गरोठ नगर में भीम आर्मी ने पखवाड़े के तहत मनाई डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती

********””””*******
जीवन परमार
गरोठ। नगर में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती पखवाड़े के रूप में रविवार भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब का जन्म उत्सव मनाया। जन्म उत्सव के आयोजन में सुवासरा शामगढ़ गरोठ भानपुरा तहसील के आसपास के गांव के भीम आर्मी कार्यकर्ता एवम भीम अनुयाई ने भाग लिया। मुख्य अतिथि सुनील अस्तेय की अगुआई में सभी कार्यकर्ता गरोठ नगर के शामगढ़ नाके पर पहुंचे जहां स्वागत कर नगर के मुख्य मार्गो से डिजे की धुन पर रेली निकली जो सरदार वल्लभ भाई पटेल चौराहा सब्जी मंडी होते हुए नवीन बस स्टैंड सभा स्थल पर पहुंची । जहा सभी अतिथियों ने सभा को संबोधित किया । इस अवसर पर मंगलश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष भीम आर्मी, प्रिंस जिला अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, अर्जुन दकड़िया, कमलेश गेहलोत, गणपत धमानिया, मुख्य अतिथि रहे और दलितों पर हो रहे हैं त्याचा तथा पिपलिया राजा में हुई घटना को शर्मनाक बताया अपने उद्बोधन में अक्सर दलित दूल्हा दुल्हन की बारात रोकने की घटनाएं क्षेत्र में घटती आ रही है इसको लेकर चिंता जाहिर की और साथ में चेतावनी भी दी ।कार्यक्रम में बडी़ संख्या में भीम नााागरिक उपस्थित रहे।