
कुकड़ेश्वर : मां आदिशक्ति माता रानी मंदिर पर नवरात्रि से पहले पंडितों द्वारा अभिषेक पूजा पाठ किया

कुकड़ेश्वर -नगर में पुलिस कॉलोनी के पीछे तलउ रोड आदिशक्ति माताजी के स्थान पर शनिचरी अमावस्या को पंडित गणपत जी नागदा जी के द्वारा आदिशक्ति मंदिर परिसर पर चौत्र नवरात्रि के 1 दिन पूर्व अभिषेक कर पूजा पाठ किया गया मौके पर पहुंचे मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने भी माता रानी आदि शक्ति माता का आशीर्वाद लेकर अभिषेक कार्यक्रम में सरीक हुए
सेवादार गिरीश भाई शुभम भाई खाती एवं आदिशक्ति समिति के मुख्य सूत्रधार मंगल कच्छावा ने बताया कि यहां पर महा आदि शक्ति माता रानी मंदिर का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है आशा करते हैं कि अगली चैत्र नवरात्रि से पहले यहां भव्य मंदिर का निर्माण होगा नगर एवं आसपास के सभी दानदाताओं के सहयोग से मां आदिशक्ति के भव्य मंदिर का निर्माण का कार्य प्रगति पर है मां आदिशक्ति मंदिर के सेवादार सभी युवा माता रानी के मंदिर के निर्माण में बड़े उत्साह और उमंग के साथ कार्य कर रहे हैं मध्य प्रदेश पटेल संघ के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र पटेल ने मां आदिशक्ति समिति के सभी आयोजको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया एवं सभी का स्वागत अभिनंदन किया और उन्हें कहा है कि इस तरह के धर्म के आयोजन को ज्यादा से ज्यादा भव्य रूप के साथ बढ़ावा देओर आदिशक्ति माता रानी का मंदिर का निर्माण जल्द से जल्द करें