नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 31 मार्च 2025 सोमवार

///////////////////////////////////

अद्भूत, अनुपम, लाजवाब
कृति उत्सव के प्रथम दिवस आयोजित नाट्य प्रस्तुति देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

नीमच 27 मार्च। साहित्यिक, सांस्कृतिक, सामाजिक संस्था कृति के दो दिवसीय कृति उत्सव के पहले दिन हरिशंकर परसाई की कहानी पर आधारित एवं अयाज खान के निर्देशन में प्रस्तुत ’’10 दिन का अनशन’’ में दास्तान थिऐटर स्टूडियो ग्वालियर के कलाकारों की उम्दा प्रस्तुति देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार  ने कहा कि साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में कृति ने जो अपनी प्रतिबद्धता को स्थापित किया है, वह अपने आपमें एक मिसाल है। इस तरह के कार्यक्रम हमारी सांस्कृतिक विरासत को अक्षुण्ण रखने में सहायता प्रदान करते हैं। कृति के कार्यक्रम सदैव हमारे स्मृति पटल पर बने रहते हैं।
अतिथियों का स्वागत कृति के अध्यक्ष इंजी.बाबूलाल गौड, सचिव महेन्द्र त्रिवेदी, कार्यक्रम संयोजक सत्येन्द्रसिंह राठौड एवं डॉ जीवन कौशिक, योगेश पाटीदार ने किया। अध्यक्षीय उद्बोधन कृति अध्यक्ष इंजी.बाबूलाल गौड ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजुला धीर ने दिया। आभार कृति सचिव महेन्द्र त्रिवेदी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था के किशोर जेवरिया, प्रकाश भट्ट, डॉ.पृथ्वीसिंह वर्मा, ओमप्रकाश चौधरी, डॉ.जीवन कौशिक, डॉ.निर्मला उपाध्याय, श्रीमती उर्मिला मिस्त्री, नीरज पोरवाल, नरेन्द्र पोरवाल, डी.मित्तल, लोकेन्द्र बंसल, अजय राणावत, शरद पाटीदार सहित बडी संख्या में पत्रकार, समाजसेवी एवं गणमान्य संगीत प्रेमी उपस्थित थे।

=============

भारतीय शिक्षा पद्धति में जीवन जीने की कला सिखाई जाती रही है- श्री सखलेचा

विधायक श्री सखलेचा ने नीमच में किया विक्रम महोत्सव 2025 कोटि सूर्य उपासना कार्यक्रम का शुभारंभ

नीमच 30 मार्च 2025, प्रदेश के साथ ही नीमच जिले में भी जिला मुख्यालय नीमच के टाउन हॉल में शिक्षा, संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा विक्रमोत्सव 2025, कोटि सूर्य उपासना जिला स्तरीय कार्यक्रम मुख्य अतिथि जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने विक्रम महोत्सव कार्यक्रम का दीप प्रचलित कर शुभारंभ किया। उन्होंने उपस्थित जनों को प्रतिपदा नव वर्ष की शुभकामनाएं दी।

विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि सरकार ने भारतीय जीवन पद्धति को विश्वगुरु के स्थान पर ले जाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प को साकार करने में हम सभी अपना योगदान दे और देश को विश्वगुरु बनाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, कि प्राचीन काल में भारतीय शिक्षा पद्धति में जीवन जीने की कला सिखाई जाती थी।

वर्तमान में शिक्षा पद्धति में तेजी से बदलाव हो रहा है, नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों को दो पाठ्यक्रमों का अध्ययन एक साथ करने का अवसर मिलेगा। विधायक श्री सखलेचा ने कहा, कि भारतीय काल गणना पद्धति को दुनिया ने माना है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने संस्कृति संस्कार परंपरा का पालन करते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का अभिनव प्रयास किया है। उन्होंने कहा, कि हमारा नया साल ईश्वर की आराधना से चैत्र की पहली नवरात्रि से प्रारंभ होता है।

इस अवसर पर संस्कृति विभाग के श्री रंगरेज कला संस्कार समिति उज्जैन के कलाकारों ने ब्रह्म ध्वज स्थापना वंदन कार्यक्रम प्रस्तुत किया । मुख्य अतिथि जावद विधायक श्री ओम प्रकाश सखलेचा ने ब्रह्म ध्वज की पूजा अर्चना कर ध्वजारोहण किया।

संस्कृति विभाग के कलाकारों श्री रंगरेज कला संस्कार समिति उज्जैन के कलाकारों ने विक्रम महोत्सव 2025 के तहत टाउन हॉल नीमच में सम्राट विक्रमादित्य के जीवन, राजकाज एवं विक्रम संवत प्रारंभ करने पर आधारित आकर्षक ज्ञानवर्धक नृत्य नाटिका प्रस्तुति की, जिसे उपस्थित जनों ने खूब सराहा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती बीना चौधरी ने किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री सुजानमल मांगरिया ने सभी का आभार वक्त किया।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी शिक्षक छात्र-छात्राएं एवं बड़ी सख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

=====================

जिला स्तरीय जल गंगा संवर्धन अभियान का शुभारंभ

कलश यात्रा व चेकडेम निर्माण भूमिपूजन

जनभागीदारी, श्रमदान से गहरीकरण कार्य प्रारम्भ

नीमच 30 मार्च 2025, जिले की सभी 243 ग्राम पंचायतो में रविवार 30 मार्च से जल गंगा संवर्धन अभियान प्रारम्भ हुआ। अभियान अंतर्गत सभी पंचायतों में श्रमदान व जनभागीदारी से एक-एक जल संरचना का गहरीकरण कार्य प्रारम्भ हुआ। अभियान अवधि में जिले में 22 नवीन अमृत सरोवर, 15 -15 तालाब सभी जनपद पंचायत में, सभी ग्राम पंचायतों में एक – एक खेत तालाब व मनरेगा अंतर्गत जल संबंधी प्रगतिरत 660 से अधिक कार्य पूर्ण करवाए जाएंगे।

जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम भादवामाता में मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक महिलाओं ने कलश यात्रा निकाल कर किया गया। कार्यक्रम में मनरेगा अभिसरण से ग्राम भादवामाता में 13.00 लाख की लागत से निर्मित होने वाले चेक डेम का भूमिपूजन किया गया और ग्राम के नाले से जनभागीदारी श्रमदान से गाद निकालने का कार्य प्रारम्भ किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव ने अभियान अंतर्गत जिले में आगामी तीन माह में किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत रूपरेखा से अवगत कराकर ग्रामीण को जन सहभागिता के लिए प्रेरित किया ।

कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नीमच श्री संजीव साहू , परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास श्री सीएस धार्वे, जनपद अध्यक्ष श्रीमति शारदा बाई धनगर, श्री निलेश पाटीदार, सरपंच श्रीमती मिट्ठुबाई सुरावत व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। स्वागत उदबोधन जनपद नीमच के सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे ने दिया। कार्यक्रम का संचालन सचिव श्री महेंद्र गुर्जर ने किया ।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}