मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 29 फरवरी 2024 गुरुवार

////////////////////////////

चिकला में खेत पर युवक कि लाश मिली, पुलिस ने मर्ग कायम किया

चिकला।सीतामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकला में गेंहू के खेत में एक व्यक्ति की लाश मिली है। सूचना पर सीतामऊ पुलिस मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर विवेचना में लिया। जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति कि लाश मिली वह प्रथम दृष्टया राधेश्याम सूर्यवंशी लगभग 40 वर्षीय व्यक्ति चिकला निवासी हैं। बताया जा रहा की राधेश्याम सुर्यवंशी 6 से 7 दिन से घर से लापता था। आज इसकी लाश गांव के बाहर खेत पर से मिली है।

=====================

अभी तक वापस घर नहीं लौटे

दिनेश पिता भेरुलाल जी जोशी गांव सीतामऊ जिला मंदसौर 28 ,2, 24 मंगलवार को दिन को 12:00 बजे के बाद घर से निकले थे उसके बाद अभी तक वापस घर नहीं लौटे जिस किसी भी महानुभाव को दिनेश भाई नजर आए तो इस नंबर पर संपर्क करें धन्यवाद 8305323035 , 9893084236, 7354649429 , दिखने पर सूचना अवश्य दे

===================

कुत्तों के आतंक से मंदसौर शहरवासी परेशान
मंदसौर शहर में दिनों दिन बढ़रही आवाराकुत्तों की संख्या से संपूर्ण मंदसौर शहर वासी परेशान है
नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी ने एक प्रेस वक्तव्य के माध्यम से बताया कि मंदसौर शहर में दिनों दिन आवारा कुत्तों की समस्या बढ़ती जा रही है कुत्तों का झुंड एक साथ  हर गली हर मोहल्ले में घूमते हुए पाए जाते हैं जिससे राहगीरों को छोटे बच्चों को बुजुर्गों को आगमन में बहुत समस्या रहती है
कुत्ते अकेले राहगीरों को देखकर उनके पीछे दौड़ते हैं संपूर्ण शहर में यह हालात बने हुए हैं मंदसौर नगर पालिका को भी  कई बार ध्यान आकर्षित करवाया गया है लेकिन समस्याओं का हाल निदान  नहीं हो पाया है मंदसौर नगर पालिका के अधिकारियों से जब इस संबंध में चर्चा की जाती है तो वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला दे देते हैं
जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश में कैंची से कुत्तों को नहीं पकड़ने का आदेश है उसका अन्य उपाय करके इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए क्योंकि मानव जाति से बढ़कर कोई और जाति नहीं है
 आवार कुत्तौ से दुर्घटनाओं का हमेशा भय बना रहता है श्री पयानी ने अपने वक्तव्य में बताया कि इस समस्या का समाधान मंदसौर नगर पालिका को बहुत गंभीरता से और तुरंत करना चाहिए क्योंकि यह नगर पालिका का दायित्व भी है कर्तव्य भी है अगर इस कर्तव्य और दायित्व का निर्वहन नहीं किया गया तो  आम जनों को लेकर बहुत जल्द कोई उग्र आंदोलन किया जाएगा
=================

जिले के दो लाख किसानों को पीएम किसान निधि के अंतर्गत 2-2 हजार रूपए का हितलाभ प्रदान किया-सांसद श्री गुर्जर

मंदसौर 28 फरवरी 24/ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत जिले के 2 लाख 5 हजार
702 किसानों के खातों में 2-2 हजार की 16वीं किस्त का भुगतान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने यवतमाल
महाराष्ट्र से किया। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जनपद पंचायत सभागार में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर द्वारा कहा गया कि मात्र खेती पर आश्रित
किसानों को इस योजना का बहुत फायदा प्राप्त हो रहा है। अब तक पूरे देश में 11 करोड़ किसानों को 3 लाख
करोड़ की राशि का लाभ प्राप्त हो चुका है। सरकार ने हमेशा देने का काम किया है। किसानों को हमेशा लाभ
पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने खेती को लाभ का धंधा बनाया है। आयुष्मान कार्ड के माध्यम से गरीब व्यक्तियों को
स्वास्थ्य का लाभ मिला है। आयुष्मान कार्ड विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है। पूर्व विधायक श्री यशपाल
सिंह सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों को सबसे पहले एजेंडे पर रखा है और हमेशा किसानों के
हित में सरकार निर्णय लेती हैं। केंद्र सरकार किसानों के हित में 6 हजार प्रदान करती है। वहीं मध्य प्रदेश
सरकार भी 4 हजार रुपए किसानों को देती है। कार्यक्रम के दौरान अपर कलेक्‍टर श्री विशाल सिंह चौहान,
स्‍थानिय जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी एवं किसान उपस्थित थे।

=================

पारीक पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किया वृद्धाश्रम का भ्रमण

मंदसौर 28 फरवरी 24/ मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंदसौर श्री अजय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकरण
मंदसौर की मुहिम 'सम्मान सेवा एवं दुलार'  के अंतर्गत पारीक पब्लिक स्कूल, रलाइता के विद्यार्थियों को
वात्सल्यधाम वृद्धाश्रम मंदसौर में भ्रमण कराया इस दौरान विद्यार्थियों ने वृद्धजनों से उनके जीवन अनुभवों
पर चर्चा की । बच्चों द्वारा वृद्धजन को स्वल्पाहार भी वितरित किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के
प्राचार्य श्री रूपेश पारीक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैरा लीगल वालंटियर श्रीमती सीमा नागर एवं
सुश्री मनीषा मारू उपस्थित थे।

==============
जिले के किसान चना, मसूर व सरसों के पंजीयन 10 मार्च तक कराये

मंदसौर 28 फरवरी 24/ म.प्र. शासन, किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल के
निर्देशानुसार कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा रबी विपणन वर्ष 2024-25 में ई-उपार्जन पोर्टल पर
जिले के किसान 10 मार्च तक चना, मसूर एवं सरसों के पंजीयन करा सकते है। किसानों की सुविधा हेतु
शासन द्वारा जिले में निर्धारित गेहॅु पंजीयन केंद्रों पर 10 मार्च 2024 तक चना, मसूर एवं सरसों की फसलों
के पंजीयन की कार्यवाही की जाएगी।

=============

जिला पंचायत साधारण सभा की बैठक 12 मार्च को

मंदसौर 28 फरवरी 24/ मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंदसौर द्वारा बताया गया कि
जिला पंचायत मंदसौर की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई है। बैठक 12 मार्च को दोपहर 1 बजे
जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती दुर्गा डॉ. विजय पाटीदार की अध्‍यक्षता में
आयोजित की जाएगी।

===================राज्‍य विमुक्‍त घुमक्‍कड़ एवं अर्द्धघुमक्‍कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 28 फरवरी 24/ अधीक्षक कलेक्‍टोरेट मंदसौर द्वारा बताया गया कि राज्‍य विमुक्‍त घुमक्‍कड़ एवं
अर्द्धघुमक्‍कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्‍यक्ष श्री बाबूलाल बंजारा 29 फरवरी को भानपुरा में स्‍थानिय कार्यक्रम
में सम्मिलित होगें।

=============

म.प्र. फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण निर्माण में गढ़ रहा नए आयाम

मंदसौर 28 फरवरी 24/ भारत की औद्योगिक शक्ति के विशाल परिदृश्य में मध्य प्रदेश एक गढ़ के रूप में
उभरा है। प्रदेश फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण निर्माण क्षेत्रों में भी विकास के नए आयाम गढ़ रहा है।
नवीन प्रौद्योगिकी एवं निवेश के लिये सर्वसुविधा युक्त आदर्श क्षेत्र के रूप में फार्मास्युटिकल के क्षेत्र में वैश्विक
पहचान बनाने की ओर अग्रसर है। प्रौद्योगिकी अपनाने और निवेश सुविधा से विकास को बढ़ावा देने पर
रणनीतिक फोकस के साथ, राज्य इन महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वैश्विक परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने के लिए
तैयार है।

फार्मास्युटिकल पावर हाउस

फार्मास्युटिकल के वैश्विक बाजार में भारत का प्रभुत्व निर्विवाद है और इस परिदृश्य में, मध्य प्रदेश
अपने मजबूत इकोसिस्टम के साथ खड़ा है। राज्य में 270 से अधिक फार्मास्युटिकल इकाइयों का एक नेटवर्क है, जिसमें 39 एपीआई/बल्क ड्रग विनिर्माण इकाइयां शामिल हैं, जिसमें 50 से अधिक इकाइयां डब्ल्यूएचओ-
जीएमपी मानकों का पालन करती हैं। ये प्रतिष्ठान न केवल घरेलू बाजार की पूर्ति कर रहे हैं बल्कि दुनिया भरके 160 से अधिक देशों में अपने उत्पादों का निर्यात भी कर रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2022 में राज्य के निर्यात में इस क्षेत्र का योगदान बढ़कर 20.5% हो गया, जो आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिकाको रेखांकित करता है। सरल नीति और निवेश के लिये आदर्श स्थल होने के कारण म.प्र. ने कई फार्मास्यूटिकलपार्क के स्थापित होने से इस क्षेत्र में म.प्र. सशक्त होकर उभरा है। मध्य प्रदेश की फार्मास्युटिकल शक्ति उसकीदूरदर्शी पहलों, जैसे राज्य भर में आगामी फार्मा पार्कों के विकास, से और भी बढ़ गई है। ये पार्क नवाचार केलिए इनक्यूबेटर के रूप में काम करेंगे, अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और अनुसंधान और विकास के लिएअनुकूल वातावरण प्रदान करेंगे। इसके अलावा, सन फार्मा, ल्यूपिन, ग्लेनमार्क, सिप्ला, माइलान, डाबर,अरिस्टो, आईपीसीए जैसी बड़ी कंपनियां म.प्र. में अपना व्यवसाय शुरू कर रही हैं। मध्य प्रदेश वैश्विक मंच परएक फार्मास्युटिकल पावरहाउस के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है।
चिकित्सा उपकरण विनिर्माण केंद्र चिकित्सा उपकरणों के लिए वैश्विक बाजार में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है, भारत, महत्वाकांक्षी  मेकइन इंडिया  पहल के तहत, खुद को इस क्षेत्र में अग्रणी के रूप में स्थापित कर रहा है। उत्पादन से जुड़ीप्रोत्साहन (पीएलआई) योजना और चिकित्सा को बढ़ावा देने जैसी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
मेडिकल डिवाइसेस पार्क योजना के अन्तर्गत राज्य सरकार बड़े पैमाने पर विनिर्माण को प्रोत्साहित कर रही
है और उप-क्षेत्रों में निवेश की सुविधा प्रदान कर रही है। भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित चार मेडिकल
डिवाइस (एमडी) पार्कों में से एक मध्य प्रदेश में स्थापित किया गया है, जो अपने मौजूदा इंजीनियरिंग और
प्लास्टिक इकोसिस्टम के साथ-साथ चिकित्सा उपकरणों के निर्माण के केंद्र के रूप में राज्य के विकास को
प्रदर्शित करता है। म.प्र. फार्मास्यूटिकल्स में अपनी प्रगति के अनुरूप तेजी से खुद को चिकित्सा उपकरण
उत्पादन के केंद्र बिंदु के रूप में स्थापित कर रहा है। (विक्रम उद्योगपुरी लिमिटेड, उज्जैन में 360 एकड़ में फैले
मेडिकल डिवाइस पार्क) सस्ती भूमि और बुनियादी ढांचे उपलब्धता से मेडिकल इमेजिंग, इम्प्लांट
मैन्युफैक्चरिंग, सर्जिकल उपकरण और पहनने योग्य वस्तुओं जैसे विभिन्न क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ,
मध्यप्रदेश नवाचार और निवेश के लिए अनुकूल माहौल के लिए आधार तैयार कर रहा है।

फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में आयेगा निवेश

मध्यप्रदेश मालवा क्षेत्र के सुस्थापित इकोसिस्टम में उज्जैन में क्षेत्रीय उद्योग कॉन्क्लेव 2024 की
मेजबानी करने के जा रहा है, इसमें फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरण क्षेत्र में निवेश के लिये कई
प्रस्ताव आयेगे। यह आयोजन उद्योग जगत के दिग्गजों, सेक्टर विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों का एक
संगम होने का वादा करता है, जो निवेश के अवसरों का पता लगाने और भविष्य के विकास के लिए पाठ्यक्रम
तैयार करने के लिए एकत्रित होंगे। मध्यप्रदेश का फार्मास्यूटिकल्स और चिकित्सा उपकरणों में एक मजबूत
ताकत के रूप में उभरना नवाचार, निवेश और समावेशी विकास के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
एक अनुकूल इकोसिस्टम दूरदर्शी नीतियों और रणनीतिक पहलों के साथ, म.प्र. भारत के औद्योगिक प्रगति के
क्षेत्र में एक नया अध्याय लिखने के लिए तैयार है, जो निवेशकों और हितधारकों को एक स्वस्थ और अधिक
समृद्ध भविष्य को आकार देने के लिए हाथ मिलाने के लिए प्रेरित करेगा।

=================

39 बार रक्तदान करने वाले सेवाभावी राजेन्द्र चाष्टा हुए सम्मानित
मन्दसौर। नंदसेवा संकल्प समिति एवं जनसारंगी सेवा समिति द्वारा बुधवार को स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे आटिडोरियम में रक्तदाता एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े सेवादारां का सम्मान समारोह गरिमामय माहौल में आयोजित हुआ। जिसमें समाजसेवी श्री राजेंद्र कुमार चाष्टा द्वारा मानव सेवार्थ 39 बार रक्तदान एवं स्वयं के परिवार द्वारा संचालित चाष्टा सेवा संस्थान के द्वारा किए जा रहे मानव सेवा कार्य हेतु सम्मानित किया गया।
श्री चाष्टा का यह सम्मान राज्यसभा सदस्य बंशीलाल गुर्जर, विधायक यशपालसिंह सिसौदिया, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मानसिंह माच्छोपुरिया, पीजी कॉलेज के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष नरेश चंदवानी, अपना घर के संस्थापक राव विजयसिंह, वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र अग्रवाल, समाजसेवी डॉ. रविन्द्र पाण्डेय द्वारा किया गया। श्री चाष्टा के सम्मानित होने पर इष्टमित्रों एवं स्नेहीजनों ने बधाई दी है।

पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर कार्यशाला का  आयोजन

मन्दसौर। राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मन्दसौर के भू विज्ञान विभाग के द्वारा पर्यावरण के लिए जीवन शैली विषय पर केंद्रीय जल मंत्रालय के भूजल विभाग के सहयोग से एकदिवसीय कार्यशाला का  आयोजन किया गया। कार्यशाला में  विषय विशेषज्ञों द्वारा मंदसौर जिले के भू जल स्तर तथा भविष्य में आने वाली चुनौतियां के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। विद्यार्थियों को विभाग की कार्यशैली से परिचित करवाया गया और उन्हें विभाग से जुड़कर अपनी समस्याएं हल करने का तथा भविष्य की लिए नई रोजगार अवसर पर चर्चा करने का अवसर दिया।

महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति अध्यक्ष श्री नरेशजी चंदवानी ने अपने उद्बोधन में मंदसौर की जल स्थिति और भविष्य के बारे में चर्चा की गई और उन्होंने विद्यार्थियों को इस विभाग से जुड़कर लाभ लेने की प्रेरणा दी।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- एल-एन- शर्मा ने इस अवसर को स्वर्णिम अवसर बताया जिसका लाभ महाविद्यालय की विद्यार्थी अपना करियर बनाने में कर सकते हैं और भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं।

भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ- वी-पी- तिवारी ने विद्यार्थियों से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ने की अपील की और डॉ- विनीता कुलश्रेष्ठ भू विज्ञान विभाग ने भूजल विभाग की इस पहल  की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

कार्यशाला के अंतर्गत वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री समांथा कुमार महंतो के द्वारा विद्यार्थियों के साथ  परिचर्चा की गई और इस विभाग का महत्व बताया गया। विभाग के अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक श्री कमलेश औझा ने मंदसौर जिले में जल स्रोत की स्थिति का विभाग के द्वारा किया गया विश्लेषण विद्यार्थियों के सामने रखा इसके बाद में विद्यार्थियों के साथ में चर्चा की और एक क्विज का आयोजन किया जिसमें प्रथम फैजान छीपा, द्वितीय भाविका मनवानी व तृतीय स्थान अशरफ और रवीन ने प्राप्त किया जिनको पुरस्कृत किया गया। केंद्रीय जल विभाग के द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में काफी संख्या में विद्यार्थी तथा महाविद्यालय की स्टाफ की सदस्य उपस्थित थे।

==============

योग परीक्षा के समय याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने में मददगार-योगगुरू श्री जैन
रोटरी क्लब ने परीक्षा के पूर्व बच्चों के लिये योग शिक्षा कार्यशाला आयोजित की 

मन्दसौर। रोटरी क्लब मन्दसौर द्वारा एकीकृत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागंज में योग शिक्षा पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के आगामी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन योगगुरू ने बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए योग से संबंधित जानकारी दी। इस दौरान बच्चों को पोस्टिक दूध का वितरण भी किया गया।
श्री जैन ने बच्चों से कहा कि परीक्षा का समय चल रहा है। बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए बच्चों की पढ़ाई की अवधि भी बढ़ा जाती है लेकिन कई बार याद करने के कुछ ही समय बाद चीजों को भूल जाते हैं या फिर बहुत देर तक पढ़ाई में एकाग्रता नहीं बना पाते हैं। ऐसे में अगर नियमित 15-20 मिनट योग का अभ्यास तनाव और चिंता को दूर रखने के साथ एकाग्रता को बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार करने में मदद कर सकते हैं। छात्रों को योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। यह याददाश्त और एकाग्रता बढ़ाने के साथ परीक्षा की अच्छी तैयारी करने में आपकी मदद करेंगे। योग गुरु श्री जैन ने विभिन्न योग की मुद्राएं भी बच्चो को सिखाई व उनके लाभ बताये।
क्लब अध्यक्ष पवन पोरवाल ने बच्चों से कहा कि परीक्षा का तनाव न ले मन को शांत रखे।  परीक्षा में बेहतर परिणाम के लिए समय रहते तनाव को दूर करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए हमें अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देने के साथ ही भरपूर नींद लेना जरूरी है। हमें इस दौरान योगाभ्यास भी जरूर करना चाहिए।
इस अवसर पर रोटरी प्रार्थना का वाचन रितेश भगत ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती सज्जनबाई सिंगार, अध्यापक ओमप्रकाश जोशी, वंदना तारे, ललिता पाटीदार सहित स्टॉफ, छात्र-छात्राएं एवं क्लब सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट चेयरमेन प्रवीण उकावत ने किया एवं आभार अनिल चौधरी ने माना।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}