मंदसौरमंदसौर जिला

विधायक श्री जैन, जिपं उपाध्यक्ष श्रीमती यादव व नपाध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने 450 विद्यार्थियों को दिया मार्गदर्शन

उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में मनाया गया प्रवेश उत्सव

मन्दसौर। 1 अप्रैल 2025 को बड़े ही उमंग और उत्साह के साथ लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर में प्रवेश उत्सव मनाया गया। प्रवेश उत्सव में विधायक श्री विपिन जैन, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. श्रीमती मनुप्रिया यादव, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, उत्तर मंडल भाजपा अध्यक्ष श्री अरविंद सारस्वत, जिला परियोजना समन्वयक श्री एमपी शुक्ला, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री आनंद डावर, जिला योजना अधिकारी श्री दिलीप मुजावदिया ने लगभग 450 विद्यार्थियों को उत्कृष्ट मार्गदर्शन प्रदान किया।
प्राचार्य डॉ. विनीता प्रधान द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया जिसमें विद्यालय की इस सत्र में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत करवाया गया, इसके पश्चात विद्यालय की शालेय पत्रिका ‘प्रतिबिंब‘ का विमोचन पधारे हुये समस्त अतिथियों के द्वारा किया गया। सभी विद्यार्थियों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया, कक्षा नवी और ग्यारहवीं में सर्वश्रेष्ठ अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में विधायक श्री जैन ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जावेगा एवं साथ उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों को विधानसभा भवन का अवलोकन करवाने के लिए ले जाया जावेगा। डॉ. मनुप्रिया यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के लिए कोई कमी नहीं रखेगी सरकार विद्यार्थियों को शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए ई-स्कूटी, साइकिल, लैपटॉप, निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश प्रदान कर रही है। श्रीमती रमादेवी गुर्जर ने कहा कि नगरपालिका परिषद मंदसौर भी शिक्षा की गुणवत्ता के लिए नये-नये आयाम स्थापित कर सहयोग प्रदान कर रही है तथा विद्यार्थियों को आगामी सत्र के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। श्रीमती सुनीता भावसार द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रवेशोत्सव कि बधाई एवं शुभकामनाएं दी। श्री अरविंद सारस्वत ने कहा कि उत्कृष्ट विद्यालय में पढ़कर विद्यार्थी उच्च पदों को सुशोभित कर रहे है।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय कि शिक्षिका श्रीमती ममता मोदी द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं पालकगण उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री आशीष बंसल द्वारा किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}