शनि अमावस्या पर शनि मन्दिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ रही वही क्यासरा महादेव में भी विशेष श्रृंगार किया

शनि अमावस्या पर शनि मन्दिरों में श्रद्धालुओ की भीड़ रही वही क्यासरा महादेव में भी विशेष श्रृंगार किया
डग(संजय)-डग कस्बे सहित क्षेत्र में शनि अमावस्या पर शनि मन्दिरो में श्रद्धालुओ की भीड़ रही वही क्षेत्र के एतिहासिक एवं प्राचीन तीर्थ कायावर्णेश्वर महादेव क्यासरा में भी विशेष श्रृंगार किया तथा शनि मंदिर में श्रद्धालुओ ने पूजा अर्चना कर दान पुण्य किया।
शनिश्चरी अमावस्या का दिन के चलते सुबह से पूजा अनुष्ठान ओर दान पुण्य के लिहाज से उत्तम ओर श्रेष्ठ माना गया है जिसके चलते कस्बे सहित क्षेत्र के मन्दिरो में विशेष पूजा अर्चना का दौर चला जहाँ भक्तों ने श्रद्धा से दर्शन लाभ लिए ओर दान पुण्य किया क्षेत्र के क्यासरा स्थित कायावर्णेश्वर महादेव का श्रृंगार किया साथ ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा यहाँ स्थित नवग्रह शनिदेव मंदिर पर भी भक्तों की भीड़ दिखाई दी, कस्बे के तेजेश्वर महादेव मंदिर, उमरिया स्थित भूतेश्वर महादेव पर भी विशेष पूजा अर्चना का दौर चला।