विधायक सिसौदिया की गरिमामयी उपस्थिति में सी.एम.राइज विद्यालय गरोठ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न

विधायक सिसौदिया की गरिमामयी उपस्थिति में सी.एम.राइज विद्यालय गरोठ में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम संपन्न
गरोठ- 01 अप्रैल 2025/ सी.एम. राइज विद्यालय गरोठ जिला-मन्दसौर (म.प्र.) में ” स्कूल चले हम” अभियान के तहत प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चन्दरसिंहसिसोदिया विधायक गरोठ, श्री गोकुलसिंह भाजपा मण्डल अध्यक्ष गरोठ, श्री महेन्द्र चौधरी समाजसेवी, श्री सतीशपाठक समाजसेवी, श्री आदित्य मंगलोरिया भाजपा मण्डल अध्यक्ष भानपुरा, श्री उमेश पाटीदार भाजपा मण्डल अध्यक्ष भैंसोदामण्डी, श्री महेन्द्र पहाड़िया भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेलखेड़ा, श्री सीताराम चारण भाजपा मण्डल अध्यक्ष खड़ावदा, श्री प्रमोद सेठिया ओ.आई.सी. एवं डाइट प्राचार्य मन्दसौर, श्री भगवानसिंह चौहान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरोठ, श्री नेपालसिंह तोमर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक बीआरसी गरोठ एवं पालकगण विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा विद्यालय के 400 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में पधारे हुए अतिथिगणों एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रवीण कुमार व्यास द्वारा मां सरस्वती का पूजन एवं दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वन्दना के साथ कार्यकम किया। इसके बाद संस्था के प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों का साफा बांधकर, तिलक लगाकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इसके बाद विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा अतिथियों का स्वागत माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेटकर किया गया. स्वागत भाषण एवं संक्षिप्त प्रतिवेदन संस्था के प्राचार्य ने प्रस्तुत किया। सभी अतिथिगणों द्वारा विद्यार्थीयों को अपने जीवन के अनुभव सुनाकर शिक्षा का महत्व समझाकर समय का महत्व बताकर माता-पिता के सपनो को साकार करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं इसी विद्यालय के पूर्व छात्र रहे लोकप्रिय विधायक माननीय चन्दरसिंह जी सिसोदिया विधायक गरोठ द्वारा अपने छात्र जीवन के बारे में विद्यार्थीयों को बताया कि हमारे विद्यालय में भवन का अभाव होने से हमें पेड़ के नीचे शिक्षा लेनी पड़ती थी लेकिन वर्तमान समय में भाजपा सरकार ने आपके लिए सर्व सुविधा युक्त करोड़ो रूपये की योजना वाला सीएम राइज विद्यालय की सौगात आपको दी है समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे छात्र समानता का अनुभव करे यह बताया है।
गत वर्ष 12वी कक्षा में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र चन्द्रपाल सिंह को शासन द्वारा चलाई गई योजना के तहत ई-रकूटी प्रदान की गई इस वर्ष कक्षा 9वी में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा हिमांशी पाटीदार एवं आस्था रावत तथा कक्षा 11 वी में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र परवेज मन्सूरी एवं लखनसिंह को प्रमाण पत्र एवं सिल्ड प्रदान किया।
नवोदय विद्यालय में चयनित विद्यालय की छात्रा वैदिका शर्मा व ओलम्पियाड परीक्षा में जिला स्तर पर प्रदान स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 6 की छात्रा हर्षितासिंह ओर कक्षा 7 की छात्रा कविता मीणा को माला पहनाकर सिल्ड व प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
नव प्रवेशी विद्यार्थीयों को तिलक लगाकर माला पहनाकर नवीन सत्र के लिए शुभकामना देते हुए शासन द्वारा प्रदाय निःशुल्क पाठ्यपुस्तको का वितरण किया।
कार्यक्रम का संचालन श्री चेतन गुप्ता एवं श्री ललित किशोर यादवेन्दु द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सामपन पर पधारे हुए सभी अतिथियों, पालकगण विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण तथा विद्यालय के विद्यार्थीयों का स्वल्पाहार सम्पन्न हुआ।