
4 से इंदौर-निजामुद्दीन समर स्पेशल
कोटा:- इंदौर-निजामुद्दीन के बीच 4 अप्रैल से स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। ट्रेन दोनों ओर से 26-26 फेरे करेगी।
गाड़ी संख्या 09309 निजामुद्दीन से हर शुक्रवार और रविवार शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 09310 निजामुद्दीन से हर शनिवार और सोमवार सुबह 8:20 बजे रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इंदौर से आते समय कोटा में इस ट्रेन का समय रात 10:10 और निजामुद्दीन से दोपहर 2:35 बजे रहेगा।
रास्ते में ट्रेन देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंजमंडी, सवाई माधोपुर, गंगापुर, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर भी रुकेगी।