समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 02 अप्रैल 2025 बुधवार

//////////////////////////////////
कलेक्टर ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याओं का निराकरण किया
रतलाम 01 अप्रैल 2025/ मंगलवार को न्यू कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर श्री राजेश बाथम और एडीएम डा. शालिनी श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आवेदकों की समस्याएं सुनकर मौके पर निराकरण किया।
श्री हरजी पारगी तीखीरुण्डी (रामपुरिया) ने बताया कि मुझ प्रार्थी की पुत्री माया पारगी को 7 जनवरी 2022 को कुत्ते ने काट लिया था, इसका इलाज जिला चिकित्सालय में हुआ था। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु जिला चिकित्सालय में हो गई थी। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, किन्तु आज दिनांक तक मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं मिल सका है। कलेक्टर ने सिविल सर्जन डा. एम.एस. सागर को दूरभाष पर निर्देशित कर तत्काल मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। सिविल सर्जन द्वारा तत्समय ही आवेदक को जिला चिकित्सालय बुलवाकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
आवेदक श्रीमती फ्रीडा पति श्री जयप्रकाश ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर बताया कि मेरे पति जयप्रकाश के पैर के उपचार कर्नाटक के अस्पताल में चल रहा है, गैंगरीन होने के कारण उनका उपचार करवाने में असमर्थ हूं। कलेक्टर ने संज्ञान में लेकर अपर कलेक्टर सहसचिव रेडक्रास सोसायटी डा. शालिनी श्रीवास्तव को यथायोग्य सहायता राशि स्वीकृत करने हेतु कहा। अपर कलेक्टर द्वारा आवेदक को तत्काल 10 हजार रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया। आवेदनकर्ता ने धन्यवाद अर्पित किया।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी सुधीर मईडा ने बताया कि मैं एम.एससी बाटनी (द्वितीय वर्ष) में अध्ययनरत हूं, छात्रवृत्ति पोर्टल पर समस्या के कारण छात्रवृत्ति एवं आवास भत्ते की राशि का भुगतान 11980 रुपए नहीं हो सका है। कलेक्टर ने लीड प्रिंसिपल कला एवं विज्ञान महाविद्यालय को विद्यार्थी का भुगतान करने हेतु निर्देशित किया है। ममता पिता गोपाल ग्राम सरवन ने बताया कि कृषि उपज विक्रय करने के डेढ माह बाद जबरन झूठी शिकायत कर अवैध रुप से रुपयों की मांग प्रतिप्रार्थी जीवणा पिता कस्तुरा खराडी निवासी ग्राम गराड थाना सरवन तथा द्वारा की जा रही है। अतः समस्या का निराकरण करें। कलेक्टर निराकरण हेतु एसडीएम सैलाना को निर्देशित गोपाल पिता मोहनलालत किया है।
आशबाई पति बसंतसिंह बाफिला निवासी वीर सावरकर मार्ग रतलाम ने बताया कि मेरे स्वामित्व का एक प्लाट धानासुता रोड पर राजस्व रिकार्ड में दर्ज है, इस पर आसिफ बेलिम पिता अब्दुल कलाम बेलिम निवासी प्रताप नगर रतलाम ने अपनी ताकत के बल पर जबरन कब्जा करके हमें बेदखल कर दिया है। प्रार्थिया इस प्लाट पर मकान बनाना चाहती है किन्तु आसिफ बेलिम आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति होकर प्लाट हडपने की नियत रखता है और मकान बनाने में बाधा उत्पन्न कर रहा है। प्रकरण में कलेक्टर ने तहसीलदार रतलाम (शहर) को समय सीमा में निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।
गुड्डीबाई पति जगदीश निवासी ग्राम बोरदा तहसील जावरा ने बताया कि मुझ प्रार्थी के घर व प्लाट के सामने ग्राम पंचायत शासकीय भवन बना रही है, जिसके कारण आवागमन का रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इसलिए रास्ता देने की कृपा करें। रत्नराज परिसर कालोनी दादावाडी जावरा क्षेत्र के रहवासियों ने बताया कि हमारे क्षेत्र में कुत्तों का आतंक हो गया है। अतः समस्या का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने एसडीएम जावरा को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ग्राम पंचायत लूनी के सरपंच ने सचिव श्री सुरेशचंद्र सोलंकी के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास का सर्वे नहीं करने, पात्र हितग्राहियों को लाभ नहीं दिलाने और सरपंच की बात नहीं सुनने के सम्बन्ध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को शिकायत प्रस्तुत की है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत आलोट को प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया है। दीनदयाल नगर रतलाम निवासी रामकुमार जोशी ने बताया कि कालोनाइजर श्री गोपाल प्रसाद देवराम शर्मा द्वारा काटी गई कालोनी में विकास कार्य नहीं किया गया है। उक्त कालोनी आज भी वीरान पडी हुई है। अतः कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने आयुक्त नगर निगम रतलाम को शिकायत का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया है।
धन्नालाल पिता उमराजी सरपंच ग्राम कमलाखेडी तहसील आलोट ने बताया कि गांव के हैण्डपम्प के नष्ट हो जाने के कारण पीने के पानी की समस्या हो रही है। अतः हैण्डपम्प सुधरवाया जाए। कलेक्टर ने शिकायत शाखा प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
===============
विमल नैत्रालय का पंजीयन निरस्त
रतलाम 01 अप्रैल 2025/ श्रीमती स्वाति शर्मा पति श्री रोहित शर्मा द्वारा उनकी माताजी का मोतियाबिंद आपरेशन के दौरान निधन हो जाने के सम्बन्ध में शिकायत प्रस्तुत की गई थी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एम.एस. सागर ने प्रकरण की विधिवत् जांच करवाकर फ्रीगंज रोड रतलाम स्थित विमल नैत्रालय का सीएमएचओ कार्यालय द्वारा जारी पंजीयन निरस्त कर दिया है।
=================
विशेष प्लेसमेंट कैंप 3 अप्रैल को
रतलाम 01 अप्रैल 2025/ शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 3 अप्रैल को सुजुकी मोटर्स गुजरात प्रा.लि. द्वारा कम्पनी के गुडगांव प्लांट के लिए एक दिवसीय प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा जिसमें आईटीआई ट्रेड्स के केवल पुरुष आवेदकों के लिए लगभग 200 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैंप में सम्मिलित होने के लिए आवेदक 40 प्रतिशत के साथ दसवीं एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ आईटीआई उत्तीर्ण हो। फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रीशियन, टूल एण्ड डाई मैकर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग आपरेटर, ट्रेक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, इलेक्ट्रानिक्स, वायरमेन, शीट मेटल व्यवसाय से आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
कैंपस में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक https:/tinyurl.com/28wnsd9b पर समस्त पत्र आवेदक पंजीयन कर सकते हैं। 3 अप्रैल को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में उपस्थित होकर कैंपस में भाग ले सकते हैं। आयोजन के दिन समस्त मूल प्रमाण पत्रों तथा बायोडाटा सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेजों को लेकर आईटीआई परिसर में प्रातः 10.00 बजे उपस्थित हों। भर्ती कंपनी द्वारा अपनी शर्त पर की जाएगी। साक्षात्कार के समय कंपनी से समस्त जानकारी स्वयं प्राप्त करें, ड्राइव में प्रतियोगिता हेतु कोई मार्ग व्यय नहीं दिया जाएगा।
================
कलेक्टर द्वारा 12 मदिरा दुकानों के लायसेंस एक दिन के लिए निलंबित
रतलाम 01 अप्रैल 2025/ वित्तीय वर्ष 2024-25 की समाप्ति पर जिले के सभी मदिरा दुकान समूहों के लायसेंसी परिवर्तित हुए हैं। इस कारण विगत कुछ समय से बहिर्गामी ठेकेदारों द्वारा अनियमितताएं की जाने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा इसका संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही की गई। मदिरा दुकानों के विक्रय दरों में अनियमितता पाए जाने पर 12 मदिरा दुकानों पर प्रकरण कायम किए गए।
कलेक्टर श्री बाथम द्वारा कठोर कार्रवाई करते हुए मदिरा दुकानों के लायसेंस एक दिवस के लिए निलंबित किए गए हैं एवं लायसेंसियों पर 2-2 लाख रुपए (कुल 24 लाख) रुपए शास्ति अधिरोपित की गई है। आबकारी विभाग द्वारा मदिरा के अवैध संग्रहण, परिवहन आदि पर लगातार अभियान चलाया जाकर निरन्तर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में नवीन आबकारी नीति वर्ष 2025-26 अनुसार जिले की 99 मदिरा दुकानों का 8 समूहों में निष्पादन पूर्ण हो चुका है। जिले के कुल आरक्षित मूल्य 3,83,41,23,153 के विरुद्ध निष्पादन की कार्यवाही में कुल 3,87,31,96,840 रुपए वार्षिक मूल्य प्राप्त हुआ है जो आरक्षित मूल्य से 3,90,73,687 करोड रुपए अधिक है तथा वर्ष 2024-25 के निर्धारित वार्षिक मूल्य से 21.22 प्रतिशत अधिक है।
============
नीमच के नूतन स्कूल का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा सफल, छात्रों ने रचा इतिहास
नीमच। नूतन स्कूल, नीमच ने एक बार फिर अपनी शैक्षिक श्रेष्ठता साबित की है। घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम में विद्यालय ने 100 प्रतिशत सफलता दर हासिल की, जिससे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
विद्यालय के अनुसार, कक्षा 5 ओट 8 वी तक के सभी विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। विद्यालय की इस शानदार उपलब्धि पर प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने छात्र- छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों का भी आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम को देखकर अभिभावकों में खुशी का माहौल रहा। उन्होंने शिक्षकों की मेहनत और विद्यालय प्रशासन की नीतियों की सराहना की, जिन्होंने बच्चों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान की।
विद्यालय ने भविष्य में भी शैक्षिक उत्कृष्टता को बनाए रखने का संकल्प लिया और विद्यार्थियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
ज्ञात हो की म.प्र. शासन से मान्यता प्राप्त नूतन स्कूल की स्थापना 1957 स्व. श्री जगदीश भाई खण्डेलवाल द्वारा की गई थी। स्थापना से लेकर वर्त्तमान समय तक जिले में शिक्षा जगत में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम दिया जा रहा है। स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार भी सिखाये जा रहे है। इसके अलावा कक्षा 5 वीं से कम्प्युटर शिक्षा, स्वच्छ, निर्मल एवं अनुशासित वातावरण साहित्यिक सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा गतिविधियाँ, खेल-खेल में मनोरंजक पद्धति से दृश्य-श्रव्य शिक्षण, अनुभवी शिक्षकों द्वारा अध्यापन, गणित, अंग्रेजी पर विशेष ध्यान, पुस्तकालय, विषयवार प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, प्रोजेक्टर रुम, ग्रामीण एवं कमजोर छात्र-छात्राओं पर विशेष ध्यान एवं अलग से कक्षाएं, पिछड़े वर्ग, अ.जा., अ.ज.जा. के छात्र-छात्राओं को शासकीय नियमानुसार छात्रवृत्ति, विशेष कक्षाएँ – ड्राईंग, मेहंदी, आर्ट एण्ड क्राफ्ट, मोटिवेशनल क्लासेस आदि बातो का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। जिसके चलते संस्था के पूर्व छात्र देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता के परचम लहरा कर विद्यालय को गौरवान्वित कर रहे हैं।