विधायक श्री डंग के द्वारा सुवासरा में गो ग्रास रथ का शुभारम्भ किया गया

विधायक श्री डंग के द्वारा सुवासरा में गो ग्रास रथ का शुभारम्भ किया गया
सुवासरा (निप्र)। कुछ दिन पूर्व में सुवासरा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 226 की तहसील सुवासरा के अंतर्गत ग्राम किशोरपुरा की सीमा मे स्थान गणेश मगरा पर परम पूज्यनीय संत श्री कमल किशोर जी नागर की भागवत कथा का आयोजन किया गया था। इसका आयोजन किशोरपुरा के पंडित कमल किशोर जी नागर के भक्त जनों द्वारा कथा का आयोजन करवाया गया था। वही उनके सानिध्य में एवं उनके मार्गदर्शन में 02 मार्च रविवार को सुवासरा नगर के पुराने बस स्टैंड के ओल्ड पलासिया पर सिद्धी विनायक गणपति मंदिर एवं जल मंदिर के पास सुवासरा क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह डंग के द्वारा गोग्रास रथ का सभी भक्त जनों के द्वारा गो ग्रास रथ का शुभारम्भ किया गया। विधायक हरदीप सिंह डंग ने रिद्धि सिद्धि के दाता गणपति जी के मत्था टेक कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।
उसके बाद उन्होंने आपने उद्बोधन मे कहा की परमपूज्यनीय कमल किशोर जी नागर के द्वारा सुवासरा क्षेत्र मे सात बार भागवत कथा का सोभाग्य सुवासरा नगरवासियो को प्राप्त हुआ हैं। संत श्री नें मध्यप्रदेश मे 1000 गोशालाए खोली हैं ऐसे संत से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। उसके बाद सभी नागरिकों की गरिमा उपस्थिति में गो ग्रास रथ का शुभारंभ करवाया गया।
कार्यक्रम में सहभागिता रखने वाले सुवासरा नगर परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ बालाराम परिहार, वरिष्ठ समाजसेवी राम गोपाल सोनी, पूर्व रिटायर शिक्षक राजेंद्र पांडे, खाखरा वाले हनुमान समिति के वरिष्ठ सदस्य बल्लभ प्रसाद देवड़ा, स्वर्ण समाज के अध्यक्ष कमल सोनी, श्री कृष्णा राम रसोड़ा एवं विशाल भंडारे के संचालक पंकज बैरागी,भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामगोपाल काला, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लाल सिंह डुंगावत, अंतरालिया के उप सरपंच भारत सिंह गुर्जर, पार्षद प्रतिनिधि एवं सभापति महेश धनोतिया, पार्षद प्रतिनिधि एवं सभापति प्रकाश जायसवाल (नानू भाई), भाजपा युवा नेता दिलीप कुमावत, अनिल रतनावत, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष भगवती लाल मोदी, सुवासरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि राम सिँह मेहर, समाजसेवी कांतिलाल डपकरा, गोपाल कृष्ण गौशाला के किशोरपुरा के सदस्य गण पंडित शिवनारायण व्यास, योगेश माली, जगदीश व्यास, मदन सिंह माली, पूर्व रिटायर फौजी श्याम सिंह देवड़ा, रूप सिंह, महेंद्र सिंह, नारायण सिंह, राम सिंह, रणजीत सिंह, कैलाश मोदी, आदेश पाटीदार, दशरथ पाटीदार, राहुल व्यास, मनीष काला, राजू मेहर और भी कई भक्त जनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। उक्त आशय की जानकारी कमल किशोर जी नगर के परम भक्त गोपाल मोदी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी एवं अंत में आभार कमल किशोर नागर के परम भक्त जगदीश फरक्या रूनीजा वाले नें माना।