मौसम विभाग ने चेताया, आसमान साफ होने से बढ़ेगी सर्दी, जानें अगले पांच दिन कैसी रहेगी ठंड

==========================
मध्य प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदल गया है। तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा होने लगा है। सुबह के समय कई जिलों में कोहरा और धुंध भी दिखाई दे रही है। फिलहाल 2-3 दिनों तक मौसम ऐसा ही रहेगा। दिसंबर के आखरी और जनवरी के शुरुआती दिनों में प्रदेश के तापमान में दिन और रात दोनों में गिरावट का दौर जारी रहेगा।एमपी मौसम विभाग की मानें तो 16 दिसंबर के बाद नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
इन जिलों में छाया रहेगा कोहरा: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे ठंड में भी इजाफा होगा। इस दौरान नीमच ग्वालियर दतिया भिंड मुरैना पन्ना छतरपुर टीकमगढ़ और निवाड़ी में हल्के से मध्यम कोहरा छा सकता है।आने वाले दो-तीन दिनों तक प्रदेश में ऐसी ही ठंड का दौर जारी रहेगा। प्रदेश की कुछ शहरों में एक से लेकर दो डिग्री सेल्सियस तक न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।