सैयदना साहब द्वारा श्री खुज़ेमा हामिद ईज्जी को एन के डी टाइटल से नवाजा गया

सैयदना साहब द्वारा श्री खुज़ेमा हामिद ईज्जी को एन के डी टाइटल से नवाजा गया
पंकज़ बैरागी
सुवासरा -दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन साहब के द्वारा सुवासरा के समाजसेवी आयुर्वेदिक देशी दवाई के विक्रेता खुजेमा भाई हामिद ईज्जी को एन के डी के पद से नवाजा गया। एन के डी का टाइटल समाज सेवा के लिए दिया जाता है। श्री खुज़ेमा भाई सदैव समाज के कार्यों मे अग्रणी रहते हैं। वर्तमान मे वे अंजुमने सैफी जमात के मेंबर और शाबाबे इदुजहाहाबी के जॉइंट सेक्टरी के रूप मे अपनी सेवा समाज मे दे रहे हैं। श्री ईज्जी को टाइटल मिलने पर मित्रों में एवं शाबाबे इदुज़हाहेबी के मेंबरो मे हर्ष की लहर छा गईं। ताहा बारूद वाला, मूर्तज़ा भाई चक्की वाला, असगर अली कबाड़ा वाला,अकबर मल्लई वाला, सलीम भाई जीन वाला, युसूफ भाई हामिद, मजहर भाई बारुदवाला, जैनुद्दीन भाई वली साहब, मोहम्मद भाई वसी वाला, अब्बास भाई मनमारी, युसूफ भाई मगरा वाला, मोइज़ भाई वीसी वाला आदि सभी मित्रों द्वारा बधाई दी गई।