सीतामऊ नगर के गली-मोहल्ले चौक चौराहों पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम

आयोजनों में बड़ी संख्या में भक्तों कि लग रही भीड़
सीतामऊ। नगर के गली-मोहल्ले चौक चौराहों पर 10 दिवसीय गणेश उत्सव की धूम मची हुई है। इस बार आयोजकों के साथ नगर वासी भी इस धर्ममय वातावरण में बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं। विभिन्न स्थलों पर मनमोहन झांकियां एवं विद्युत डेकोरेशन नगर वासियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। जिन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुईं हैं।जहां डांडिया रास एवं अन्य धार्मिक आयोजन का सिलसिला जारी गणपति चौक में बड़े गणपति मंदिर इन दोनों आस्था का केंद्र बना हुआ है जहां मनमोहन सजावट एवं विद्युत डेकोरेशन युक्त पंडाल होने के साथ डांडिया रास हो रहे हैं जिसमें बड़ी संख्या में युवा तरुनाई भाग ले रही है। देर रात तक बड़ी संख्या में नगर वासी आयोजन को देखने आ रहे हैं मार्केट गली में छोटे गणपति महाराज मंदिर में भी सजावट एवं डेकोरेशन किया गया है
महा आरती और महाप्रसादी वितरण का बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन धर्म लाभ उठा रहे हैं नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में दो भाई ग्रुप द्वारा इस बार बाबा केदारनाथ महादेव मंदिर के तर्ज पर झांकी सजाई गई जहां गणपति जी विराजमान है यहां भी आरती व महाप्रसादी का बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन लाभ उठा रहे हैं सजावट युक्त पंडाल में डांडिया रास व अन्य धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है महाकाल विनायक ग्रुप के तत्वाधान में इंदु बालोद्यान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी धूमधाम एवं उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है
बालोद्यान परिसर में आकर्षक विद्युत डेकोरेशन से हाईवे रोड़ जगमगा उठा है महा आरती व महाप्रसादी के आयोजन में महाकाल विनायक ग्रुप में पृथक पहचान बना रखी है राधा बावड़ी हनुमान एवं सदभावना समिति के तत्वाधान में राधा बावड़ी हनुमान मंदिर परिसर में 10 दिन दिवसीय गणेशोत्सव के तहत धार्मिक आयोजनों का सिलसिला जारी है इसी श्रद्धा श्रृंखला में व्यास पेट्रोल पंप, पुलिस थाना परिसर, मार्केट गली प्राचीन गणेश जी के मंदिर,सुवासरा रोड़ शिवाजी चौराहा ,जबरिया हनुमान मंदिर सदर बाजार पोस्ट ऑफिस गली, महावीर चौक , खाती समाज द्वारा रामद्वारा के पास ,अयोध्या बस्ती, खेड़ा कयामपुर रोड पटेल गार्डन के सामने सहित जगह- जगह गली मोहल्ले चौक चौराहे पर गणेशोत्सव समितियां बड़े ही उत्साह एवं धार्मिक आस्था के साथ 10 दिवसीय गणेश उत्सव मना रहे हैं जहां विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं जिसके चलते नगर में देर रात तक चहल पहल बनी रहती हैं नगर परिषद द्वारा भी सफाई एवं प्रकाश के विशेष प्रबंध किए गए हैं वहीं उत्सव के आयोजन स्थलों पर प्रशासन एवं पुलिस शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाए रखने में मुस्तैदी लगे हुए हैं।