रीवामध्यप्रदेशराजनीति

रीवा में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने किया भाजपा पर पलटवार

///////////////////////////

एक ही दिन एक ही समय पर राजनीति के धुरंधरों की जुबानी जंग से दिलचस्प मोड़ पर पहुंचा चुनावी संग्राम

✍🏻विकास तिवारी

रीवा। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। सतना के चित्रकूट में चुनावी सभा के बाद रीवा में कहा, ‘मेरी सभा में इंदिरा जी के नारे से मोदी जी नाराज हो जाते हैं। मेरे भाषण में उन्होंने टिप्पणी भी की। आप ही बताइए क्यों आप इंदिरा जी के लिए नारा लगाते हैं। क्योंकि उनका आपसे एक रिश्ता था। उन्हें मामी जी-चाची जी कहने की जरूरत नहीं थी। प्रियंका गांधी ने कहा कि सरकार रिश्वतखोरी से चल रही है।

रिश्ता निभाने से बनता है वरना कंस भी मामा है

मुख्यमंत्री कहते हैं कि हम मामा है रिश्ता निभाने से बनता है। वरना कंस भी मामा है। मुझे मतलब नहीं कोई अपने आप को फकीर बोले मामा बोले देश की संपत्ति गिने चुने लोगों को सौंप दी मेरे लिए तो आप भ्रष्ट हो। हमें 5 साल दे दो भारी बहुमत से जीतावो ताकि हमारी सरकार को फिर से चोरी ना कर पाए ताकि आपको फकीरों से छुटकारा मामा जी से छुटकारा हो और जो आपकी सेवा करता हो वैसा नेता आपको मिले कांग्रेस ने हमेशा आपकी हिफाजत की है।

कहते है कांग्रेस भ्रष्ट है, तो आप क्या है

प्रधानमंत्री ने 16 हजार करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे आपके पैसे से पुराने संसद भवन के सुंदरीकरण के लिए प्रधानमंत्री जी ने 20 हजार करोड रुपए खर्च करवाये। यह घोषणा हुई थी कोरोना कल में जब लोग ऑक्सीजन मांग रहे थे। जो कह रहे हैं कि कांग्रेस भ्रष्ट है तो आप क्या है?

मेरे पिताजी की नीतियां सफल हो रही

ये चंद्रयान की बात करते हैं यह चंद्रयान हो ही नहीं पता अगर नेहरू जी ने इसकी नींव नहीं रखी होती। 30 साल पहले मेरे पिताजी ने जो नीतियां बनाई वह अब सफल हो रही हैं। पिताजी नही है लेकिन उनकी सफलता देख मुझे खुशी होती है।

मोदी एवं मामा को महगाई से क्या मतलब

मोदी जी को महंगाई से क्या मतलब उनके पास तो दो हवाई जहाज हैं। मामा जी उनके सामने तो इतने घोटाले हो गए उनको महंगाई से क्या मतलब उनको थोड़ी प्याज खरीदने बाजार जाना है।

काम नहीं करेंगे धर्म के नाम पर वोट मांग लेंगे

18 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार है। इसलिए उनके मन में यह बात बैठ गई है। कि हम काम क्या करें धर्म के नाम पर वोट मांग लेंगे आप लोग सोचते हैं धार्मिक इंसान है। इसी को वोट देगे।

जिस मंत्री ने किसानों को कुचला उसे मंच पर बैठाया

यह लोग अडानीह- अंबानी के हजारों करोड़ के कर्ज माफ करने के लिए नहीं कहते हैं। लेकिन किसानों से कर्ज चुकता करने के लिए कहते हैं। किसान जब आंदोलन कर रहे थे तब इनको एक मंत्री ने किसानों को कुचल दिया बाद में वही मंत्री उनके साथ मंच पर बैठा रहा यह किशानों से मिलने तक नहीं गए।

टीवी मे दिखता है विकास

यह जो आप टीवी पर देखते हैं मोदी जी शिवराज जी ने बहुत काम किया है। लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। यह तो आपको भी दिख रहा है। कि आपकी कोई समस्या का हल नहीं निकाल रहा है। इन्होंने तो मीडिया को अपने कब्जे मे ले रखा है की केवल हमे ही दिखाये।

काम नही करने पर नेताओ को सबक सिखाये

मध्य प्रदेश में इतने सालों में एक भी विश्वविद्यालय और उद्योग नहीं खुले छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ दी कभी नोटबंदी कभी जीएसटी कभी कुछ किसान एक दिन का 27 रुपए कमा रहा है। आप कांग्रेस के यहां बैठे नेताओं को 18 साल दे दो। काम नहीं करने पर भी सबक ने सिखाओगे तो यह नेता भी बिगड़ जाएगा।

शिवराज ने 22 हजार घोषणाएं की

पट्टे आपको इंदिरा जी ने दिए वो जानती थी की जमीन पर काम करने वाले आप है। शिक्षा आपको कांग्रेस ने दी आपके लिए भोजन का अधिकार बनाया कांग्रेस की यह पुरानी परंपरा है। शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणा की होगी केवल 22 ही पूरी की।

जहां कांग्रेस सरकार वहा पुरानी पेंशन लागू

राजस्थानह, छत्तीसगढ़ में हम किसानों के कर्ज माफ कर रहे हैं। और यहां भी सरकार बनते ही हम किसानों के कर्ज माफ करेंगे आज कर्मचारी बीजेपी सरकार से पुरानी पेंशन मांग रहे लेकिन सरकार कहती है। कि हमारे पास पैसे नहीं है जबकि जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार है वहां पुरानी पेंशन लागू है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}