मुस्लिम समाज द्वारा इमाम हुसैन साहब की याद में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

सीतामऊ । हजरत इमाम हुसैन ने मानवता की सेवा का जस्बा लेकर जुल्म के आगे सर ना झुकाते हुए जालिम यजीद की हुकूमत के खिलाफ भूखे प्यासे रहकर अपने प्राणों को निछावर करते हुए त्याग और बलिदान के द्वारा मानव सेवा का संदेश दिया था। उनके इसी विचार से प्रेरित होकर मुस्लिम समाज के युवाओं ने स्वयंसेवी संस्था “अलमदार कमेटी” के तत्वाधान में रक्तदान करने का संकल्प मानव सेवा हेतु लिया था।
इसी कड़ी में आज सीतामऊ नगर में मुस्लिम समाज द्वारा सीतामऊ नगर के तालाब चौक स्थित मस्जिद पर प्रथम बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समाज के अलावा सर्व समाज जन ने अति उत्साह से भाग लिया।
अलमदार कमेटी के निमंत्रण पर पूर्व सैनिक परिषद के सदस्यों ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान देशभक्ति का माहौल भी नजर आया वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे भी युवाओं द्वारा लगाए गए। जनप्रतिनिधि अनिल पांडे ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन किया।प्रातः 9:00 बजे शुरू हुए शिविर में अंत समय 3:00 बजे के बाद तक भी युवाओं की टोली रक्तदान करने के लिए कतार में लगी रही।
इस अवसर पर 129 रक्त वीरों ने अपना रक्तदान दिया। जानकारी के अनुसार इनके अलावा कई युवा रक्तदान कि पंक्ति में थे परन्तु शिविर का एक निश्चित समय के कारण रक्त दान से वंचित रह गए।
रक्तदान शिविर में “अलमदार कमेटी” के इकरार खान, नावेद शेख, शराफत शाह खादिम, साजिद नेताजी, वसीम लाइनमैन, बबलू शेख, शकीर नूर पठान,गुफरान पठान, ताहिर खान, अंजुमन सदर शमशेर मौलाना, अब्दुल जमील शेख, गुड्डू मंसूरी,जाहिद खिलजी,आरिफ उस्ताद, शादाब कौसर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आयोजन कर्ता “अलमदार कमेटी” के द्वारा शिविर में तन मन से सहयोग देने वाले सभी सहयोग कर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया।