ग्रामीणजन स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर धार्मिक स्थलों को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी निभाए-सांसदश्री गुप्ता, सरकार ने धार्मिक स्थलों को सर्व सुविधा युक्त बनाने का काम किया है- राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर
सांसद द्वय एवं विधायक ने किया भादवामाता में नवनिर्मित आरोग्य प्रसादालय का लोकार्पण
नीमच
सभी ग्रामीण जन स्वच्छ भारत मिशन से जुड़कर अपने धार्मिक स्थलों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी निभाएं, गांव का पानी गांव में रहे और गांव का सुकला भी गांव में ही रहे और गांव के पशु धन के उपयोग में आए ।यह बात लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने शनिवार को भादवा माता में मध्य प्रदेश शासन द्वारा पर्यटन विकास निगम के माध्यम से नवनिर्मित आरोग्य प्रसादालय के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सरपंच श्रीमती मिट्ठू बाई सुरावत, एसडीएम श्री संजीव साहू अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने की।
इस अवसर पर सांसद श्री गुप्ता ने कहा कि धर्म के साथ ही कर्म करना भी हमारा दायित्व है ,केंद्र व राज्य सरकार गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया में सनातनियों का वर्चस्व बढ़ रहा है।
राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा कि सभी नागरिक तीर्थ स्थलों को साफ सुथरा रखने का प्रयास करें ।तीर्थ स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो ,इसकी पूछ परक करें। धार्मिक स्थलों पर विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों के लिए यथाशक्ति अपना सहयोग करें ।
उन्होंने भादवा माता में प्रसादालय संचालन के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित करने का भी सुझाव दिया।
विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि भादवा माता में भादवामाता लोक का अद्भुत निर्माण कार्य चल रहा है यहां पर 10 करोड़ रुपए की लागत के ओर भी निर्माण कार्यों के लिए प्रस्ताव भेजे गए हैं ।उन्होंने मंदिर निर्माण कार्य में दानदाताओं द्वारा 80 लाख रुपए के किए गए सहयोग की सराहना करते हुए सभी से अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग का आग्रह भी किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने अपने पति की स्मृति में भादवा माता में प्याऊ का निर्माण करवा कर ,वाटर कूलर स्थापित करने पर ग्राम शक्करखेड़ी निवासी दानदाता शांति बाई पोरवाल धनोतिया का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया और प्याऊ का लोकार्पण भी किया। सांसद द्वय, विधायक श्री परिहार एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह चौहान ने फीता काटकर प्रसादालय भवन का लोकार्पण किया और लोकार्पण पट्टिका का अनावरण भी किया ।
अतिथियों ने टोकन प्राप्त कर, आम श्रद्धालुओं के साथ बैठकर प्रसादालय में प्रसादी भी ग्रहण की।
प्रारंभ में अतिथियों ने कन्याओं का पूजन किया। मां भादवा माता एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।तत्पश्चात एसडीएम श्री संजीव साहू तहसीलदार श्री प्रेम शंकर पटेल जनपद सीईओ श्री राजेंद्र पालनपुरे, प्रबंधक श्री अजय एरन आदि ने अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेश पाटीदार ने किया तथा अंत में प्रबंधक श्री अजय एरन ने आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री रतनलाल मलावत, श्रीमती पूजा शर्मा, श्री महेश गुर्जर, श्री महेंद्र गुर्जर संस्थान समिति के सदस्यगण एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।