मल्हारगढ़मंदसौर जिलामांग

बिजली की बढाई गई कीमतों को वापस लेने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस मल्हारगढ ने राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं के जेबों पर डाल रही है डाका-अनिल शर्मा

मल्हारगढ। भाजपा के सरकार में आते ही विद्युत वितरण कम्पनी उपभोक्ताओं को दोनों हाथो से लूटने का काम करती है।महंगाई चरम पर है किसान गरीब मजदूरो व मझले व्यापारियों को भारी भरकम बिजली के बिल थमाकर उनसे पठानी वसूली कर उनकी संपत्ति को कुर्क कर उन्हें प्रताड़ित किया जारहा है।जबकि धन्ना सेठो व सरकारी विभागों में लाखों रुपया बकाया चल रहा है।

मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बुधवार को अध्यक्ष अनिल शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन भाजपा सरकार व विद्युत वितरण कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर राज्यपाल जी के नाम तहसीलदार श्री ब्रजेश मालवीय को सौपा।

ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा बताया कि बिजली कम्पनी द्वारा लगातार बिजली दरों में बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं के जेबो पर डाका डाला जारहा है,साथ ही मनमाने व भारी भरकम बिजली के बिल देकर उपभोक्ताओं से पठानी वसूली कीजारहि है।एक अप्रैल से बदले नियमो से बिजली कम्पनी ने टैरिफ 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर उपभोक्ताओं पर आसमान छूती महंगाई में यह आर्थिक भार डाला है।गर्मी में कूलर,ऐसी,पंखे अधिक चलेंगे ऐसे में उपभोक्ताओं को अधिक बिल की मार भी झेलना पड़ेगी।महामहिम उपभोक्ताओं के हित में बढाई गई नई टैरिफ 3.46 तत्काल प्रभाव से वापस ले व जितनी बिजली उतना दाम वाला नियम लागू करे व बिल में कई प्रकार के करो को जोड़कर लुटा जारहा है उसे भी बंद किया जाय।

इस मौके पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष लियाकत मेव सचिव अरविंद सोनी,नागेश्वर चौहान,पवन पाटीदार बालागुड़ा,किसान कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश पाटीदार,जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय चावली,नगर कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल भारती,नारायणगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बंशीलाल जी गुर्जर एडवोकेट,पार्षद दिलीप तिवारी,ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पप्पू भेरूलाल गुर्जर, सेक्टर अध्यक्ष दिलीप मुंगड,महेश कारपेंटर जयश्री, कालूखा पठान,पहेड़ा के पूर्व सरपंच ईश्वरलाल मालवीय,दशरथ पडियार,राधेश्याम,प्रकाश मांदलिया, विपिन तिवारी, विनोद तंवर,किशोर उणियारा,अनिल गुर्जर,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं बिजली उपभोक्ता मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}