भावगढ़ में भावसार समाज ने हिंगलाज जयंती पर निकाला चल समारोह

भावगढ़ में भावसार समाज ने हिंगलाज जयंती पर निकाला चल समारोह
भावगढ़ – भावसार समाज ने मनाई हिंगलाज जयंती, निकाला चल समारोह गुरुवार को कार्यक्रम के बाद श्री चारभुजा नाथ मंदिर से भावसार समाज जनों ने हिंगलाज जयंती मनाई इस अवसर पर महिला एवं पुरुषों द्वारा मां हिंगलाज देवी का पूजन कर आरती कर महाप्रसादी वितरण कि गई तत् पश्चात समाज जन द्वारा हिंगलाज जयंती पर गांव में चल समारोह निकाला गया बड़ी संख्या में समाज जन एवं मातृशक्ति उपस्थित रही
भावसार समाजजनों ने निकाला चल समारोह
हिंगलाज जयंती की तैयारियों को लेकर भावसार समाज महिला मंडल ने कुछ दिनों पूर्व ही आयोजन किया गया था। बैठक में भावसार समाज पदाधिकारी व युवा मण्डल ओर महिला मण्डल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भावसार समाज की कुलदेवी माँ हिंगलाज की जयंती धूमधाम से मनाई जाए। साथ हिंगलाज जयंती पर गाजे बाजे के साथ माँ हिंगलाज का चल समारोह निकाला जाए एवं मां हिंगलाज की जयंती पर महाआरती एवं प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया जाए। इसी तारतम्य में गुरुवार को दोपहर 3 बजे से मां हिंगलाज का विशाल चल समारोह मन्दिर से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाला गया इस अवसर पर नगर के भावसार समाज के समस्त घरों की महिलाएं एवं पुरुष तथा बच्चे चल समारोह में गाजे बाजे एवं रंगबिरंगी पौखाखे पहनकर माँ हिंगलाज के चल समारोह में नाचते गाते हुए सम्मलित हुए चले।