एम्पल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

एम्पल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
गोरखपुर पीपीगंज एम्पल कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रबंधक डॉ. सुनीता सिंह ने की, जबकि संचालन मिज़ी सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि सोनू सिंह और पीपीगंज चेयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा उपस्थित रहे।समारोह में विद्यार्थियों ने शिक्षिका अनुपमा के नेतृत्व में विभिन्न साइंस मॉडल प्रस्तुत किए, जिनकी सभी ने सराहना की। कार्यक्रम में अनिल बोस, विक्की वर्मा, विद्यालय के शिक्षक रवि शुक्ला सहित शिक्षिकाएं फातिमा, ज़ोहरा, निवेदिका, अनुपमा, वीणा, लक्ष्मी, शिवांगी, कृति आदि मौजूद रहीं।यह आयोजन विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक रहा, जिसमें उनकी शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक उपलब्धियों को सम्मानित किया गया।