
डग में हिन्दू नववर्ष को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली , शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोग केसरिया बाना पहने नजर आए
डग(संजय)- नगर डग में सुबह से ही नववर्ष को लेकर उत्साह दिखाई देने लगा यहां लोग एक दूसरे को नव वर्ष की बधाई दे रहे थे वहीं दोपहर 3 बजे रामजानकी कुंड का मंदिर परिसर से एक शोभायात्रा रवाना हुई जिसमें 11 घोड़े पर रानी लक्ष्मी बाई, शिवाजी सहित कई महापुरुष की झाकियां बनाई गई थी, शोभायात्रा में केसरिया साफा पहने युवाओं ने जमकर समा बंधा वही महिलाएं भी केसरिया साड़ी पहने यहां नजर आई, शोभायात्रा का नगर के विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा, शीतल पेय, एवं अल्पाहार करवाकर स्वागत किया गया नगर के मुख्य बाजार गंगधार दरवाजा,नीम चोक जहां लोधा समाज ने स्वागत किया,जगदीश मंदिर जहां अग्रवाल समाज द्वारा शीतल पेय व पुष्पवर्षा कर स्वागत किया उसके बाद पुरानी कचहरी, गणेश चोक,होली थड़ा,बुधवारिया गेट से पुरानी ग्राम पंचायत जहां पर राजेन्द्र सिंह परिहार व पंचायत की ओर से स्वागत किया उसके बाद समारोह बस स्टेंड होते हुए शोभायात्रा रामजनकी कुंड मंदिर पहुंची जहां एक धर्म सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित वक्ताओं ने देश एवं सनातन धर्म के विषय में व हिन्दू नववर्ष के बारे में विस्तृत से बताया वही उत्सव समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र जैन ने उत्सव शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न होने पर सभी संगठनों व नगर वासियों का आभार व्यक्त किया