समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 12 अप्रैल 2023

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत जिले में 96 हजार से अधिक बहनाओं का हुआ पंजीयन
गांव-गांव एवं वार्डो में तेजी से जारी है लाडली बहनाओं का पंजीयन का कार्य
नीमच 11 अप्रैल 2023, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के ऑनलाईन पंजीयन का कार्य तेजी से जारी है। कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में जिले में गांव-गांव एवं शहरी क्षेत्रों में वार्डो में विशेष शिविर आयोजित कर, महिलाओं के आवेदनों का ऑनलाईन पंजीयन किया जा रहा है। जिले में मंगलवार 11 अप्रेल 2023 तक कुल 96 हजार 415 महिलाओं का लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन किया जा चुका है।
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारव्दाज ने बताया कि विकासखण्ड जावद के ग्रामीण क्षेत्रों की 20 हजार 34 महिलाओं का पंजीयन किया गया है। जनपद क्षेत्र मनासा में 27 हजार 275, जनपद क्षेत्र नीमच में 21 हजार 171 लाडली बहनाओ का पंजीयन किया जा चुका है।
इसी तरह नगरीय क्षेत्र नीमच में 9 हजार 693, अठाना में एक हजार 36, डीकेन में एक हजार 483, जावद में एक हजार 837, जीरन में एक हजार 712, कुकडेश्वर में एक हजार 848, मनासा में 3 हजार 402, नयागांव में एक हजार 238, रामपुरा में एक हजार 659, रतनगढ में एक हजार 362, सरवानिया महाराज में एक हजार 205 एवं नगरीय क्षेत्र सिंगोली में एक हजार 259 पात्र महिलाओं के मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन किए जा चुके है। लाडली बहनाओं के ऑनलाईन पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है।
========================
आम रास्ते से अवैध कब्जा हटवाकर] रास्ते खुलवाये-श्री जैन
कलेक्टर ने की जनसुनवाई-61 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 11 अप्रैल 2023, नीमच जिले के सभी राजस्व अधिकारी आम रास्तो, से अवैध कब्जे हटवाकर रास्ते खुलवाये, जिससे कि अन्य ग्रामीणों को आने-जाने में कोई असुविधा ना हो। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में जनसुनवाई करते हुए सभी एसडीएम और तहसीलदारों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में रास्ता विवाद एवं स्कूल भवन की जमीन से अवैध अतिक्रमण सर्वोच्च प्राथमिकता से हटवाये जाये। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद व अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में घसूण्डी जागीर के लोकेन्द्र सिंह राजपूत ने कलेक्टर से भेंटकर पावडा कला ग्राम में पटटे की भूमि पर आने जाने के रास्ते को विपक्षी गेंदमल प्रजापति द्वारा रोके जाने की शिकायत करते हुए रास्ता खुलवाने का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार जीरन व सहायक कलेक्टर श्री सृजनवर्मा को दूरभाष पर निर्देश दिए, कि तत्काल मौके पर राजस्व टीम भेजकर रास्ते का विवाद हल करवाये।
जनसुनवाई में वार्ड नं.-4 अठाना जावद के भगवतसिंह राजपूत ने भूखण्ड पर अवैध कब्जा हटवाने, रूपपुरा के कारूलाल भील ने जमीन का कब्जा दिलवाने, नया बाजार नीमच के अर्जुन जायसवाल ने गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने, रामपुरा के राधेश्याम ने पडत भूमि से अतिक्रमण हटवाने, बसेडी भाटी के ब्रदीलाल मीणा ने नवीन गौ-शाला खुलवाने, पालसोडा के मांगीलाल ने पेंशन योजना में नाम जुडवाने, रामपुरा के अब्दुल रहमान ने पुत्र द्वारा मारपीट करने एंव मनासा रोड नीमच की सीताबाई धाकड ने मकान का पट्टा दिलवाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया ।
सिंगोली के ज्ञानमल, कदवासा के भोपाल लाल, नया बाजार नीमच की अनिता गांछा, बांगरेड के ईश्वरसिंह राजपूत, मनासा की विद्याबाई, पावटी के प्रभुलाल भील, नीमच के डॉ.सुरेन्द्र सोनी, कुकडेश्वर के सोनू, नीमच टीआईटी कालोनी की अंगुरबाला सूत्रकार, रेल्वे रिटायर्ड कालोनी नीमच की शानुबाई, धनेरिया रोड नीमच की मंजूबाई एवं रामपुरा की शांतिबाई ने भी अपना आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत कर कलेक्टर को अपनी समस्याएं सुनाई।
============================
डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना से मिला सहारा
फर्नीचर बनाने का कार्य कर, खुश है महेश
नीमच 11 अप्रेल 2023,डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 79 हजार रूपये का ऋण पाकर यादव मण्डी नीमच सिटी के महेश पिता सीताराम की आमदनी काफी बढ गई है। अपना स्वंय का फर्नीचर बनाने का कार्य कर, महेश अपने पॉच सदस्यी परिवार के भरण पोषण आराम से कर पा रहा है। पहले वह इस कार्य को छोटे स्तर पर करते थे। आमदनी कम होने से परिवार का भरण पोषण मे काफी समस्याएं आती थी।
ऐसे में उन्हे समाचार पत्रों के माध्यम डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत के बारे में पता चला,तो उसने जिला अंत्यावसायी कार्यालय नीमच से सम्पर्क कर, उक्त योजना के तहत ऑनलाईन ऋण आवेदन किया। महेश को भारतीय स्टेट बैंक कमल चौक नीमच से डॉ.भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजना के तहत 79 हजार रूपये का ऋण मिला। इससे उसने पर्याप्त मात्रा में फर्नीचर बनाने के उपकरण क्रय किये,उसका फर्नीचर बनाने का काम चल निकला। अब महेश को 12 से 15 हजार रूपये की आय हो रही है। वह अपने पॉच सदस्यीय परिवार का भरण पोषण भी अच्छे से कर रहा है। महेश इसके लिए म.प्र.सरकार को धन्यवाद दे रहे है।
============================
जल जीवन मिशन से मेघपुरा में दूर हुई-पेयजल की समस्या मिला रहा है-शुद्ध पानी
नीमच 11 अप्रेल 2023, नीमच जिले के विकासखण्ड जावद के मेघपुरा ग्राम में कुल जनसंख्या 1185 है। जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक शाला और एक आगंनवाडी है। इस ग्राम में पहले पानी की काफी समस्या थी। जिसके कारण यहां के निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पडता था। पानी लेने 3 से 4 कि.मी.तक जाना पडता था। इस कारण महिलाओं को ज्यादा समस्या उठानी पडती थी। घर का काम और बिन पानी के कोई काम सम्भव नहीं होता, तो ऐसे में सुबह जल्दी उठना और फिर पानी लाना और फिर घर काम। यह हर घर की कहानी थी। जब से जल जीवन मिशन योजना के तहत ग्रामीणों के घरों में नल लगने के साथ ही अब नल से जल मिल रहा है। इससे ग्रामीणों के जीवन में नई खुशियां तो आई है, और पानी के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है।
जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को घर बैठे ही शुद्ध पानी मिल रहा है। अब वे अपने परिवार और बच्चों को भी समय दे पा रहे है। मेघपुरा में पानी की समस्या अब समाप्त हो गई है। जिसमें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीणों को समय समय पर प्रशिक्षण दिया गया और पानी से होने वाली घातक बीमारियों के बारे जानकारी दी गई है। बडों के साथ ही लोक स्वस्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा बच्चों को भी प्रशिक्षित किया गया है, जिससे वो पानी के महत्व को अच्छी तरह समझे और पानी को व्यर्थ न बहाये। इसके लिए विभाग के द्वारा बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया।
सम्पतबाई जटिया गांव मेघपुरा तहसील जावद जिला नीमच की निवासी हूं। वे पिछले 40 साल से इस गांव में निवास कर रही है। सम्पतबाई का कहना है, कि जब से जल जीवन मिशन की योजना आई है तब से हमारे गांव में पानी की कोई समस्या नहीं है अब हर घर में नल से शुद्ध जल मिल रहा है। सम्पतबाई जल स्वच्छता समिति की सदस्य है और वे लोगो को घर-घर जाकर पानी के महत्व के बारे में बताती है। सम्पतबाई ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से स्वच्छ जल के परिक्षण के लिए प्रशिक्षण लिया है। अब वह गांव में लोगों को घर-घर जाकर स्वच्छ और दुषित पानी की जांच कर, उसके बारे में जानकारी देती है। जल जीवन मिशन को और भी बेहतर रूप मिल सके इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि गांव का हर नागरिक जागरूक और जिम्मेदार बने जिसके लिए हम हमारे गांव के लोगों को प्रतिमाह जल कर देने के लिए प्ररित करते है और जल वसूली कर पंचायत में जमा कर रही है।
============================
योजनाओं में लाभार्थियों की जानकारी जिले की वेबसाईड पर प्रदर्शित की जाए-श्री जैन
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 11 अप्रैल 2023, जिले के सभी विभाग, शासन व्दारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में लक्ष्य, लक्ष्यपूर्ति एवं लाभार्थियों की सूची पब्लिक डोमेन में जिले की वेबसाईड पर अपलोड करवाये, ताकि आमजनों को सहजता से जानकारी मिल सके। साथ ही शासन के विभिन्न विभाग प्रमुखों से प्राप्त पत्रों पर समय-सीमा में तत्परतापूर्वक कार्यवाही पूर्ण कर, प्रतिवेदन वरिष्ठ कार्यालयों को भेजे। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में मंगलवार को जिला अधिकारियों को दिए। कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित इस बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगभग सभी विभागों के अपने-अपने पृथक-पृथक पोर्टल है। उन पर तो विभागीय जानकारी अपडेट होती ही है। विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं में लाभार्थियों की सूची भी जिले की वेबसाईड पर प्रदर्शित की जानी चाहिए। जिससे कि एक ही वेबसाईड पर सभी विभागों की जानकारी देखी जा सके।
कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों एवं जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही कर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाये और संबंधित आवेदक को भी की गई कार्यवाही से लिखित में अवगत कराया जाये।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने ग्रीष्मकाल में सम्भावित पेयजल समस्या का आंकलन कर, पर्याप्त पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए अभी से कार्ययोजना बनाकर बनाने के निर्देश दिए। उन्होने हेण्डपम्प संधारण, हेण्डपंपों और नल जल योजनाओं में आवश्यकतानुसार पाईप बढाने के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश भी नगरीय निकायों और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए है।
============================
प्रचार रथ ने किया नीमच विकासखण्ड के गावों में योजनाओं का प्रचार
नीमच 11 अप्रैल 2023, नीमच जिले में प्रचार रथ व्दारा गांव-गांव शहर-शहर भ्रमण कर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना एवं शासन की अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं तथा म.प्र.सरकार की तीन साल की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ ‘’तीन साल बढे है सबसे आगे खडे है-देख रहा है, सारा देश सबसे आगे म.प्र.’’ के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को नीमच विकासखण्ड के गांव जावी, थडोली, किशनपुरा, हनुमंतिया रावजी, नरसिहपुरा, रामपुर एवं चडोली, बडोली आदि गॉवों का भ्रमण कर शासन की उपलब्धियों और योजनाओं का एलईडी के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया है।
============================
मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन 22 अप्रैल को नीमच, जावद, मनासा में
नीमच 11 अप्रैल 2023 प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में विकासखंड मुख्यालय नीमच जावद एवं मनासा में 22 अप्रैल को निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री अरविंद कुमार डामोर ने पात्र हितग्राहियों से उक्त सम्मेलन में विवाह के लिए संबंधित नगरी निकाय एवं जनपद पंचायतों में निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने का आग्रह किया है। उन्होंने सभी पंचायत सचिवों रोजगार सहायकों को भी निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्र की पात्र कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन मे उक्त तिथि को विवाह के लिए पंजीयन करवाना सुनिश्चित करें। जिला पंचायत सीईओ श्री गुरु प्रसाद ने भी जिले के अधिकाधिक अभिभावकों से अपनी विवाह योग्य पात्र कन्याओं के विवाह इस सम्मेलन में करवाने के लिए आवेदन करवाने का आग्रह किया है।
============================
नीमच जिला लगातार सातवी बार ग्रामीण विकास की योजनाओं में प्रथम
नीमच 11 अप्रेल 2023, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित योजनाओं का ग्रेडिंग सिस्टम लागू किया गया है।माह फरवरी 2023 की ग्रेडिंग पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल द्वारा 11 अप्रेल 2023 को जारी की गई है।
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद के नेतृत्व से नीमच जिला यह उपलब्धी लगातार सातवी बार हासिल कर प्रदेश में जिला सिरमौर बना हुआ है। ग्रेडिंग सिस्टम के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व्दारा संचालित योजनाओं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन ,महात्मागांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत, सीएम हेल्पलाईन एवं जिला स्तर पर जनपद पंचायत ग्रेडिग के आधार पर सभी जिलो की जिलेवार एवं संभागवार प्रगति का आंकलन किया जाता है इसमें निरंतर शासन की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति समय सीमा में करने तथा विभिन्न मापदण्डों के आधार पर प्रत्येक जिले को अंक देकर रैकिंग का निर्धारण किया जाता है, अंको के आधार पर नीमच जिला ओवर ऑल A+ ग्रेड के साथ कुल 05 में से 4.50 औसत अंक प्राप्त कर, प्रदेश में इस बार मुरैना, उमरिया के साथ संयुक्त रुप से प्रथम रहा है।
नीमच जिले को मिली इस उपलब्धी पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरुप्रसाद ने ग्रामीण विकास विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई देते हुए भविष्य में ओर कठिन परिश्रम के साथ शासन की योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति कर अधिकाधिक हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। यह जानकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री अरविंद डामोर ने दी है।
============================
समर्थन मूल्य पर 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं उपार्जन की अनुमति
नीमच 11 अप्रैल 2023, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया कि भारत सरकार व्दारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर चमकविहीन गेहूं के उपार्जन की अनुमति दी गई है। दस प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं बगैर वेल्यू कट के साथ एवं दस प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चमक विहीन गेहूं ¼ ऑफ वन फूल वेल्यू कट के साथ उपार्जन करने की अनुमति प्रदान की गई है। राज्य शासन व्दारा निर्णय लिया गया है, कि 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं के उपार्जन पर किसानों से कोई कटौत्रा किए बगैर पूर्ण समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जायेगा।
कलेक्टर श्री जैन ने सभी संबंधितों को निर्देश दिए है, कि भारत सरकार व्दारा निर्धारित प्रतिशत 80 प्रतिशत ही चमकविहीन गेहूं का उपार्जन किया जावे। इससे अधिक प्रतिशत तक चमकविहीन गेहूं स्वीकार नहीं किया जावेगा। कलेक्टर ने चमकविहीन गेहूं की खरीदी की प्रतिशत मात्रा किसानों की जानकारी, बोरो पर स्याही/ लाल कलर से मार्किंग पृथक से भण्डारण/ परिवहन एवं उनके सभी प्रकार के अभिलेख मेन्यूअल व ऑनलाईन संधारित करने के निर्देश दिए गए है।
============================