प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

प्रतिभा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज मंगलवार को भरोहिया ब्लाक के जीवन ज्योति इंटरमीडिएट कॉलेज कल्यानपुर, पीपीगंज, गोरखपुर में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीपीगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण विश्वकर्मा ने बच्चों को मेडल, मेरिट सर्टिफिकेट और पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और विद्यालय प्रबंधन को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए बधाई दी।इसी कार्यक्रम में, एक अप्रैल को मूर्ख दिवस की धारणा को बदलते हुए, राष्ट्रीय विद्यालय प्रबंधक संघ उत्तर प्रदेश के निर्देश पर ‘जीवन दिवस’ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि वन क्षेत्राधिकारी कैम्पियरगंज रेंज समर सिंह ने वृक्षारोपण किया। श्री सिंह ने पर्यावरण संरक्षण और समाज को जीवन दान के महत्व पर प्रकाश डाला।विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी भरोहिया अरुण कुमार ने भी बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ. आर एन जायसवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए। प्रधानाचार्य कन्हैया लाल जायसवाल ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर पूर्व बीडीसी श्रीपत, बीडीसी श्याम सुन्दर, पूर्व प्रधान अकटहवा विनोद जायसवाल सहित कई शिक्षक और शिक्षिकाएं सुशील मिश्रा, ओम प्रकाश यादव, शिवचन्द, शीला, कमलावती, शाम्भवी, सोनी, प्रियंका, बन्दना, पुष्पा, अनुराधा, साक्षी, गरिमा, शशिकला और अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।