मंदसौर जिलामल्हारगढ़

माध्यमिक विद्यालय पिपल्या विशन्या में प्रवेश उत्सव संपन

माध्यमिक विद्यालय पिपल्या विशन्या में प्रवेश उत्सव संपन

माध्यमिक विद्यालय पिपल्या विशन्या में प्रवेश उत्सव के सभी अतिथियों द्वारा वीणा के वादिनी मां सरस्वती के चित्र पर फूल माला पुष्प अरप्रीत कऱ दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया उसके पश्चात अतिथि देवो भव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रिंसिपल कैलाश शर्मा भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका पाटीदार पिपल्या विशन्या विशेष अतिथि सरपंच प्रतिनिधि बालू पाटीदार अरनिया देव भाजपा नगर महामंत्री शंभू लाल सुथार कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र सिंह शक्तावत लसूडिया कदमाल पीटीआई अध्यक्ष सभी अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत किया गया उसके बाद सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा उद्बोधन दिया गया सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा भी सभी बालक बालिकाओं को उज्जवल भविष्य की कामना की

प्रिंसिपल कैलाश शर्मा के द्वारा उद्बोधन दिया गया बालक बालिकाओं को किताबें के ऊपर कवर चढ़ा ले उनके अच्छे से देखभाल करें और गुरु जी का आदेशों का पालन करे शर्मा  ने कहा संस्कार भी होना चाहिए आपकी कटिंग ड्रेस साफ सुथरी होना चाहिए गुरु जी के पढ़ने वक्त बालक बालिकाओं से कहा आप नोटबुक में ही नोट करें इसको घर पर जाकर साफ सुथरे अक्षरों में कॉपी में लिखें अच्छे संस्कार के अच्छी लिखने के आपको नंबर मिलते हैं किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल डाका ने संबोधित करते हुए मां सरस्वती के श्री चरणों में वंदन करते हुए भारत माता का जयकारा लगवाया वंदे मातरम बालक बालिकाओं स्टाफ को प्रवेश उत्सव की शुभकामनाएं दी

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव हमारे क्षेत्र के  मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा प्रवेश उत्सव पर ही आपको सभी किताबें उपलब्ध कराई गई और आपके बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराया किताबें आप अच्छे से बैठकर पढ़ाई कर सके प्राइवेट विद्यालय में परिवार के द्वारा सभी खर्च उठाना पड़ता है ड्रेस किताबें और आने-जाने की सुविधा का खर्चा भी परिवार को उठाना पड़ता है परिवार के ऊपर 25 से ₹30000 का बोज पड़ता है माध्यमिक विद्यालय में आठवीं के सभी छात्र छात्र ऐ अच्छे अंक प्राप्त कर कर उत्तीर्ण हुए उनको पुष्प माला पहनकर सभी का स्वागत किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की आप अच्छे पढ़ लिखकर गांव का परिवार का देश का नाम रोशन करें

अध्यापक सुनील राठौर मल्हारगढ़ राजेश रावल नारायणगढ़ श्रीमती माया पाटीदार नारायणगढ़ सभी स्टाफ उपस्थित रहे उसके बाद समूह के श्रीमती कंचन बाई सेन श्रीमती कंचन बाई सुथार द्वारा सव रुचि भोज का आयोजन किया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}