राजस्थानचित्तौड़गढ़

दो कार्यवाही में 10 किलो 624 ग्राम अफीम के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

पंजाब का एक व एमपी के दो आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया

चित्तौड़गढ़, 29 मार्च। जिले की निकुम्भ थाना पुलिस ने अफीम तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर दो अलग अलग कार्यवाहियों में 10 किलो 624 ग्राम अवैध अफीम जब्त कर टीम आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध गतिविधियों पर रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही ह्यू समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए। इसी क्रम में एएसपी चित्तौडगढ़ सरिता सिंह के निर्देशन में व डीएसपी बड़ीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन में थानाधिकारी निकुम्भ रामसिंह उ.नि., एएसआई भागीरथ राम, कानि. रघुवीर, धानसिंह, धर्मेन्द्र, प्रहलाद व नगजीराम की टीम का गठन किया गया।

टीम द्वारा गश्त के दौरान निकुम्भ से निम्बाहेडा रोड पर नाकाबन्दी स्थल मालनखेडी पर एक सिल्वर रंग की RITZ कार आई जिसमें दो व्यक्ति बैठे हुऐ नजर आये जो पुलिस जाप्ता को बावर्दी नाकाबन्दी करते देख उक्त कार को नाकाबन्दी स्थल पर रोक कर वापस पीछे घुमाने का प्रयास किया। कार को घेरा देकर रोका तथा मौके पर रोकी गई उक्त RITZ कार के चालक व चालक के साथी से नाम पता पूछने पर कार चालक ने अपना नाम रणधीर सिंह पुत्र धर्मसिंह जट्ट सिख उम्र 45 साल निवासी फिरूमान थाना ब्यास जिला अमृतसर (पंजाब) हाल मुकाम सन्धर पोस्ट ऑफिस चोटाला तहसील दसुया जिला होंसियारपुर (पंजाब) व कार चालक के साथी व्यक्ति ने अपना नाम घनश्याम पुत्र बाबुलाल पाटीदार उम्र 41 साल निवासी बालागुडा थाना पीपलिया मण्डी जिला मन्दसौर (एम.पी.) होना बताया। आरोपियों रणधीर सिंह व घनश्याम के RITZ कार के अन्दर से एक थैले के अन्दर 01 से लेकर 09 तक डबल प्लास्टिक की थैलियो में कुल 09 किलो 466 ग्राम अवैध अफीम मिली। उक्त अफीम व कार को जब्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

इसी प्रकार रात्री को टीम द्वारा गश्त के दौरान निकुम्भ से निम्बाहेडा रोड पर मालनखेडी के पास रोड के किनारे बस के इन्तजार में एक व्यक्ति खडा मिला जिसने पुलिस वाहन व पुलिस जाप्ता को देख भागने का प्रयास किया। जिसे घेरा देकर पकडकर नाम पता पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पुत्र कन्हैयालाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी पालछा थाना रतनगढ जिला नीमच (एम.पी.) बताया। आरोपी अनिल बंजारा के कब्जेशुदा बैग के अन्दर मिली 01 किलो 158 ग्राम अवैध अफीम को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।

दोनो कार्यवाहीयो में कुल 10 किलो 624 ग्राम अवैध अफीम मिली, जिस पर आरोपी रणधीर सिंह व घनश्याम तथा अनिल बंजारा को गिरफ्तार किया जाकर जप्त शुदा अवैध अफीम के सम्बन्ध में आरोपियों से पुछताछ जारी है।

मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने हेतु पिछले तीन माह में थाना निकुम्भ द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 09 कार्यवाहिया की जा चुकी है। इस वर्ष में अब तक 4 कार्यवाहियो में कुल 13 किलो 800 ग्राम अवैध अफीम तथा 04 कार्यवाहियो में कुल 35 किलो 890 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा तथा एक प्रकरण में कुल 204.05 ग्राम एमडीएमए मोली पाउडर जब्त किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}