अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन कि जिला बैठक संपन्न, बैठक में लोकतंत्र कानून, पत्रकारों व गरीबों के समर्थन में कार्य करने का लिया संकल्प

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन कि जिला बैठक संपन्न, बैठक में लोकतंत्र कानून, पत्रकारों व गरीबों के समर्थन में कार्य करने का लिया संकल्प
मल्हारगढ़/ खड़पाल्या अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन कि जिला मासिक कामकाजी बैठक मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ के ग्राम खड़पाल्या में विधिवत सम्पन्न हुई।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के मुख्य उद्देश्य गरीब असहाय लोगों की मदद करना, समाज में व्याप्त रिश्वतखोरी को रोकना, कन्या भ्रूण हत्या रोकना एवं समाज को जागरूक बनाना, बाल मजदूरी पर अंकुश लगाना, बाल विवाह पर अंकुश लगाना, महिलाओं पर हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाना, पीड़ित व्यक्तियो की हर सम्भव मदद करना, प्रदूषण को रोकने का प्रयास करना, यातायात के नियमों का पालन करना से लोगो को समझाना, समाज में असहाय लोगो को कानूनी मदद दिलवाना, पुलिस प्रशासन का पूर्ण निष्ठा भाव से सहयोग करना, खाद्य पदार्थों के मिलावट खोरों पर कानूनी कार्यवाही करना, एड्स के बारे में लोगो को जागरूक करना, किसी भी प्रकार के अपराध को रोकने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करना एवं सूचना देना, गरीब एवं असहाय लोगो की हर संभव मदद करना, पर्यावरण संरक्षण करना एवं कराना, सरकारी गैर सरकारी विभागो में भ्रष्टाचार रोकने में सहयोग करना, जनता को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना, सरकारी योजनाओ के बारे में लोगों को जागरूक करना, पल्स पोलियों एवं अन्य घातक व असाध्य रोगों, बीमारियों के बारे में लोगो का जागरूक करना, कैदियों का उत्पीड़न रोकना, झूठे मामले, बलात्कार व फर्जी मुठभेड़, श्रमिक शोषण,भूखमरी, बालश्रम, एफ.आई.आर. दर्ज नहीं करना, मजदूरी कराकर पैसे नहीं देना, पुलिस कार्य में विफलता रोकना, ठेकेदारी में बेईमानी रोकना, दहेज प्रथा एवं गैर कानूनी कार्य रोकना, पत्रकारों व आरटीआई कार्यकर्ताओं की सुरक्षा, ग्राम पंचायतों में सरपंच कुर्सी पर परिजनों य कार्यकर्ताओ का कुर्सी पर बैठकर, कार्य न करना जैसे भ्रष्टाचार को खत्म करना, ग्राम पंचायतों में नरेगा में फर्जीवाड़ा रोकना, ई-मित्रो संचालकों द्वारा सरकारी दरो से ज्यादा रूपये लेने से रोकना, जैसे 31 बिन्दुओं पर चर्चा के साथ-साथ आगामी 10 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा दिवस को जिले व तहसील स्तर पर मनाने कि भी चर्चा कि गई।
बैठक में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष- श्री कमलेश कुमार राठोर, उपाध्यक्ष – श्री दिनेश मांदलिया, श्री प्रदीप पाटीदार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष- बाबूलाल डाका पिपल्या विशन्या, जिला महामंत्री – श्री बने सिंह नागर, श्री मांगीलाल राठोर, जिला उप महामंत्री- श्री आशीष अहीर, जिला मंत्री- श्री अरविंद राठौड़, जिला उपमंत्री- श्री राजकुमार राव, जिला प्रचार मंत्री- श्री कन्हैया लाल राठौर, जिला वरिष्ठ संयोजक- श्री सुरेश जोशी, जिला संयोजक- श्री दिनेश भावसार, जिला कोषाध्यक्ष – श्री राजेश कुमार राठौर, जिला वरिष्ठ प्रभारी- श्री सीताराम गुप्ता, जिला कानूनी सलाहकार- श्री विनोद कुमार सेठिया, जिला सचिव- श्री बद्रीलाल चौहान, जिला महा सचिव- श्री अनिल कुमार, तहसील अध्यक्ष सीतामऊ- श्री राहुल सोलंकी, तहसील अध्यक्ष भानपुरा- श्री शिवलाल अहीर आदि ने भाग लिया।
बैठक का संचालन अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बाबूलाल डाका ने व आभार अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संगठन जिला सचिव बद्रीलाल चौहान छोटी गुड़भैली ने माना। राजेश कुमार कारपेन्टर जलोदिया कि कलम से।