 सितंबर 2024 को विशेष शिविर का आयोजन तहसील कार्यालय जीरन में किया गया है। ऐसे समस्त कृषक अपनी दावा आपत्ति मय दस्तावेज लेकर तहसील कार्यालय में उपस्थित रहें। जिससे शासन की महत्वपूर्ण योजना का लाभ उन्हें प्रदाय किया जा सकें। तहसीलदार जीरन ने बताया कि अतः उक्त संबंध में किसी भी व्यक्ति आदि को कोई आपत्ति हो तो इस शिविर में आवश्यक दस्तावेज सहित प्रस्तुत कर सकता है।

==============

कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सिंगोली तहसील कार्यालय का किया आकस्मिक निरीक्षण

????????????????????????????????????

राजस्‍व महाअभियान की प्रगति का लिया जायजा

नीमच 30 अगस्‍त 2024,कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जिले के दूरस्‍थ सिंगोली तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण कर राजस्‍व महाअभियान के तहत राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण की पटवारी हल्‍कावार प्रगति की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने तहसीलदार सिंगोली, नायब तहसीलदार सिंगोली का राजस्‍व महाअभियान के तहत नक्‍शा तरमीम की अपेक्षित प्रगति नहीं पाये जाने पर प्रगति बढाने के निर्देश दिए। उन्‍होने कहा, कि राजस्‍व महाअ‍भियान के तहत कोई भी राजस्‍व प्रकरण लंबित ना रहे। पटवारियों को लगातार नक्‍शा तरमीम का कार्य शतप्रतिशत पूर्ण करवाये।

सिंगोली की सडकों पर से अतिक्रमण एवं वाहनों को हटवाये

तहसील कार्यालय सिंगोली के निरीक्षण दौरान कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने तहसीलदार सिंगोली को निर्देश दिए कि वे न.प.की टीम व थाना प्रभारी का सहयोग लेकर संयुक्‍त रूप से नगर की सडकों पर दुकानों के बाहर खडे वाहनों को हटवाए, अतिक्रमण हटवाकर मार्ग क्‍लीयर करवाये। कलेक्‍टर ने अभियान चलाकर दो दिन में अतिक्रमण हटवाने, नगर के सडक मार्गो को क्‍लीयर करवाने के निर्देश दिए।

किसान प्रकाश शर्मा को तत्‍काल प्रदान करें खसरा बी-1 की नकल – कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने तहसील कार्यालय सिंगोली के निरीक्षण दौरान लोकसेवा केंद्र का निरीक्षण किया और नकल के लिए आए आवेदक हाथीपुरा निवासी प्रकाश शर्मा से चर्चा कर जानकारी ली। प्रकाश शर्मा ने अवगत कराया कि लोक सेवा प्रबंधक व्‍दारा नकल के लिए 9 सितम्‍बर का समय दिया है और उसे नकल की तत्‍काल आवश्‍यकता है। इस पर कलेक्‍टर ने तहसीलदार सिंगोली को निर्देश दिए, कि वे आवेदक प्रकाश शर्मा को खसरा बी-1 की नकल तत्‍काल शुक्रवार को ही प्रदान करवाएं।

मोरवन एवं जराड में रेस्‍ट्रोरेशन कार्य का किया मौका मुआयना

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने अपने ग्राम भ्रमण के दौरान शुक्रवार को ग्राम पंचायत मोरवन एवं ग्राम जराड की विभिन्‍न गलियों में जल जीवन मिशन के अधिकारियों के साथ जाकर, मौके पर सडक रेस्‍ट्रोरेशन के कार्य का मौका मुआयना किया। उन्‍होने निर्देश दिए, कि रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य गुणवत्‍तापूर्ण हो और तय समय सीमा में पूर्ण करवाए। कलेक्‍टर ने जल जीवन मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य तत्‍परतापूर्वक करें और जिन गांवों में रेस्‍ट्रोरेशन का कार्य किया जा चुका है। उसके फोटोग्राफ्स आगामी टीएल बैठक में प्रस्‍तुत करें।

कलेक्‍टर ने कहा कि रेस्‍टोरेशन के कार्य की वजह से ग्रामीणों को कोई असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्‍यान रखे।

इस मौके पर एसडीएम श्री राजेश शाह, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, तहसीलदार श्री राजेश सोनी, श्री शत्रुघन चतुर्वेदी, नायब तहसीलदार श्री भगवान सिह राजपूत एवं जल जीवन मिशन के अधिकारी, कर्मचारी एवं उपयंत्री तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।

सिंगोली के विकास के मुद्दों पर कलेक्‍टर ने की प्रबुद्धजनों से चर्चा

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने सिंगोली नगर क्षेत्र की प्रमुख समस्‍याओं और विकास के विभिन्‍न मुद्दों के बारे में डाक बंगला सिंगोली में न.प.अध्‍यक्ष श्री सुरेश चंद्र जैन भाया व पार्षदगणों, पत्रकारगणों व नगर के प्रबुद्धजनों से चर्चा की। इस चर्चा के दौरान नगरवासियों की मांग पर कलेक्‍टर ने कहा कि सिंगोली नगर में प्राथमिकता के आधार पर सीसीटीव्‍ही कैमरे विभिन्‍न स्‍थानों पर लगाए जाएगे। साथ ही विभिन्‍न स्‍थानों पर प्रकाश की पर्याप्‍त व्‍यवस्‍था भी की जाएगी। कलेक्‍टर ने कहा कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। आमजनों को पर्याप्‍त शुद्ध जल मिलेगा। उन्‍होने नगर परिषद को सडकों पर विचरण करने वाले गोवंश व मवेशियों को हटाकर समीप की गौशालाओं में भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही न.प.अध्‍यक्ष से कहा कि नगर परिषद अपनी स्‍वयं की गोशाला का निर्माण करें। जिससे कि निराश्रित पशुओं के आश्रय की नगर में ही व्‍यवस्‍था हो सके। कलेक्‍टर ने नागरिको की मांग पर तिलिस्‍मा चौराहे पर सुलभ शौचालय निर्माण के लिए भूमि उपलब्‍ध कराने के निर्देश भी तहसीलदार को दिए। उन्‍होने तेजाजी पुलिया पर सुरक्षा की दृष्टि से रैलिंग लगवाने के निर्देश भी न.प.को दिए। कलेक्‍टर ने सिंगोली वासियों की विभिन्‍न समस्‍याओं से संबंधित आवेदन भी प्राप्‍त किए और उनका निराकरण कर 15 दिवस में संबंधितों को अवगत कराने के निर्देश तहसीलदार को दिए। नगर परिषद अध्‍यक्ष श्री सुरेश जैन भाया एवं पार्षदगणों ने कलेक्‍टर का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर स्‍वागत किया। प्रेस क्‍लब सिंगोली के पदाधिकारियों एवं सदस्‍यों ने भी पुष्‍पहारों से कलेक्‍टर का स्‍वागत किया एवं स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया।

रतनगढ में निर्मित ग्रीन पार्क का अवलोकन

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को सिंगोली क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण दौरान न.प.रतनगढ व्‍दारा श्री डेर वाले बाजाली मंदिर के समीप अमृत-2 योजना के तहत विकसित किए गए ग्रीन पार्क का अवलोकन किया और संबंधितों को आवश्‍यक निर्देश दिए।

अमृत सरोवर का निरीक्षण :– कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को सिंगोली क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत ताल के गांव आन्‍नदीपुरा में 13.50 लाख की लागत से निर्मित अमृत सरोवर का मौके पर निरीक्षण किया। उन्‍होने अमृत सरोवर की लागत, जल भराव क्षमता, वेस्‍ट वियर निर्माण की भी जानकारी ली। निरीक्षण दौरान अमृत सरोवर में लबालब वर्षा जल संग्रहित पाया गया।

मोरवन में सामुदायिक भवन डोम का निरीक्षण

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जावद क्षेत्र के आकस्मिक भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत मोरवन में एक करोड की लागत से निर्मित श्री वीरेन्‍द्र कुमार सखलेचा मांगलिक भवन(डोम) का निरीक्षण कर निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस विशाल डोम में डोम के अलावा, एक हाल चार कक्ष, निर्मित है।

यह मांगलिक भवन मोरवनवासियों के लिए बडे सामाजिक धार्मिक एवं पारिवारिक आयोजनों के लिए काफी सुविधा जनक है। कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने ग्राम पंचायत व्‍दारा विभिन्‍न स्‍थानों चौराहो पर सुरक्षा के लिए लगाए गऐ सीसीटीव्‍ही कैमरों के कार्य की भी सराहना की और अन्‍य विकास कार्यो की जानकारी ली।

छात्रावास भवनों की मरम्‍मत के प्रस्‍ताव तैयार कर प्रस्‍तुत करें

कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने जिला पंचायत नीमच के अतिरिक्‍त सीईओ को निर्देश दिए कि वे नीमच जिले में संचालित भी छात्रावास भवनों का निरीक्षण करवाकर, मरम्‍मत एवं रंगाई पुताई योग्‍य भवनों के मरम्‍मत एवं रंगाई पुताई कार्य के प्रांकलन बनाकर स्‍वीकृति के लिए प्रस्‍तुत करें। यह निर्देश कलेक्‍टर ने मोरवन में शासकीय प्री मैट्रिक बालक छात्रावास के निरीक्षण के दौरान दिए। उन्‍होने वार्डन से चर्चा कर छात्रावास में निर्धारित सीटे, बच्‍चों की उपस्थिति एवं रिक्‍त सीटों की जानकारी ली। कलेक्‍टर ने अधीक्षक को निर्देश दिए कि वे छात्रावास की सभी 50 सीटों पर पात्र विद्यार्थियों को प्रवेश प्रदान करें। कोई भी सीट खाली ना रहे।

====================

नीमच में के.रि.पु.बल के 1303 नवारक्षियों की दीक्षांत परेड एवं शपथ ग्रहण समारोह सम्‍पन्‍न

के.रि.पु.बल के महानिदेशक श्री अनीश दयाल सिंह ने नवारक्षियों की भव्‍य परेड की सलामी ली

नीमच 30 अगस्‍त2024, नवारक्षी प्रशिक्षण केन्द्र-प्रथम, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच में 1303 नवारक्षियों द्वारा 44 सप्ताह के बुनियादी प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात शुक्रवार को दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण परेड का अयोजन किया गया।

इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री अनीश दयाल सिंह, भा.पु.से., महानिदेशक, के.रि.पु.बल रहे। उन्होंने परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली। श्री राम गोपाल़, सहायक कमाण्डेंट ने इस भव्य तथा शानदार परेड को कमान किया, उपस्थित समस्त अतिथिगण, परिवार-जन एवं बच्चों ने तालियां बजाकर परेड का अभिवादन किया। दीक्षांत एवं शपथ ग्रहण परेड में कुल 10 कन्टीनजेंट शामिल थे, जिसका जोष और टर्न-आउट उच्च दर्जे का देखने को मिला। शपथ लेकर नवारक्षियों ने स्वयं को सच्चे समर्पण से देश सेवा में समर्पित करने का प्रण लिया।

ब्रिगेडियर अनमोल सूद, वी.एस.एम., पुलिस उप महानिरीक्षक-प्राचार्य आरटीसी नीमच ने अपने स्वागत भाषण में मुख्य अतिथि तथा आमंत्रित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। परेड के पश्चात मुख्य अतिथि ने प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले नवारक्षियों को ट्राफी प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। नीमच क्षेत्र की वीर नारियों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में देश-सेवा में समर्पित होने जा रहे नवारक्षियों को अपनी शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्‍य की कामना की तथा मिषन मोड के अन्तर्गत अल्पावधि में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल में छः हजार से ज्यादा नवारक्षियों की नियुक्ति के बारे में अवगत कराया। परेड समाप्ति के उपरांत आरटीसी की तरफ से विभिन्न प्रदर्शन दिखाए गये जिसमें उनके शारीरिक तथा मानसिक दक्षता को दर्शाया गया। सभी प्रदर्शनों में सटीक तालमेल तथा जोश और उत्साह देखने को मिला।

इस अवसर पर श्री दीपक कुमार, भा.पु.से., अपर महानिदेशक (प्रशिक्षण), श्री संदीप दत्ता, पुलिस महानिरीक्षक-प्राचार्य, सी.टी.सी., नीमच, श्री सीमा ढुंडिया, पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण), श्री पवन कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, मध्यप्रदेश सेक्टर, श्री एस.एल.सी. खुप, पुलिस उपमहानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र नीमच, डॉ. पदमा चैधरी, पुलिस उपमहानिरीक्षक (मेडिकल) संयुक्त अस्पताल नीमच, श्री अनुराग राणा, कमाण्डेंट 4 सिगनल वाहिनी नीमच, श्री वेद प्रकाश, कमाण्डेंट, सीटीसी नीमच, श्री विजय कुमार, कमाण्डेन्ट प्रथम वाहिनी, एवं स्थानीय प्रशासन के वरिष्‍ठ अधिकारी व नीमच परिसर के अधिकारीगण, अधिनस्थ अधिकारीगण इस कार्यक्रम के साक्षी बने। अंत में परेड का समापन, धन्यवाद ज्ञापन द्वारा किया गया।

=====================

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृति योजना अंतर्गत 20 सितंबर तक करें आवेदन

नीमच 30 अगस्‍त 2024,अधीक्षक डाकघर मंदसौर द्वारा बताया गया कि भारतीय डाक विभाग फिलैटली छात्रवृति योजना दीन दयाल स्पर्श योजना वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत कक्षा 06 से 09 तक के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति प्रदाय करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए है। कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रत्येक कक्षा में चयनित 10-10 विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान की जाएगी । छात्रवृति की राशि रुपए 6 हजार रूपये एक वर्ष के लिए होगी । छात्रवृत्ति योजना में भाग लेने हेतु आवेदन पत्र नजदीकी डाकघर या अधीक्षक डाकघर मंदसौर के कार्यालय के पते पर रजिस्टर्ड/स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में पूर्ण रूप से भरा हुआ आवेदन पत्र 20 सितंबर 2024 तक कर सकते है। योजना की अधिक जानकारी के लिये भारतीय डाक विभाग की वेबसाइट http://www.indiapost.gov.in से अथवा कार्यालय अधीक्षक डाकघर मंदसौर से प्राप्त की जा सकती है । लिखित क्विज परीक्षा 30 सितंबर 2024 को आयोजित की जावेगी। जिसमें 50 बहुविकल्पीय प्रश्न समसामयिकी, इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल/संस्कृति प्रत्येक से 05 प्रश्न एवं स्थानीय व राष्‍ट्रीय फिलैटली से संबंधित क्रमश: 10 एवं 15 प्रश्न रहेंगे, लिखित क्विज की समय-अवधि एक घंटा रहेगी । लिखित परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र द्वारा स्थान एवं समय की सूचना दी जावेगी । लिखित क्विज में चयनित विद्यार्थियों को स्तर 02 में भाग लेने हेतु फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। फिलैटली प्रोजेक्ट प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 05 नवंबर 2024 तक रहेगी ।

=================

श्री चन्‍द्रकांत बाण्‍या सेवानिवृत्त

नीमच 30 अगस्‍त 2024, कलेक्‍टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा कलेक्‍टर कार्यालय में पदस्‍थ सहायक ग्रेड-3 श्री चन्‍द्रकांत बाण्‍या (सलग्‍न कार्यालय राज्‍य निर्वाचन) को मध्‍यप्रदेश शासकीय सेवक (अधिवार्षिक आयु)अधिनियम 2018 व म.प्र. सिविल सेवा पेंशन नियम 1976 में नियम 32 तथा मूलभूत नियम 56 के तहत अधिवार्षिक आयु पूर्ण करने के कारण 30 अगस्‍त 2024 को कार्यालयीन समय पश्‍चात् शासकीय सेवा से निवृत्‍त किया गया है। श्री बाण्‍या 29 मई 1999 से नीमच कलेक्‍टर कार्यालय के राजस्‍व विभाग में सेवाए दे रहे थे।

===========

स्प्रिकंलर से सिंचाई कर लहसुन फसल से कमाया 10 लाख रूपये का मुनाफा

खेती को बनाया लाभ का धंधा किसान रघुवीर ने

नीमच 30 अगस्‍त 2024,नीमच जिला मुख्‍यालय के समीपस्‍थ ग्राम आमलीखेडा के किसान रघुवीर सिह पिता प्‍यारसिह ने स्प्रिंकलर से सिंचाई कर, एक हेक्‍टेयर में लहसुन के उत्‍पादन से, 10 लाख रूपये का मुनाफा कमाकर, खेती को लाभ का धन्‍धा बना दिया है। रघुवीर सिह पिता प्‍यारसिह को स्प्रिंकर, सिंचाई से पानी की बचत भी हुई है। नीमच जिले के ग्राम आमलीखेडा के किसान रघुवीर सिह हमेशा से पारम्‍परिक खेती जैसे गेहूं, चना आदि फसलों की खेती करते थे,जो घाटे का सौदा साबित हो रही थी। अब उनका खेती को लाभ का धंधा बनाने का प्रयास सफल रहा है।

किसान रघुवीरसिह ने उन्‍नत तरीके अपनाकर खेती को लाभ का सौदा बनाने की ठानी और वर्ष 2022-23 में उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से सर्म्‍पक कर, उन्‍होने उद्यानिकी विभाग की पर ड्रोप मोर क्रॉप योजनान्‍तर्गत मिनी स्प्रिंकलर के लिए आवेदन किया और 51 हजार रूपये का अनुदान प्राप्‍त कर एक हेक्‍टेयर में स्प्रिंकलर संयंत्र स्‍थापित किया। स्‍प्रींकलर का एक हेक्‍टेयर भूमि में लहसुन फसल के लिए उपयोग कर पानी की बचत एवं सिंचाई में लगने वाले मजदूर तथा लहसुन फसल में किट की भी रोकथाम हुई। लहसुन अच्‍छी क्‍वालिटी एवं बडे आकार का होकर अधिक मात्रा में उत्‍पादित हुआ। एक हेक्‍टेयर में लहसुन फसल के लिए 3 लाख की लागत आई। उत्‍पादित लगभग 130 क्विंटल लहसुन नीमच मण्‍डी में 10 से 15 हजार रूपये क्विंटल के भाव से विक्रय कर कुल आमदनी 13 लाख रूपये प्राप्‍त हुई। लागत निकाल कर शुद्ध मुनाफा 10 लाख रूपये का हुआ।

किसान रघुवीरसिह अन्‍य कृषकों को भी उन्‍नत तरीके से खेती करने एवं ड्रिप स्प्रिंकलर संयत्र स्‍थापित करने हेतु प्रोत्‍साहित कर रहे है। किसान रघुवीर सिह ने स्‍प्रींकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई कर, कम लागत में अधिक उत्‍पादन प्राप्‍त किए और खेती को लाभ का धंधा बना लिया है।

=====================

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर राशन दुकान का सफलता पूर्वक संचालन कर रही है कृष्‍णा कीर

मनिहारी दुकान संचालित कर लखपति दीदी बनी कृष्‍णा

नीमच 30 अगस्‍त 2024, नीमच जिले के ग्राम फोफलीया में जय भवानी आजीविका स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती कृष्‍णा कीर आर्थि‍क रूप से आत्‍मनिर्भर बन गई है। वह समूह के माध्‍यम से शासकीय उचित मूल्‍य दुकान का सफलतापूर्वक संचालन कर प्रतिदिन सात सौ रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। आज कृष्‍णा की पहचान लखपति दीदी के रूप में हो गई है।

स्‍व-सहायता समूह से जुडकर कृष्‍णा न केवल शा.उ. मूल्‍य दुकान का संचालन कर रही है, बल्कि मनिहारी की दुकान भी संचालित कर सालाना 2.52लाख रूपये की आय प्राप्‍त कर लखपति दीदी बन गई है। इस समूह से उसके परिवार की अन्‍य महिलाएं भी जुडी हुई है और वे प्रतिवर्ष 1.22 लाख रूपये की आमदनी प्राप्‍त कर रही है। समूह से जुडने से पहले कृष्‍णा गृहणी के रूप में कार्य करती थी और उसकी आर्थिक स्थिति‍ भी ठीक नहीं थी। स्‍व-सहायता समूह से जुडकर श्रीमती कृष्‍णा कीर की पहचान अब राशन वाली दीदी के रूप में हो गई है।

इस तरह स्‍व-सहायता समूह से जुडकर कृष्‍णा कीर ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है। समूह से जुडने के बाद उन्‍होने गांव में अपना पक्‍का मकान बना लिया है। जमीन खरीदी और बाईक भी खरीदी है। उसके बच्‍चे अच्‍छे स्‍कूल में पढाई कर रहे है। स्‍व-सहायता समूह की वजह से कृष्‍णा कीर के जीवन एवं परिवार में काफी बदलाव आया है। वे आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन गई है।

==========

पंचायतों के उप निर्वाचन -मतदान दलों का प्रशिक्षण

नीमच 30अगस्‍त 2024, पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 के सुलभ कार्य संपादन हेतु मतदान दल में नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों का प्रथम प्रशिक्षण 3 सितम्‍बर 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एवं व्दितीय प्रशिक्षण 9 सितम्‍बर 2024 को दोपहर एक बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जा रहा

।=================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}