नीमचमनासा

चैत्र नवरात्रि में मसाणी मेलडी काली माता रानी के आशीर्वाद से रोगो से मुक्ति मिलती है 

चैत्र नवरात्रि में मसाणी मेलडी काली माता रानी के आशीर्वाद से रोगो से मुक्ति मिलती है 

 राजू पटेल
कुकड़ेश्वर। नीमच जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर कुकड़ेश्वर नगर के नजदीक मोकड़ी पंचायत से लगी जंगल अरावली पर्वत पर विराजित अघोरी बाबा का स्थान यहां पर अघोरी बाबा राजू चंदेल के द्वारा अनोखी अंदाज में अघोरी तांत्रिक क्रिया से गंभीर बीमारियों का किया जाता है इलाज किडनी लिवर कैंसर लकवा गंभीर से गंभीर बीमारियों का होता है तांत्रिक क्रिया से इलाज बीमारी से गंभीर बीमारी से परेशान होने वाले मरीज के परिजनों ने बताया कि मेरे ऊपर किसी ने तांत्रिक क्रिया कर दी थी जो अघोरी बाबा राजू जी चंदेल ने अघोरी तांत्रिक क्रिया से मुझे एकदम स्वस्थ किया यहां पर मुंबई जयपुर इंदौर एवं बहुत दूर-दूर से लोकतांत्रिक क्रिया का इलाज लेने आते हैं अचानक जागरूक पत्रकार राजू पटेल पहुंचे अरावली पर्वत जंगली क्षेत्र में पथरीला रास्ते से होते हुए अपनी टीम के साथ अघोरी बाबा के स्थान पहुंचे जहां अघोरी बाबा राजू चंदेल ने बताया कि निस्वार्थ लोगों की सेवा करते हैं यहां आने वाले गंभीर बीमारी के मरीजों एवं श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं निशुल्क और यहां पर नवरात्रि चैत्र नवरात्रि में मसाणी मेलडी मां काली माता रानी के कहीं चमत्कार भक्तों को देखने को मिलते हैं एक बालक 4 वर्ष का बोल नहीं पता था गंभीर बीमारी से जूझ रहा था बाबा ने नींबू काटकर उसके ऊपर उतारा एवं अनोखे के अंदाज में उसके पेट के ऊपर हाथ घुमाते हुए बालक को ठीक किया।

सेवादार नरेंद्र अघोरी ने बताया यहां बगलामुखी हवन एवं तांत्रिक क्रिया से गंभीर से गंभीर बीमारी के लोग आते हैं और यहां से ठीक होकर जाते हैं सोए हुए आते हैं और चलते हुए यहां से जाते हैं महिला संजू बाई निर्मला यशोदा रेखा कमली सभी महिलाओं ने बताया मंदसौर नाहरगढ़ से बताया है कि एक दूसरे की जलन खोरी के लोगों ने कुछ तांत्रिक क्रिया कर दी थी जो अघोरी बाबा ने आशीर्वाद दिया और हमें ठीक किया अघोरी बाबा के स्थान पर प्लांट खेड़ा आश्रम पर हर शुक्रवार एवं शनिवार एवं रविवार को होती है चोकी अघोरी बाबा अनोखी अंदाज में करते हैं तांत्रिक क्रिया से मरीजों का इलाज करने का दावा किया जाता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}