सेवा भारती के लक्ष्मीबाई मेहंदी केंद्र पर बहनों ने नववर्ष के आनंदमय को लेकर किया हवन पूजन

सेवा भारती के लक्ष्मीबाई मेहंदी केंद्र पर बहनों ने नववर्ष के आनंदमय को लेकर किया हवन पूजन
डग(संजय)-सेवा भारती तहसील इकाई डग द्वारा संचालित श्री लक्ष्मी बाई मेहंदी केंद्र की बहनों ने प्रांतीय योजना अनुसार हवन किया तहसील मंत्री शर्मा ने बताया कि भारतीय संस्कृति में यज्ञ का अपना महत्व है आध्यात्मिक महत्व के साथ-साथ यज्ञ का वैज्ञानिक महत्व भी है इसीलिए 16 संस्कार भी यज्ञ के साथ ही संपन्न होते हैं यज्ञ से ऑक्सीजन का निर्माण होता है जो पर्यावरण के लिए हितकारी है चित्तौड़ प्रांत की योजना अनुसार आज मेहंदी केंद्र की बहनों एवं अभिभावकों ने यज्ञाचार्य अशोक जोशी के मार्गदर्शन में हवन संपन्न हुआ जिसमें प्रकल्प शिक्षिका निर्मला टेलर, मधुकांता जोशी, लीला जाजू,तहसील अध्यक्ष सुनील व्यास, राधेश्याम सोनी,कृष्णकांत जोशी, गणेश सेन,शिवनारायण लोहार, सुनील जोशी, नरेंद्र शर्मा, शंकर लाल शर्मा, विनोद कारपेंटर, ईश्वर विश्वकर्मा आदि ने भाग लिया यज्ञ परिक्रमा एवं कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।